राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025: केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने दिल्ली स्थित निवास में छत्तीसगढ़ के युवाओं का किया सम्मान
नई दिल्ली- केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने नई दिल्ली में पंथ मार्ग स्थित अपने शासकीय आवास पर राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शामिल होने पहुंचे छत्तीसगढ़ के एक सौ दस युवाओं और प्रतिनिधि मंडल का स्वागत किया। इस दौरान मंत्री साहू ने सभी युवाओं की तिलक आरती कर और पुष्प प्रदान करते हुए अपने गृह में प्रवेश अभिनंदन किया। साथ ही छत्तीसगढ़ का राष्ट्रीय फलक पर प्रतिनिधित्व करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।छत्तीसगढ़ के युवाओं से किया सीधा संवाद
बता दें कि नई दिल्ली में विकसित भारत युवा नेता संवाद (यंग लीडर्स डायलॉग) का आयोजन चल रहा है। यह आयोजन राष्ट्रीय युवा महोत्सव का एक नया रूप है। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के एक सौ दस नौजवान जो पूरे प्रदेश भर से चुनकर यहां पहुंचे हैं, वे सभी विभिन्न कार्यक्षेत्रों के प्रभावी और प्रतिभा के धनी हैं।
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने प्रत्येक युवा से सीधा संवाद किया और उनके विचारों को सुना। साथ ही उनके विचारों का प्रोत्साहन दिया। मंत्री तोखन साहू ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस विकसित भारत के लिए एक नया विजन प्रस्तुत करता है। इन युवाओं के माध्यम से विकसित छत्तीसगढ़ – विकसित भारत का सपना अवश्य साकार होगा।
छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल से इस मुलाकात के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने युवाओं को आशीर्वाद स्वरूप विवेकानंद जी की जीवनी एवं स्मृति चिह्न भेंट किया और उनके परिवारजनों के साथ भोजन किया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के पिता बलदाऊ साहू, धर्मपत्नी लीलावती साहू, सुपुत्री हिमानी साहू और पुत्र निखिल साहू भी उपस्थित रहे।
भव्य स्वागत, सम्मान और रात्रि भोज से युवा गदगद थे। युवाओं के प्रतिनिधि मंडल को लेकर पहुंचे अधिकारियों और युवाओं ने इतनी आत्मीयता से मुलाकात करने और सस्नेह भोजन करवाने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के प्रति आभार जताया।
Jan 12 2025, 12:38