पीवीयूएनएल की सीडी पहल के तहत नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में कंबल वितरित
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची डेस्क : पतरातु में आज, पीवीयूएनएल की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) की पहल के तहत नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय, पतरातू के सभी छात्रों के बीच कंबल वितरित किए गए। यह कार्यक्रम जियाउर रहमान, एचओएचआर, और राजेश डुंगडुंग, डीजीएम की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने पीवीयूएनएल द्वारा समय-समय पर की जाने वाली इस प्रकार की सहायता के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल न केवल छात्रों की जरूरतों को पूरा करती है, बल्कि उन्हें समाज में योगदान देने के लिए प्रेरित भी करती है।
पीवीयूएनएल की यह पहल जरूरतमंद बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने और उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने के प्रति समर्पण को दर्शाती है।












रजरप्पा कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आज 26 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह जी के धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान के लिए विद्यालय ने श्रद्धापूर्वक 'वीर बाल दिवस' के रूप में मनाया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी,प्राचार्य उमेश प्रसाद एवं प्रभारी मिथिलेश कुमार खन्ना के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया।इस अवसर पर चंद्रशेखर चौधरी ने भैया बहनों को संबोधित करते हुए कहा हमे सदैव अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए उसके लिए चाहे हमे अपने प्राणों का ही बलिदान क्यों ना करना पड़े।प्राचार्य उमेश प्रसाद ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वीर बाल दिवस भारतीयता रक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरने के संकल्प का प्रतीक है,ये दिन हमें याद दिलाता है कि शौर्य की पराकाष्ठा के समय कम आयु मायने नहीं रखती।कार्यक्रम में आचार्य बच्चूलाल तिवारी वीर बाल दिवस के महत्व और इतिहास पर प्रकाश डाला।
Jan 11 2025, 16:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.1k