महंत कॉलेज की पूर्व छात्रा पूर्णिमा साहू अब जमशेदपुर से हैं विधायक, कहा – एक जन्मभूमि तो एक कर्मभूमि
रायपुर- राजधानी रायपुर के महंत काॅलेज से पढ़कर निकलने वाले छात्र-छात्राएं आज विभिन्न मुकाम पर हैं. खुशी की बात ये हैं कि यहां से पढ़कर निकली छात्रा बहन पूर्णिमा साहू जमशेदपुर (पूर्वी ) से विधायक निर्वाचित हो चुकी हैं. रायपुर प्रवास के दौरान पूर्णिमा जब महंत काॅलेज पहुंची तो खुशी के भाव उनके चेहरे पर झलक रही थी. पुराने दिनों की याद ताजा कर वो भावुक भी हो गई. काॅलेज परिवार की ओर से सभी पुराने साथियों ने गर्मजोशी के साथ विधायक पूर्णिमा का स्वागत किया।विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर उनकी जन्मभूमि रही है और जमशेदपुर पूर्व झारखंड कर्मभूमि है. इन दोनों स्थानों में चुनौतियों की स्थिति अलग-अलग रही है. उन्होंने कहा कि अनुभव का जीवन में सफलता दिलाने में बहुत बड़ा योगदान रहता है और यह संभव हुआ तब, जब महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय में छात्र जीवन में मिले मंच और अनुभव उपयोग कर पाया. उन्होंने बताया कि मां, बेटी और पत्नी एक योद्धा होती है, जो हर क्षेत्र में चुनौतियों को ईश्वरीय तुल्य प्राप्त शक्ति से सामना करती है. सहनशीलता का उपयोग हर छात्र-छात्राओं को करना चाहिए, तभी आप अच्छे और खराब अनुभव से सीख कर आगे बढ़ पाएंगे.
महाविद्यालय के लिए अभूतपूर्व गौरव का पल : डॉ. देवाशीष
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर देवाशीष मुखर्जी ने सम्मान कार्यक्रम में कहा कि यह महाविद्यालय के लिए एक अभूतपूर्व गौरव का पल है, जब यहां महाविद्यालय की छात्रा पूर्णिमा साहू जमशेदपुर पूर्व से विधायक चुनी गई हैं और सम्मान का अवसर मिल पाया. उन्होंने बताया कि कॉलेज के सीनियर छात्रों का एल्युमिनी संगठन है, जो महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य करता है और जुड़े रहता है.
हम सबके लिए भावुक दिन : प्रदीप साहू
भूतपूर्व छात्र प्रदीप साहू ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए बहुत ही भावुक दिन है कि हमारे साथ पड़ने वाली एक छात्र आज महंत महाविद्यालय से पढ़कर निकलती है और झारखंड के जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से विधायक बन जाती है. जब वह विधायक बनकर हमारे इस महाविद्यालय में पहुंचती है तो हम सभी के लिए यह गर्व और खुशी का पल होता है.
Jan 10 2025, 23:25