छपरा में प्रदेश के 12वें मेडिकल कॉलेज अस्पताल का सीएम नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन, राज्य में MBBS की 120 सीटों की हुई बढ़ोत्तरी
डेस्क : छपरा में प्रदेश का 12वां मेडिकल कॉलेज अस्पताल शुरू हो गया है। बीते बुधवार को प्रगति यात्रा के तहत सारण जिले के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छपरा में 655 करोड़ रुपये की लागत से बने राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का उद्घाटन किया। इस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के उद्घाटन के साथ ही बिहार में एमबीबीएस की 120 सीटें बढ़ गई हैं। प्रदेश में अब एमबीबीएस की 2985 सीटों पर दाखिला होगा। छपरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों के लिए 500 बेड हैं। अब राज्य के सरकारी अस्पतालों में 21039 बेड हो जाएंगे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अस्पताल से छपरा एवं आसपास के लोगों को इलाज में काफी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने सारण जिले में 985 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के उद्घाटन के बाद इसके शैक्षणिक भवन का निरीक्षण कर व्यावहारिक प्रयोगशाला और कौशल प्रयोगशाला आदि का जायजा भी लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि काफी अच्छे ढंग से अस्पताल का निर्माण हुआ है। यहां मेडिकल की पढ़ाई के साथ-साथ मरीजों का इलाज भी किया जायेगा। इससे छपरा एवं आसपास के लोगों को इलाज में काफी सहूलियत मिलेगी।
Jan 09 2025, 09:50