/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने एचएमपी वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ली महत्वपूर्ण बैठक, दिए दिशा निर्देश cg streetbuzz
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने एचएमपी वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ली महत्वपूर्ण बैठक, दिए दिशा निर्देश

रायपुर-   ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस जिसे एचएमपीवी वायरस कहा जा रहा है, इससे निपटने के लिए छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से तैयार है। वायरस को लेकर सतर्कता बरतने और तैयारियों के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज मंत्रालय नवा रायपुर में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

देश के कुछ हिस्सों में इस वायरस के मरीज मिलने के बाद छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग में विशेषज्ञों की टीम सतत रूप से इस वायरस के बारे में निगरानी रख रही है और इसके लक्षणों एवं प्रभाव के बारे में भी अध्ययन कर रही है। श्री जायसवाल ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना महामारी के बाद से ही किसी भी प्रकार के आपात स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि इस वायरस को रोकें और साथ ही इससे लड़ने के लिए आम जनता को भी जागरूक करें। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह वायरस पहले भी रिपोर्ट किया जा चुका है और इससे घबराने की कोई बात नहीं है, लेकिन सावधानी बरतनी जरूरी है । उन्होंने आम जनता से स्वच्छता पर जोर देने की बात कही है।

वायरस से बचने के लिए ये करें

विशेषज्ञों के अनुसार एचएमपीवी वायरस से बचने के लिए भीड़ वाली जगह से दूरी बना कर रखें, सर्दी खांसी बुखार वाले मरीजों के के संपर्क में नहीं आएं, सर्दी खांसी बुखार के लक्षण पर तत्काल स्थानीय अस्पताल में जांच कराएं। ताकि किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। खांसते व छींकते समय मुंह व नाक को रूमाल से ढंके, अपने हाथों को साबुन एवं सेनेटाइजर से साफ करते रहें, यदि बीमार हैं तो घर पर रहें, ज्यादा पानी पीएं एवं पौष्टिक भोजन का सेवन करें।

ये काम न करें

सर्दी, खांसी व बुखार होने पर अथवा सामान्य स्थिति में भी टिशू पेपर का दोबारा इस्तेमाल न करें। बार-बार आंख नाक व मुंह को न छूएं । सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें तथा डाक्टर से सलाह लिए बिना किसी भी दवा का इस्तेमाल न करें।

गौरतलब है कि एचएमपी वायरस खांसने, छींकने से निकलने वाले ड्रापलेट्स, संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने अथवा नजदीकी संपर्क में आने , दूषित सतह पर हाथ लगाने के बाद मुंह, नाक या आंखों को छूने से फैलता है। सर्दी, खांसी , बुखार तथा सर्दियों में सांस लेने में परेशानी इसके सामान्य लक्षण हैं। कुछ गंभीर केसेस में निमोनिया और ब्रोंकाइटिस भी इस बीमारी के लक्षण हैं। देश के कुछ राज्यों में इसके मरीज मिलने की सूचना मिलते ही राज्य के स्वास्थ्य विभाग का अमला अपनी तैयारी में जुट गया है। विशेषज्ञों के अनुसार यह एक सामान्य रेस्पिरेटरी वायरस है जो आम तौर पर सर्दी के दिनों में दिखाई पड़ता है।

भक्तिन माता राजिम के आदर्श सभी समाजों के लिए अनुकरणीय: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

रायपुर-    राजिम शैव और वैष्णव परंपरा का संगम स्थल है। राजिम के इस पवित्र स्थल में ही भगवान श्रीराम ने कुलेश्वर महादेव की स्थापना कर उनकी पूजा-अर्चना की थी। सोन्ढूर, पैरी और महानदी के त्रिवेणी संगम के कारण यह क्षेत्र पूरे देश में प्रसिद्ध है। राजिम नगरी छत्तीसगढ़ का प्रयागराज के रूप में प्रसिद्ध है। यहां से प्रवाहित होने वाली महानदी

पापमोचिनी गंगा कहलाती है। राजिम भक्तिन माता के नाम पर ही राजिम का नाम हुआ है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजिम में साहू समाज द्वारा आयोजित भक्तिन माता राजिम जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए यह बात कही।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि यह हम सबके लिए गौरव की बात है कि हम आज उस भूमि में एकत्रित हुए हैं जहां भगवान श्रीराम ने माता सीता के साथ अपने चरण रखे। माता सीता ने यहां महादेव की पूजा अर्चना की और रेत से ही कुलेश्वर महादेव को स्थापित किया। उन्होंने कहा कि राजिम भक्तिन माता ने जिस त्याग और तपस्या का उदाहरण प्रस्तुत किया, उसकी स्मृति साहू समाज संजोये हुए है। राजिम भक्तिन माता की जयंती से सामाजिक एकजुटता को बढ़ावा मिलता है। साथ ही उनके आदर्शाें पर चलने की प्रेरणा मिलती है। समाज के एकजुट होने से प्रदेश और देश को भी मजबूती मिलती है। उन्होंने इस अवसर पर राजिम में भक्तिन माता की भव्य कांस्य प्रतिमा की स्थापना के लिए 5 करोड़ रूपए की घोषणा की।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि साहू समाज प्रगतिशील समाज है। यह समाज खेती किसानी के साथ-साथ व्यापार, उद्योग जगत में आगे बढ़ रहा है। साहू समाज अपनी विरासत को भी संजोये हुए हैं। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास की नीति लेकर 140 करोड़ भारतीयों को अपना परिवार मानकर उनके हित में 18-18 घंटे काम करने वाले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपके समाज का गौरव हैं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के समय राजिम में भव्य कुंभ कल्प की शुरूआत हुई थी। पूर्ववर्ती सरकार ने इसकी गरिमा कम कर दी थी। हमारी सरकार ने राजिम कुंभ कल्प की गरिमा को पुनर्स्थापित किया है। पिछले साल राजिम कुंभ में देश भर से संत समागम हुआ। हम इस साल भी हम भव्य राजिम कुंभ कल्प का आयोजन करने जा रहे है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में माताओं और बहनों की उपस्थिति है। हमने महतारी वंदन योजना से महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम किया है। अभी हाल ही में इस योजना की ग्यारहवीं किश्त माता-बहनों के खाते में हस्तांतरित की गई है। पहली तारीख को माताओं-बहनों के मोबाइल में इस योजना की राशि जाती है और उनका चेहरा खिल जाता है। इससे उन्हें अपने बजट को व्यवस्थित करने में मदद मिलती है। जब भी मैं इस बारे में उनसे चर्चा करता हूँ वे बहुत खुश हो कर बताती हैं कि इस योजना से उनके जीवन में कितना बदलाव आया। सही मायने में तब लगता है कि हम अटल जी के सुशासन का सपना छत्तीसगढ़ में साकार कर रहे हैं।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि उन्होंने अमेरिका प्रवास के दौरान देखा कि किस तरह विदेशों में भी साहू समाज के बच्चे छत्तीसगढ़ का परचम लहरा रहे हैं। अपनी कर्मठता और संकल्पशक्ति से साहू समाज के लोग देश-दुनिया में समाज का नाम उंचा कर रहे हैं। केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने बताया कि भक्त माता करमा के नाम पर डाक टिकट जारी होना हम सब के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि करमा माता ने अपना जीवन समाज को समर्पित किया, उनके विचारों और आदर्शाे से समाज का विकास हो सके इसलिए जरुरी है कि हम सभी उन विचारों को आत्मसात करें।

मुख्यमंत्री ने की माता राजिम एवं भगवान श्री राजीव लोचन की पूजा-अर्चना

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजिम पहुंचकर भगवान राजीव लोचन मंदिर में भक्तिन माता राजिम एवं भगवान राजीव लोचन की विधि विधान से पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायक मोतीलाल साहू, रोहित साहू, ईश्वर साहू, संदीप साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

पूर्व सीएम बघेल के बयान पर मीडिया सलाहकार पंकज झा ने किया पलटवार, कहा- ‘बड़े दुःख की बात है…’

बड़े ही दुःखी मन से कहना पड़ रहा है कांग्रेस ने एक प्रखर और मुखर पत्रकार का पहले न केवल बहिष्कार किया अपितु फिर कांग्रेस नेता ने उसकी बर्बर और नृशंस हत्या भी की। बड़े ही दुख की बात है कि उसके बाद ऐसे युवा पत्रकार की, जिसकी हत्या पर देश रो रहा था, दुनिया ने निंदा की, लेकिन उनकी अंतिम यात्रा में भी शामिल होने का साहस नहीं जुटा पायी कांग्रेस, जबकि आपके समेत अनेक नेता उस दिन बस्तर में थे। बड़े ही दुख की बात है कि कांग्रेस नेता द्वारा किए बर्बर, नृशंस और निर्दयी हत्या के बाद जश्न भी कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज जी ने मनाया। चंद्रकार जी का पार्थिव शरीर अंतिम यात्रा के लिए उठा भी नहीं था, और उसी बस्तर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष लड्डुओं से तौले जा रहे थे। आतिशबाजियां हो रही थी। गगन गुंजायमान नारे लगाये जा रहे थे।

बड़े ही दुख की बात है कि एक भ्रष्ट और अनपढ़ कांग्रेसी ठेकेदार बस्तर को लूट कर अरबों की जायदाद बना लेता है। कांग्रेस शासन में हेलीकॉप्टर से बारात लाता है। अपने भ्रष्टाचार का रौब गांठने बड़े-बड़े कांग्रेसी नेताओं से गलबहियां करता है। बड़े दुखी मन से कहना पड़ रहा है कि जांच की दिशा भटकाने और अपनी पार्टी के अपराधी को बचाने कूट रचना करने, गलत दस्तावेज जारी करने अर्थात् वर्षों पुरानी किसी अन्य कार्यक्रम की तस्वीर को भाजपा प्रवेश वाली तस्वीर बताने की घृणित कोशिश करते रंगे ‘हाथ’ पकड़ी गयी। बड़े ही दुखी मन से कहना पड़ रहा है कि ऐसे दुर्दांत अपराधी के पीछे अपना ‘हाथ’ रख कर कांग्रेसी झूठ पर झूठ भी गढ़ती रही।

बड़े ही दुखी मन से कहना पड़ रहा है कि रायपुर में प्रेस के मित्रों ने जब श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया, तब भी आरोपी राजनीतिक दल का एक नेता तक वहां नहीं पहुंचा दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि देने। बड़े ही दुखी मन से कहना पड़ रहा है कि सांत्वना राशि आदि के विषय पर भी पूर्व मुख्यमंत्री के नाम वाले प्रोफ़ाइल से घटिया हरकत कराये जा रहे हैं जबकि आर्थिक सहायता और अन्य विषयों की घोषणा पहले ही हो चुकी है प्रेस वार्ता में। बस ‘कितना, कैसे और किसे’ आदि पर विचार किया जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि उत्तर प्रदेश तक जा कर मुआवजे की घटिया राजनीति करना, प्रदेश में हजारों किसानों की हत्या पर मुंह तक नहीं खोलने, लेकिन लखीमपुर जा कर छत्तीसगढ़ का खजाना लुटा देने वाली घोषणा करने जैसा काम भाजपा सरकार नहीं करती है। प्राथमिकता पहले यह थी कि कांग्रेसी हत्यारे को पकड़ा जाय। शेष कार्य भी होना ही है क्योंकि यह साय जी का सुशासन है।

बड़े ही दुःखी मन से कहना पड़ रहा है कि जनता को अभी तक यह जवाब नहीं मिला है कि क्या दिल्ली में अपराधी अपने नेताओं के यहां तो नहीं गया था? प्रश्न यह है कि क्या पिछले माह भर का सीसीटीवी फूटेज सोनिया गांधीजी, प्रियंका गांधी जी, राहुल गांधी जी के यहां का जारी किया जा सकता है? करना चाहिये ताकि षड्यंत्रों की परत खुले।

बड़े ही संतोष की बात है कि अपराधी कांग्रेस नेता सुरेश आज सलाखों के पीछे है और घोषणा अनुसार ही तय समय सीमा में चालान आदि प्रस्तुत करने की कोशिश में एजेंसियां लगी हैं। अत्यधिक संवेदना और पूरी दृढ़ता के साथ सरकार ने जिस तरह कारवाइयां की, उसकी देश भर में प्रशंसा हो रही है। बड़े ही सुख की बात होगी जब कांग्रेस के बावजूद अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जायेगा। बड़े ही सुख की बात होगी जब आगे कभी कोई राजनीतिक गुस्ताख इस तरह मुकेशजी जैसे पत्रकार या रामअवतार जग्गी जैसे किसी नेता-कार्यकर्ता की राजनीतिक हत्या करने का दुःसाहस नहीं कर पाये, ऐसा व्यवस्था की जाएगी।

सीएम साय के मीडिया सलाहकर पंकज झा की एक्स पोस्ट

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कही थी ये बात

गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकॉउंट से पोस्ट जारी कर बीजेपी पर निशाना साधा था। उन्होंने लिखा- कि ‘बड़े दुखी मन से कहना पड़ रहा है कि स्व. मुकेश चंद्राकर की मृत्यु के बाद भी सरकार ने अब तक उनके परिवार के लिए किसी भी प्रकार की सहायता राशि, नौकरी इत्यादि की घोषणा नहीं की है। यह तो गलत बात है। सरकार को संवेदनशील होना चाहिए। न ही जनता को यह जवाब मिला है कि ठेकेदार सुरेश चंद्राकर 15 दिन पहले मुख्यमंत्री निवास आया था या नहीं? क्या पिछले 15 दिन के मुख्यमंत्री निवास के CCTV फुटेज और आगंतुक सूची सार्वजनिक किए जाएँगे या नहीं?, यह सब बिंदु SIT की जाँच में शामिल होने ही चाहिए।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल की एक्स पोस्ट

गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ कैडर के IPS अमित कुमार को राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा

नई दिल्ली-   छत्तीसगढ़ कैडर के 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित कुमार को उनकी विशिष्ट और अनुकरणीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें 7 जनवरी 2025 को नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा प्रदान किया गया. अमित कुमार ने अपने करियर में जिस निष्ठा और समर्पण से काम किया है, वह कानून व्यवस्था और सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने का एक आदर्श उदाहरण है.

अमित कुमार ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में 12 वर्षों तक अपनी सेवाएं दीं, जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक (एसपी), उप महानिरीक्षक (डीआईजी) और संयुक्त निदेशक (पॉलिसी) जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया. सीबीआई में उनके कार्यकाल को नीतिगत सुधारों और एजेंसी की कार्यक्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि के लिए याद किया जाता है.

छत्तीसगढ़ में अमित कुमार ने नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र और दुर्ग-रायपुर जैसे शहरी जिलों में कानून व्यवस्था को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई. उनकी रणनीतिक सोच और नेतृत्व ने न केवल नक्सल गतिविधियों पर लगाम लगाने में मदद की, बल्कि शहरी क्षेत्रों में पुलिसिंग को भी नई दिशा दी.

वर्तमान में अमित कुमार छत्तीसगढ़ पुलिस में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (इंटेलिजेंस) के पद पर कार्यरत हैं. उन्हें जनवरी 2023 में इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पर नियुक्त किया गया था, जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में आई थी.

राष्ट्रपति पुलिस पदक अमित कुमार की अद्वितीय सेवाओं और उनके द्वारा स्थापित उच्च मानकों का प्रमाण है. यह सम्मान उनके जैसे समर्पित अधिकारियों को प्रेरणा प्रदान करता है और देश के कानून-व्यवस्था तंत्र में उनके योगदान को अमर करता है.

बलौदाबाजार-भाटापारा उप जेल से बड़ी संख्या में कैदियों को अन्य जेलों में भेजा गया, उप जेलर ने शिफ्टिंग को लेकर कही ये बात…

बलौदाबाजार-  बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की उप जेल से बड़ी संख्या में कैदियों को राज्य के अन्य जेलों में शिफ्ट किया गया है। इस अचानक हुए शिफ्टिंग से बलौदाबाजार में चर्चा का बाजार गर्म है, खासकर यह कहा जा रहा है कि शिफ्ट किए गए अधिकांश कैदी 10 जून 2024 को बलौदाबाजार के संयुक्त कार्यालय में आगजनी की घटना में शामिल थे।

सूत्रों के अनुसार, जेल से शिफ्ट होने वाले कैदियों की संख्या 21 है, जिन्हें रायपुर, जगदलपुर और दुर्ग की जेलों में भेजा गया है। बताया जा रहा है कि इन कैदियों के बीच जेल में गुटबाजी बढ़ रही थी, जिससे बड़ी घटना होने का खतरा था। लिहाजा सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए इन्हें अन्य जेलों में स्थानांतरित किया गया है। हालांकि, अधिकारीक तौर पर इस शिफ्टिंग के वास्तविक कारण का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन चर्चा है कि जेल में गुटबाजी बढ़ने की वजह से यह कदम उठाया गया है।

यह एक रूटीन प्रक्रिया – उप जेलर

उपजेलर अभिषेक मिश्रा ने इस संबंध में कहा कि यह एक रूटीन प्रक्रिया है, जो सुरक्षा के लिहाज से समय-समय पर की जाती है। उन्होंने बताया कि पहले भी इस तरह की शिफ्टिंग की गई है, और इस बार भी यही प्रक्रिया अपनाई गई है।

जशपुर भाजपा जिलाध्यक्ष भरत सिंह का रायपुर आगमन पर किया गया भव्य स्वागत

रायपुर-   भारतीय जानता पार्टी जशपुर के नए जिलाध्यक्ष भरत सिंह का जिलाध्यक्ष बनने के बाद उनके भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्णा राय, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिन्हा, मुकेश शर्मा के साथ प्रथम राजधानी रायपुर आगमन पर क्षत्रिय समाज के युवाओ ने रायपुर प्रवेश से पूर्व बंजारी माता मंदिर के पास फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया और जय श्रीराम, भारत माता की जय का नारा लगाते हुए जमकर आतिशबाजी की गई।

जिलाध्यक्ष भरत सिंह ने सैकड़ो युवाओ का अभिवादन स्वीकार करते हुए संगठन और शासन के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और माँ बंजारी माता मंदिर में माथा टेक पूजा अर्चना कर जशपुर जिले और प्रदेश के खुशहाली के लिए प्रार्थना किया। उक्त अवसर पर राणा अंकित प्रताप सिंह, बसंत सिंह, जेपी सिंह , वशिष्ठ सिंह ,मनोज सिंह ,उदयभान सिंह , अक्षय सिंह मनीष सिंह ,अन्नू आदित्य सहित युवाओं ने उपस्थित होकर अभिनंदन किया ।

बीजापुर के बाद सुकमा को दहलाने की साजिश: सुरक्षाबलों ने 2 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में IED बरामद

सुकमा-  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में सुरक्षाबलों के ताबड़तोड़ ऐक्शन से बौखलाए नक्सलियों ने सोमवार को बीजापुर में एक शक्तिशाली इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) ब्लास्ट को अंजाम दिया। ब्लास्ट में DRG के 8 जवान और 1 वाहन चालक शहीद हो गए। बीजापुर की तरह सुकमा में भी जवानों को निशाना बनाने के लिए IED प्लांट किया था, लेकिन सुरक्षाबलों ने इसे नाकाम करते हुए 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि इस कार्रवाई को साइबर सेल, नक्सल सेल की टीम, थाना पोलमपल्ली सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। पकड़े गए नक्सलियों ने दोरनापाल-जगरगुंडा मार्ग पर 15-15 किलो के दो IED प्लांट किए थे, जिन्हें बरामद कर लिया गया है। इसके साथ ही भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ भी बरामद किए गए हैं।

सुरक्षाबलों के ताबड़तोड़ ऐक्शन से बौखलाए नक्सली

बता दें कि तीन दिन से जारी अभियान के आखिरी दिन शनिवार 4 जनवरी की रात अबूझमाड़ के जंगल में दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर व कोंडागांव जिले के DRG व STF के जवानों ने मुठभेड़ के दौरान पांच वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया था। इस दौरान रविवार को DRG के जवान सन्नू कारम भी बलिदान हो गए थे। अभियान खत्म होने के बाद सोमवार को वे दूसरे रास्ते से लौट रहे थे। अबूझमाड़ को पार करने के बाद उन्होंने पहले बेदरे नाला को पार किया, फिर वहीं से वाहन में सवार हुए। लगभग 12 किमी तय करने के बाद जैसे ही वाहन बीजापुर जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर अंबेली गांव पार हुआ, नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम के सदस्यों ने IED विस्फोट कर वाहन को उड़ा दिया।

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर उप मुख्यमंत्री साव का बड़ा बयान, कहा- हमारी मंशा एक साथ चुनाव कराने की, अलग-अलग चुनाव में…

रायपुर-  नगरीय निकाय चुनाव एक साथ कराने के मुद्दे पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा एक साथ होगी और हमारी मंशा चुनाव एक साथ कराने की है. अलग-अलग चुनाव करने में 80 दिन लगता है. एक साथ होगा तो 35 दिनों में हो जाएगा. ऐलान एक साथ किया जाएगा, तो कह सकते है कि चुनाव एक साथ हुआ है. 

उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने मीडिया से चर्चा में नगरीय निकाय चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया को लेकर कहा कि नागरिक निकायों के चुनाव का बिगुल बज चुका है. चुनाव की दृष्टि से यह (आरक्षण प्रक्रिया) सरकार की तरफ़ से अंतिम काम था, जो हमने कर दिया है. अब राज्य निर्वाचन चुनाव की तिथि का ऐलान करेंगे.

वहीं 9 तारीख़ को होने वाले भारतीय जनता पार्टी की बैठक को लेकर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में आने वाले चुनाव को लेकर चर्चा होगी. सभी विधायक और संसद मौजूद रहेंगे.

मसीही समाज ने बड़े बोदल मामले में सरपंच को बताया दोषी, 24 घंटे में कार्रवाई नहीं होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी…

जगदलपुर- पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या व बीजापुर ब्लॉस्ट और बड़े बोदल में कफन-दफन विवाद के मुद्दे पर सर्व आदिवासी समाज द्वारा बुलाए गए बंद को लेकर विवाद गहरा गया है. मसीह समाज ने बड़े बोदल वाली घटना में सरपंच को दोषी बताते हुए 24 घंटे के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

मसीही समाज प्रमुख सुदेश जेकब ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बंद को लेकर समाज की ओर से प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मसीह समाज ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर और बीजापुर ब्लास्ट में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की, साथ ही बड़े बोदल में कफन-दफन विवाद के दौरान हुई मारपीट और गर्भवती महिला पर हुए हमले की कड़ी निंदा की.

मसीह समाज के प्रमुख ने आरोप लगाया कि गांव के सरपंच ने गर्भवती महिला के पेट पर लात मारी, जिससे गर्भ में पल रहे बच्चे की मृत्यु हो गई. उन्होंने कहा कि इस घटना के दोषी सरपंच पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

इसके साथ ही सरपंच को आदिवासी समाज का संरक्षण मिलने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसी संरक्षण के तहत ही बंद बुलाया गया है. इसके साथ ही मसीह समाज की ओर से चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे के भीतर दोषी सरपंच पर कार्रवाई या गिरफ्तारी नहीं होती है, तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

दाऊ चिंताराम टिकरिहा पर बनी फिल्म “छत्तीसगढ़ के भीम चिंताराम” और पुस्तक का हुआ विमोचन, मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा-
बलौदाबाजार-   बलौदाबाजार जिले के गौरव दाऊ चिंताराम टिकरिहा पर आधारित फिल्म “छत्तीसगढ़ के भीम चिंताराम” रिलीज हो गई और उनके जीवन से जुड़ी गौरव गाथा पर लिखी पुस्तक का विमोचन भी किया गया.

फिल्म रिलीज और पुस्तक विमोचन के अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि आज के युवाओं को दाऊ चिंताराम टिकरिहा से प्रेरणा लेनी चाहिए. जो ये कहते हैं कि मांस खाने और मदिरा पीने से शरीर बनता है. दाऊ चिंताराम टिकरिहा सात्विक भोजन करते थे समय की पाबंदी रखते थे और दैनिक कसरत करते थे. उनके शरीर का बल ही बता रहा है कि शाकाहारी भोजन में जो ताकत है मांसाहार में नहीं है. वे समाजसुधारक भी थे संस्कृति के रक्षक थे जो लवकुश की जन्मस्थली तुरतुरिया मे माताजी के मंदिर का जीर्णोद्धार कराया साथ ही बच्चों को शिक्षा मिले स्कूल बनवाया गरीब कन्यायों की शादी करवाई. ऐसे विराट व्यक्तित्व के धनी चिंताराम टिकरिहा आज उनके जीवन पर छत्तीसगढ़ के भीम चिंताराम फिल्म बनी है पुस्तक लिखी गई है मैं धन्यवाद देता हूं फिल्म के निर्देशक अंशु धुरंधर और पूरे टिकरिहा परिवार को, जिन्होंने उनके जीवन से जुड़ी कहानियों उपलब्धियों को सामने लाया है. निश्चित ही यह प्रेरणा देगा और बच्चे युवा उनसे प्रेरणा लेकर अपने व्यक्तित्व का निर्माण कर सकेंगे.

कार्यक्रम मे पहुंचे मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों ने छत्तीसगढ़ के भीम चिंताराम टिकरिहा के चित्र मर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलित किया साथ ही उनके व्यक्तित्व से बने चित्रो का लोकार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात पुस्तक का विमोचन व फिल्म का रिमोट दबाकर शुभारंभ किया. आये हुए अतिथियों का फिल्म के निर्देशक अंशु धुरंधर, टिकरिहा परिवार से धनेश टिकरिहा, डॉ दीपक टिकरिहा, दौलतराम टिकरिहा, हेमन्त टिकरिहा भुपेन्द्र टिकरिहा सहित परिवार जनो ने अतिथियों का सम्मान किया.

टिकरिहा परिवार से दाऊ चिंताराम टिकरिहा के पुत्र धनेश टिकरिहा ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि हमें बड़ा गर्व है कि हम दानवीर धर्मवीर छत्तीसगढ़ के भीम चिंताराम टिकरिहा के पुत्र है और उनके वंशज है और उन्होंने जो हमें शिक्षा दिया आज हम उनके बताये मार्ग पर चल रहे हैं आज उनके व्यक्तित्व पर पुस्तक लिखी गई फिल्म बनाया गया यह बडे़ ही सौभाग्य की बात है निश्चित ही इससे समाज के बच्चों युवाओं को प्रेरणा मिलेगी.

फिल्म के निर्देशक अंशु धुरंधर ने कहा कि बचपन से उनके व्यक्तित्व के बारे में उनके कार्यो के बारे में सुनता था तब से उनके जीवन का अध्ययन कर रहा था कि उनके जीवन से प्रेरणा लेकर और भी लोगों को प्रेरित करने पुस्तक का लेखन व निर्माण किया है यह वैदिक राज युटुब चैनल पर देखने को मिलेगा साथ ही पुस्तक भी बहुत जल्द लोगों को पुस्तक दुकानों में मिल जाएगी.

कार्यक्रम में ग्राम बुड़गहन के प्रतिभाशाली बच्चों का अतिथियों ने सम्मानित किया. वहीं टिकरिहा परिवार द्वारा मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों का शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया.

फिल्म और पुस्तक के शुभारंभ अवसर पर दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, भाटापारा के पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कवि मीर अली मीर, वर्मा समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष खोडसराम कश्यप सहित जनप्रतिनिधि व टिकरिहा परिवार और हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन हेमन्त टिकरिहा ने किया और आए हुए अतिथियों को धन्यवाद दिया.