मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) रामगढ़ जिला कमेटी की बैठक भुरकुंडा शाखा कार्यालय हुई।
रामगढ : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) रामगढ़ जिला कमेटी की पहली बैठक भुरकुंडा शाखा कार्यालय में काॅम्रेड देवनाथ महली की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक सर्वप्रथम दिवंगत साथियों के प्रति 1 मिनट का मौन रख आरंभ हुआ। जिसमें शोक प्रस्ताव एवं श्रद्धांजलि अर्पित कर पार्टी के हजारीबाग जिला के पूर्व सदस्य विपिन कुमार सिंहा, कर्नाटक राज्य माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य कामरेड जीसी बैया रेड्डी, भारत के महान अर्थशास्त्री एवं पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर, झारखंड प्रदेश एवं रामगढ़ जिला में ठंड एवं रेल, सड़क एवं खान दुर्घटना में मारे जाने वाले व्यक्तियों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार से उनके परिजनों को हरसंभव सहायता एवं मुआवजे देने कि मांग करती है। बैठक में जिला सचिव आरपी सिंह चंदेल ने लिखित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिस पर सभी उपस्थित जिला कमेटी के सदस्यों ने अपने वक्तव्य देते हुए रिपोर्ट को सर्व सम्मति से पारित किया। माकपा रामगढ़ पांचवा जिला सम्मेलन की संक्षिप्त समीक्षा भी की गई। सचिव ने रामगढ़ जिला से 6 प्रतिनिधियों एवं एक दर्शक को राज्य सम्मेलन में भाग लेने के लिए राज्य कमिटी द्वारा जारी दिशा निर्देश की जानकारी दी गई। झारखंड राज्य सम्मेलन 9 से 11 जनवरी नामकुम में आयोजित होना है। जिसमें रामगढ़ जिला से कॉमरेड आरपी सिंह चंदेल,कॉ• धनेश्वर महतो, कॉ• लोविंद महतो, कॉ• बलभद्र दास, कॉ• देवनाथ महली, वैकल्पिक प्रतिनिधि काॅ• अशोक सिंह एवं काॅ• लालमोहन मुंडा शामिल होंगे। बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि आगामी बैठक अरगडा में कॉम्रेड राजू विश्वकर्मा के आवासीय कार्यालय में किया जाएगा। जिसमें रामगढ़ जिला के लिए नियुक्त राज्य प्रभारी भी उपस्थित रहेंगे। उक्त बैठक में 5 उम्मीदवार सदस्यों के आवेदन को स्वीकृत किए गए। उपरांत सभी सदस्यों ने रोड मार्च कर भुरकुंडा बाजार सड़क पर देश के गृहमंत्री अमित शाह के बाबा साहेब पर अपमानजनक टिप्पणी की भर्त्सना करते हुए ज़ोरदार नारेबाजी करते हुए पुतला जलाया। मार्च में भाग ले रहे साथी झंडा लिए हुए, डॉ भीमराव अंबेडकर जिंदाबाद, बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान , अमित शाह मुर्दाबाद, अमित शाह इस्तीफा दो, मनुवाद मुर्दाबाद आदि नारे लगाए। इस बैठक एवं प्रतिरोध में जिला सचिव कामरेड आरपी सिंह चंदेल, कॉ• देवनाथ महली, कॉ• बलभद्र दास, कॉ• अशोक सिंह आमंत्रित सदस्य कॉ• राजू विश्वकर्मा, कॉ• लालमोहन मुंडा तथा कॉ• जगदीश पासवान, कॉ• अशोक राम चंद्रवंशी उपस्थित रहें।
Jan 07 2025, 19:53