बड़ी खबर : भूंकप के झटकों के साथ बिहार में सुबह की हुई शुरुआत, राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में डोली धरती
डेस्क : बिहार में आज सुबह की शुरुआत भूकंप के झटकों के साथ हुई। राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सुबह 6.37 बजे धरती डोलने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। पटना, गोपालगंज, बेतिया, मुंगेर समेत अन्य जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल और चीन की सीमा पर था। भारत, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और चीन में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, यह झटके लगभग पांच सेकंड तक जारी रहे। भूकंप का केंद्र नेपाल की सीमा के पास था। लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया। वहीं मंगलवार सुबह दिल्ली-एनसीआर और पश्चिम बंगाल में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 मापी गई, और इसका केंद्र नेपाल में स्थित था।
राजधानी पटना में सुबह 6:32 बजे से हल्के झटकों की शुरुआत हुई, जो बाद में तेज हो गए। झटके इतनी तीव्रता के थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। सुबह के समय नींद में सो रहे कई लोग भूकंप के झटकों से जाग गए। घटनास्थल पर फिलहाल किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लोग भयभीत हैं।
रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई, और इसका केंद्र नेपाल के गोकर्णेश्वर क्षेत्र में था। सुबह करीब 6:37 बजे जब लोग अपने दिन की शुरुआत कर रहे थे, तभी अचानक धरती हिलने लगी। झटके तेज थे, जिससे लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। झटकों के कारण लोगों में थोड़ी देर के लिए डर और खौफ का माहौल बन गया। विशेषज्ञों के अनुसार, भूकंप का असर सीमावर्ती क्षेत्रों में भी महसूस किया गया। हालांकि, अभी तक किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।
Jan 07 2025, 09:17