दिवंगत कॉ0 लक्ष्मण बेदिया स्मृति दिवस के अवसर पर भाकपा-माले ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
रामगढ ( सिरका) : भाकपा- माले रामगढ़ प्रखंड के (पुरानी मरार पंचायत) के नेतृत्व में दिवंगत कामरेड लक्ष्मण बेदिया की 3 रा स्मृति दिवस के अवसर पर ग्राम- हेसला के महुआटांड़ में करीब पचासों महिला-पुरुष की भागीदारी में दिवंगत कामरेड लक्ष्मण बेदिया की पत्नी गीता बेदिया ने उनके तस्वीर के पास दीप प्रज्वलित कर पुष्पाजंलि अर्पित की।उसके बाद भाकपा-माले राज्य कमेटी सदस्य कॉ देवकी नंदन बेदिया,कॉ विजेंद्र प्रसाद ने माल्यार्पण किए और उपस्थित विजेंद्र प्रसाद, महादेव राम,छोटन मुंडा,लाल कुमार बेदिया, जगदीश बेदिया,अनवर अंसारी,विजय प्रजापति,रुपलाल बेदिया,भीम प्रजापति, मोदी बेदिया,जोगल बेदिया, छोटेलाल बेदिया,डीजल बेदिया,दिलीप भुइंया, कांता मित्रा, शांति देवी, सरस्वती देवी, अनिता देवी,सुमन देवी,शीला देवी,रेखा देवी,शीला देवी, सोनाली देवी,फुदकी देवी,इन्दू कुमारी, ममता कुमारी, अंजली कुमारी,वीणा कुमारी,राधा कुमारी,पुजा कुमारी अन्य सभी लोगों ने बारी-बारी से पुष्पांजलि अर्पित की।कार्यक्रम का संचालन कर रहे भाकपा माले रामगढ़ जिला कमेटी सह प्रखंड सचिव-सरयू बेदिया द्वारा घोषणा के तत्पश्चात 1 मिनट का सामूहिक श्रद्धांजलि दी गई।उसके बाद सबों ने नारे लगाए ।उक्त श्रद्धांजलि सभा को मुख्य रूप से देवकी नंदन बेदिया ने संबोधित करते हुए कहा कि भाकपा माले द्वारा अभी झारखंड राज्य में "जोहार झारखंड संकल्प अभियान" के तहत भाजपा का भंडाफोड़ करते हुए ध्वस्त करने तक संघर्ष जारी रखो और आमजन, गरीब, मजदूर,किसानों की जन समस्याओं को लेकर गोलबंदी तेज कर दो तथा इस अभियान के दौर में पार्टी सदस्यता भर्ती और नवीकरण, ब्रांच ,लोकल, प्रखंड कमेटी का गठन-पुनर्गठन के कार्यभार को पूरा करने पर जोर दिया गया।
Jan 05 2025, 19:52