दिवंगत कॉ0 लक्ष्मण बेदिया स्मृति दिवस के अवसर पर भाकपा-माले ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
रामगढ ( सिरका) : भाकपा- माले रामगढ़ प्रखंड के (पुरानी मरार पंचायत) के नेतृत्व में दिवंगत कामरेड लक्ष्मण बेदिया की 3 रा स्मृति दिवस के अवसर पर ग्राम- हेसला के महुआटांड़ में करीब पचासों महिला-पुरुष की भागीदारी में दिवंगत कामरेड लक्ष्मण बेदिया की पत्नी गीता बेदिया ने उनके तस्वीर के पास दीप प्रज्वलित कर पुष्पाजंलि अर्पित की।उसके बाद भाकपा-माले राज्य कमेटी सदस्य कॉ देवकी नंदन बेदिया,कॉ विजेंद्र प्रसाद ने माल्यार्पण किए और उपस्थित विजेंद्र प्रसाद, महादेव राम,छोटन मुंडा,लाल कुमार बेदिया, जगदीश बेदिया,अनवर अंसारी,विजय प्रजापति,रुपलाल बेदिया,भीम प्रजापति, मोदी बेदिया,जोगल बेदिया, छोटेलाल बेदिया,डीजल बेदिया,दिलीप भुइंया, कांता मित्रा, शांति देवी, सरस्वती देवी, अनिता देवी,सुमन देवी,शीला देवी,रेखा देवी,शीला देवी, सोनाली देवी,फुदकी देवी,इन्दू कुमारी, ममता कुमारी, अंजली कुमारी,वीणा कुमारी,राधा कुमारी,पुजा कुमारी अन्य सभी लोगों ने बारी-बारी से पुष्पांजलि अर्पित की।कार्यक्रम का संचालन कर रहे भाकपा माले रामगढ़ जिला कमेटी सह प्रखंड सचिव-सरयू बेदिया द्वारा घोषणा के तत्पश्चात 1 मिनट का सामूहिक श्रद्धांजलि दी गई।उसके बाद सबों ने नारे लगाए ।उक्त श्रद्धांजलि सभा को मुख्य रूप से देवकी नंदन बेदिया ने संबोधित करते हुए कहा कि भाकपा माले द्वारा अभी झारखंड राज्य में "जोहार झारखंड संकल्प अभियान" के तहत भाजपा का भंडाफोड़ करते हुए ध्वस्त करने तक संघर्ष जारी रखो और आमजन, गरीब, मजदूर,किसानों की जन समस्याओं को लेकर गोलबंदी तेज कर दो तथा इस अभियान के दौर में पार्टी सदस्यता भर्ती और नवीकरण, ब्रांच ,लोकल, प्रखंड कमेटी का गठन-पुनर्गठन के कार्यभार को पूरा करने पर जोर दिया गया।

रामगढ ( सिरका) : भाकपा- माले रामगढ़ प्रखंड के (पुरानी मरार पंचायत) के नेतृत्व में दिवंगत कामरेड लक्ष्मण बेदिया की 3 रा स्मृति दिवस के अवसर पर ग्राम- हेसला के महुआटांड़ में करीब पचासों महिला-पुरुष की भागीदारी में दिवंगत कामरेड लक्ष्मण बेदिया की पत्नी गीता बेदिया ने उनके तस्वीर के पास दीप प्रज्वलित कर पुष्पाजंलि अर्पित की।उसके बाद भाकपा-माले राज्य कमेटी सदस्य कॉ देवकी नंदन बेदिया,कॉ विजेंद्र प्रसाद ने माल्यार्पण किए और उपस्थित विजेंद्र प्रसाद, महादेव राम,छोटन मुंडा,लाल कुमार बेदिया, जगदीश बेदिया,अनवर अंसारी,विजय प्रजापति,रुपलाल बेदिया,भीम प्रजापति, मोदी बेदिया,जोगल बेदिया, छोटेलाल बेदिया,डीजल बेदिया,दिलीप भुइंया, कांता मित्रा, शांति देवी, सरस्वती देवी, अनिता देवी,सुमन देवी,शीला देवी,रेखा देवी,शीला देवी, सोनाली देवी,फुदकी देवी,इन्दू कुमारी, ममता कुमारी, अंजली कुमारी,वीणा कुमारी,राधा कुमारी,पुजा कुमारी अन्य सभी लोगों ने बारी-बारी से पुष्पांजलि अर्पित की।कार्यक्रम का संचालन कर रहे भाकपा माले रामगढ़ जिला कमेटी सह प्रखंड सचिव-सरयू बेदिया द्वारा घोषणा के तत्पश्चात 1 मिनट का सामूहिक श्रद्धांजलि दी गई।उसके बाद सबों ने नारे लगाए ।उक्त श्रद्धांजलि सभा को मुख्य रूप से देवकी नंदन बेदिया ने संबोधित करते हुए कहा कि भाकपा माले द्वारा अभी झारखंड राज्य में "जोहार झारखंड संकल्प अभियान" के तहत भाजपा का भंडाफोड़ करते हुए ध्वस्त करने तक संघर्ष जारी रखो और आमजन, गरीब, मजदूर,किसानों की जन समस्याओं को लेकर गोलबंदी तेज कर दो तथा इस अभियान के दौर में पार्टी सदस्यता भर्ती और नवीकरण, ब्रांच ,लोकल, प्रखंड कमेटी का गठन-पुनर्गठन के कार्यभार को पूरा करने पर जोर दिया गया।





रामगढ़: रामगढ़ जिले में अवैध खनन, खनिजों के परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार द्वारा अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में कुज्जू ओपी अंतर्गत ग्राम बोंगाबार के पास दो ट्रैक्टर बालू लोड कर ले जाते हुए पाया गया गश्ती दल द्वारा दोनों ट्रैक्टर चालको से जांच के क्रम में बालू संबंधित कागजात की मांग करने पर कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। दोनों ट्रैक्टरों में अवैध बालू परिवहन किया जा रहा था जो महिंद्रा 415DI लाल रंग ट्रैक्टर जिसका निबंधन संख्या JH18H1671 इंजन नंबर RJF4YBA4003 वहीं दूसरी वाहन संख्या पावर ट्रैक 434 ब्लू रंग का ट्रैक्टर इंजन नंबर E3187429,चेचिस नंबर B3169037 एवं बासल थाना क्षेत्र में संध्या गस्ती के क्रम में जयनगर पतरातु की ओर से अवैध बालू लोड लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर जिसका चेचिस नंबर MBNABAEAPKRJ 00129 इंजन नंबर RKJ 2DBN 0309 पर अवैध बालू खनिज लोड पाया गया। उक्त तीनों ट्रैक्टरों में जांच पड़ताल किया गया परंतु बालू का परिवहन चालान कागजात नहीं पाया गया। जिसके उपरांत वाहन मालिक, चालक एवं अन्य संलिप्त लोगों के विरूद्ध सरकारी संपत्ति की चोरी, खनन राजस्व की छति, माननीय राष्ट्रीय हरित न्यायधिकरण के आदेश का उल्लंघन तथा खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 के धारा 4/21, झारखंड लघु खनिज नियमावली 2004 यथा संशोधित के नियम 4/54 एवं The Jharkhand Minerals (Prevention of Illegal Mining Transportation and Storage) Rule 2017 के नियम 9/13 के तहत जिला खान निरीक्षक रामगढ़ द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी।
रामगढ़। प्रेस क्लब रामगढ़ के तत्वावधान में क्लब परिसर में आयरिश अस्पताल और ऑर्किड मेडिकल सेंटर के द्वारा शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अजय कुमार शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत क्लब के अध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार बीरू एवं सचिव धनेश्वर प्रसाद के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया। साथ ही उपाध्यक्ष प्रदीप राज बबलू, सह सचिव ब्यास शर्मा, कोषाध्यक्ष दुर्वेज आलम, कार्यकारणी सदस्य रितेश कश्यप, दीपक कुमार, सौरभ नारायण सिंह आदि के द्वारा आयरिश अस्पताल और ऑर्किड मेडिकल सेंटर के चिकित्सकों और कर्मियों का स्वागत किया गया। जिसके बाद मुख्य अतिथि और क्लब के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रेस क्लब का कार्य सराहनीय, नई उचाई को छुए क्लब मौके पर मुख्य अतिथि अजय कुमार ने कहा कि प्रेस क्लब रामगढ़ के द्वारा इस शिविर का आयोजन कर सराहनीय कार्य किया है। इसके लिए उन्होंने सभी पत्रकारों को शुभकामनाएं दी और भविष्य में इसी तरह के आयोजन के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस प्रकार लोकतंत्र के तीन स्तंभ अपने अपने कार्य कर रहे हैं, उसी प्रकार चौथा स्तंभ जिसे पत्रकार कहा जाता है उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होती है। एसपी ने कराया आंख जांच इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने शिविर में शामिल होकर। ख़ुद आँख जांच कराया। जिसके बाद क्लब के पदाधिकारियों से पत्रकारों के बेहतरी पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। उन्होंने कहा कि पत्रकार निर्भीक होकर पत्रकारिता करे, जनहित के मुद्दों को पटल पर निष्पक्षता से रखें । पुलिस आपकी सुरक्षा को लेकर हमेशा तैयार है। इन्होंने किया शिविर को सफल कार्यक्रम को सफल बनाने में आंख जांच के लिए इरिस हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ रोशन कुमार मार्केटिंग मैनेजर गौतम रवानी एवं ऑर्किड हॉस्पिटल से डॉक्टर मारुति नंदन और सिस्टर स्वाति और साथी ने अहम योगदान दिया। शिविर के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वाले उनके टीम लीडर एमडी काशिफ अख्तर की भी भूमिका अहम रही।
रामगढ : भारतमाला प्रोजेक्ट अंतर्गत निर्माणाधीन एक्सप्रेवे का निरिक्षण करने गोला पहुंचे सांसद।सांसद महलीडीह पहुँच कर वहां उन्होंने महलीडीह सहित सोसो, जांगी और हिसिमदाग के स्थानीय लोगों से मिल कर, ग्रामीणों और एनएचएआई के अधिकारियों साथ बैठक कर वार्ता की और समस्याओं को सुना। फिर अलगडीहा पहुँच कर स्थानीय लोगो से मिलकर उनकी समस्या सुनी। भारत मला प्रोजेक्ट अंतर्गत जो एक्सप्रेवे निर्माणाधीन है उस पर सोसो, महलीडीह,जांगी और हिसिमदाग के स्थानीय लोगो की मांग है कि इस सडक पर हमारे लिए सर्विस रोड दिया जाए। वहीं अलगडीहा के ग्रामीणों का मांग है कि उनके आने जाने के लिए जो अंडर पास दिया जा रहा है उसकी चौडाई 2 फ़ीट तक बधाई जाए। ग्रामीणों का ये भी कहना है कि हमलोगों का खेती बारी करने योग्य जमीन तक पहुँचने का रास्ता रांची धनबाद एक्सप्रेसवे में बंद कर दिया जा रहा है। जिससे हम किसान वर्ग के लोग काफ़ी परेशान है। जिस पर सांसद के निर्देश पर बीते कुछ दिनों पहले रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने महलीडीह पहुँच कर ग्रामीणों के साथ वार्ता की थी। सांसद ने कहा कि ग्रामीणों कि इस समस्या पर जो न्यायोचित संभव होगा, हमारा प्रयास रहेगा कि किसानो की इस समस्या का समाधान किया जाए। सांसद ने ग्रामीणों की माँग पर एनएचआई के परियोजना निदेशक और निर्माण कंपनी के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया की ग्रामीणों की माँग का प्रस्ताव बनाकर जल्द मुख्यालय भेजे ।जिसे वो स्वयं एनएचआई के चेयरमैन से बात करेंगे । मौके पर प्रीतम झा, अंकित सिंह, बिक्की कुमार, विनीत यादव, टेकलाल महतो, कृष्ण कुमार शर्मा, लखी करमाली, निरंजन महतो, अंदु महतो, सुरेंद्र महतो, प्रयाग महतो, राम किष्टो मुंडा, महेंद्र महतो, ललन कुशवाहा, अहसानुल हक़, अकबर अंसारी, अम्मानुल्लाह, जीतलाल मुंडा, महावीर महतो आदि उपस्थित थे।
Jan 05 2025, 19:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
14.3k