पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में सीमांचल का 50 हजार का इनामी यह कुख्यात ढेर
डेस्क : बिहार के सीमांचल में 25 साल से दहशत का पर्याय कुख्यात डकैत सुशील मोची पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया। पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में डकैत सरगना को पांच गोलियां लगीं। मुठभेड़ में मारे गए डकैत पर सीमांचल के पूर्णिया, कटिहार एवं किशनगंज में कुल 26 मुकदमे दर्ज थे। इनमें अधिकांश मुकदमे डकैती के थे।
किशनगंज पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था, जबकि पूर्णिया पुलिस ने एक लाख रुपए के इनाम का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा था। मुठभेड़ के दौरान पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए और दो जवानों को भी हल्की चोटें आई हैं। कार्रवाई का नेतृत्व खुद पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय के शर्मा कर रहे थे।
पुलिस कार्यालय में एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस को भनक लगी थी कि बायसी के ताराबाड़ी एवं कनकई नदी के किनारे कुख्यात डकैत सुशील मोची गैंग के साथ इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने पहुंचा है। सूचना पर एसटीएफ, बायसी एवं डगरूआ थाना की पुलिस ने नाकाबंदी कर दी। पुलिस की गाड़ी देखते ही डकैतों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने बार-बार सरेंडर करने को कहा। अंतत: पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी।
Jan 05 2025, 13:32