सदर अस्पताल रामगढ़ में डायलिसिस सेन्टर का हुआ शुभारंभ'।
![]()
रामगढ़: सदर अस्पताल रामगढ़ में डायलिसिस सेन्टर का उद्घाटन सह शुभारंभ सांसद हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र मनीष जयसवाल, विधायक रामगढ़ ममता देवी, 20 श्रुत्री अध्यक्ष दिनेश मुण्डा, जिला परिषद अध्यक्ष सुधा चौधरी, उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, सिविल सर्जन डॉ० महालक्ष्मी प्रसाद एवं उपाधीक्षक डॉ० ठाकुर मृत्युंजय कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से सदर अस्पताल रामगढ़ के परिसर में किया गया। सांसद मनीष जयसवाल ने कहा कि डायलिसिस एक ऐसा प्रक्रिया है कि इसे सप्ताह में 2-3 बार किया जाता है जिसमें काफी खर्च होता है और ये खर्च गरीबो के लिए वहन कर पाना संभव नहीं है। सदर अस्पताल रामगढ़ में डायलिसिस सेवा की शुरूआत एक अच्छी पहल है जो हर गरीब के लिए संभव हो पायेगा। विधायक रामगढ़ विधानसभा ममता देवी ने कहा कि नव वर्ष के आगमन के साथ ही रामगढ़ जिला-वासियो को यह सौगात मिला। उन्होने कहा कि इसके वेहतर संचालन के लिए प्रशिक्षित चिकित्सक एवं तकनिशियन तथा अन्य सहयोगी मानवबल भी रखा जाना चाहिए साथ ही उन्होने सबसे सहयोग की भी अपील की। सिविल सर्जन रामगढ़ के द्वारा बताया गया कि हर वर्ग के लोगों को यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि डायलिसिस सेवा 24X7 चलाई जायेगी परन्तु अभी ये सिर्फ दिन में चलाया जायेगा। उप विकास आयुक्त ने कहा कि डायलिसिस सेवा के सूचारू रूप से संचालन के लिए जिला प्रशासन भी हर संभव सहयोग करेगा ताकि जिले कि आम जनता का यह सेवा असानी से उपलब्ध हो सके। सदर अस्पताल रामगढ़ में संचालित होने वाले इस डायलिसिस सेन्टर में बीपीएल एवं आयुष्मान में मरीजों को निःशुल्क उपचार किया जायेगा तथा अन्य मरीजों को सरकारी दर पर डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध रहेगी। किसी भी स्वस्थ शरीर में किडनी का काम होता है रक्त को साफ करना और शरीर में अतिरिक्त पानी को पेशाब के रूप में शरीर से बाहर निकालना किडनी शरीर में कुछ ऐसे भी पदार्थ बनाती है जो हमारे शरीर के सुचारू रूप से काम करने के लिए बहुत जरूरी होते है पर अगर किसी कारण किडनी अपना काम ठीक से नहीं कर पाती है तो डायलिसिस के माध्यम से वही काम किया जाता है। अगर किसी बीमारी के वजह से किडनी का फंक्शन मात्र 10 से 15 प्रतिशत ही रह गया है या किडनी कमजोर पड गई है तो ऐसे में किडनी शरीर से वेस्ट प्रोडक्ट जैसे कि यूरिया और अतिरिक्त पानी निकाल नहीं पाती है जिससे उल्टी होना, पूरे शरीर में सूजन होना और थकाना होना, जैसे दिखने लगते है जब किडनी इस तरह के कमजोर पड जाती है तब डायलिसिस कि जरूरत पडती है। कार्यक्रम के दौरान 20 श्रुत्री अध्यक्ष दिनेश मुण्डा, जिला परिषद अध्यक्ष सुधा चौधरी, डॉ० स्वराज , डॉ० अजय चौधरी , डॉ० तुलिका रानी . डॉ० उदय श्रीवास्तव , विजय कुमार भोला शंकर गुप्ता , सुनील कुमार मधुकर, चन्द्रशेखर महतो एवं अन्य स्वाथ्य कर्मी, भी उपस्थित थे।![]()






रामगढ : भारतमाला प्रोजेक्ट अंतर्गत निर्माणाधीन एक्सप्रेवे का निरिक्षण करने गोला पहुंचे सांसद।सांसद महलीडीह पहुँच कर वहां उन्होंने महलीडीह सहित सोसो, जांगी और हिसिमदाग के स्थानीय लोगों से मिल कर, ग्रामीणों और एनएचएआई के अधिकारियों साथ बैठक कर वार्ता की और समस्याओं को सुना। फिर अलगडीहा पहुँच कर स्थानीय लोगो से मिलकर उनकी समस्या सुनी। भारत मला प्रोजेक्ट अंतर्गत जो एक्सप्रेवे निर्माणाधीन है उस पर सोसो, महलीडीह,जांगी और हिसिमदाग के स्थानीय लोगो की मांग है कि इस सडक पर हमारे लिए सर्विस रोड दिया जाए। वहीं अलगडीहा के ग्रामीणों का मांग है कि उनके आने जाने के लिए जो अंडर पास दिया जा रहा है उसकी चौडाई 2 फ़ीट तक बधाई जाए। ग्रामीणों का ये भी कहना है कि हमलोगों का खेती बारी करने योग्य जमीन तक पहुँचने का रास्ता रांची धनबाद एक्सप्रेसवे में बंद कर दिया जा रहा है। जिससे हम किसान वर्ग के लोग काफ़ी परेशान है। जिस पर सांसद के निर्देश पर बीते कुछ दिनों पहले रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने महलीडीह पहुँच कर ग्रामीणों के साथ वार्ता की थी। सांसद ने कहा कि ग्रामीणों कि इस समस्या पर जो न्यायोचित संभव होगा, हमारा प्रयास रहेगा कि किसानो की इस समस्या का समाधान किया जाए। सांसद ने ग्रामीणों की माँग पर एनएचआई के परियोजना निदेशक और निर्माण कंपनी के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया की ग्रामीणों की माँग का प्रस्ताव बनाकर जल्द मुख्यालय भेजे ।जिसे वो स्वयं एनएचआई के चेयरमैन से बात करेंगे । मौके पर प्रीतम झा, अंकित सिंह, बिक्की कुमार, विनीत यादव, टेकलाल महतो, कृष्ण कुमार शर्मा, लखी करमाली, निरंजन महतो, अंदु महतो, सुरेंद्र महतो, प्रयाग महतो, राम किष्टो मुंडा, महेंद्र महतो, ललन कुशवाहा, अहसानुल हक़, अकबर अंसारी, अम्मानुल्लाह, जीतलाल मुंडा, महावीर महतो आदि उपस्थित थे।
रामगढ (गिद्दी) ।डाड़ी प्रखंड के हुवाग पंचायत के दर्रिया में प्रीमियर लीग डीपीएल D.P.L द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का उद्घाटन में मुख्य अतिथि आदरणीय पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने फीता काट कर शुभारंभ किया। पूर्व विधायक जयप्रकाश भाई पटेल जी ने कहा कि मांडू विधानसभा क्षेत्र के सभी जगहों पर इस तरह का खेल होने से खिलाड़ियों का प्रतीभा निखरता है और शरीर स्वस्थ रहता है। मैं हमेशा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करता हूं।और मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य के साथ साथ खेल में भी सहयोग करते हैं और आगे भी सहयोग करते रहेंगे। इस मौके पर हसनैन अंसारी, जयकुमार महतो, मंगलदेव महतो, संतोष रजक एवं काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
Jan 04 2025, 19:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.5k