/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png StreetBuzz जहानाबाद: एनएच-83 पर ट्रक ने खड़े टेम्पो को मारी ठोकर, एक यात्री घायल Barunkumar
जहानाबाद: एनएच-83 पर ट्रक ने खड़े टेम्पो को मारी ठोकर, एक यात्री घायल


जहानाबाद जिले के एनएच-83 पर सेरथुआ के पास साइड में खड़े टेम्पो को तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में टेम्पो पलट गया, जिससे उसमें सवार एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल व्यक्ति की पहचान जहानाबाद अरवल मोड़ निवासी संतोष कुमार के रूप में हुई है। संतोष ने बताया कि वह टेहटा से जहानाबाद जा रहे थे और टेम्पो सवारी के लिए सेरथुआ के पास सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक ने पीछे से टेम्पो में ठोकर मार दी और फरार हो गया।

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से संतोष कुमार को एक अन्य टेम्पो से सदर अस्पताल जहानाबाद पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि घायल का इलाज जारी है और उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है, और फरार ट्रक की तलाश जारी है। इस हादसे ने सड़क पर सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जहानाबाद: जन्मदिन के अवसर पर 100 से अधिक कंबल वितरित, असहायों को मिली राहत
जहानाबाद के जन औषधि केंद्र संचालक चंदन कुमार ने अपनी माता जी के जन्मदिन को एक खास तरीके से मनाने का निर्णय लिया। इस अवसर पर चंदन कुमार और उनके परिवार ने असहाय और जरूरतमंद लोगों के बीच 100 से अधिक कंबल वितरित किए। चंदन कुमार ने बताया कि इस बार उनके माता जी ने सुझाव दिया कि जन्मदिन केवल घर में नहीं मनाया जाए, बल्कि इसे समाज की भलाई के लिए समर्पित किया जाए। परिवार ने मिलकर यह तय किया कि ठंड के मौसम में गरीब और असहाय लोगों को कंबल वितरित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में युवा नेता ऋतुराज कुमार ने भी हिस्सा लिया। चंदन कुमार ने ऋतुराज का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। ऋतुराज ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सक्षम व्यक्तियों को ऐसे सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा, “यह कार्य समाज में मानवता की मिसाल है, और हर व्यक्ति को जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।” कंबल वितरण कार्यक्रम में चंदन कुमार के माता-पिता ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। परिवार के सदस्यों ने खुद जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। चंदन कुमार ने कहा, “यह सिर्फ एक शुरुआत है। हर साल जन्मदिन के मौके पर हम इसी तरह समाज के लिए कुछ सकारात्मक करने की कोशिश करेंगे।” कंबल वितरण कार्यक्रम से न केवल गरीबों को राहत मिली, बल्कि यह समाज के लिए एक प्रेरणादायक संदेश भी बन गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने परिवार की इस पहल की सराहना की और इसे दूसरों के लिए उदाहरण बताया।
जहानाबाद: नववर्ष पर शब्दाक्षर महिला प्रकोष्ठ ने किया भव्य स्वागत समारोह का आयोजन
जहानाबाद में शब्दाक्षर जिला समिति, महिला प्रकोष्ठ द्वारा नववर्ष स्वागत समारोह का आयोजन भव्य तरीके से किया गया। यह कार्यक्रम झड़ी साव लेन स्थित सावित्री सदन में 1 जनवरी 2025 को देर शाम तक आयोजित हुआ। समारोह में जिले की साहित्यिक, सांस्कृतिक, और सामाजिक गतिविधियों के विकास को लेकर विशेष चर्चा की गई।कार्यक्रम की शुरुआत समिति की जिलाध्यक्ष सावित्री सुमन ने गीता के प्रथम अध्याय का पाठ और दस मिनट के ध्यान से की। भारतीय परंपराओं को उजागर करते हुए उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को उत्तम कर्म करना चाहिए ताकि वह खुद, समाज, और राष्ट्र के लिए मिसाल बन सके। उन्होंने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सुख, शांति, और समृद्धि की कामना की।महिलाओं का उत्साहपूर्ण योगदान इस अवसर पर सामूहिक सहभोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी महिलाओं ने अपने-अपने घर से बनाए स्वादिष्ट व्यंजनों को साझा किया। सहभोज में सभी ने मिलकर भोजन का आनंद लिया और एकजुटता का संदेश दिया।कार्यक्रम में शहर की कई प्रमुख महिलाएं शामिल रहीं, जिनमें ममता गुप्ता, रेशमी केशरी, सुनीता देवी, कीर्ति कुमारी, गुड़िया कुमारी, मोनी देवी, प्रियंका देवी, जूही गुप्ता, नेहा वर्मा, संध्या केशरी, निभा केशरी, कुसुम, किरण, डॉली, अर्चना, खुशी आदि प्रमुख थीं। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रविप्रताप सिंह और प्रदेशाध्यक्ष प्रो. मनोज कुमार मिश्र "पद्मनाभ" ने शब्दाक्षर जहानाबाद इकाई की प्रशंसा की और बधाई संदेश प्रेषित किया। समारोह के अंत में संचालिका ममता गुप्ता ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में एकता, सृजनशीलता, और सकारात्मकता को बढ़ावा देते हैं। यह आयोजन साहित्य और समाज के क्षेत्र में शब्दाक्षर महिला प्रकोष्ठ के बढ़ते कदमों का प्रतीक बना और नववर्ष पर एक नई ऊर्जा का संचार किया।
सांसद के जन्मदिन पर राष्ट्रपति , उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने पत्र लिखकर दी बधाई दिनभर लगा रहा बधाईयों का तांता
जहानाबाद के सांसद डॉक्टर सुरेंद्र यादव के जन्मदिन को लेकर कार्यकर्ताओं में बधाई देने का तांता लगा हुआ है। पार्टी के प्रवक्ता डॉक्टर शशी रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बधाई देते हुए कहा कि सांसद जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं। जहां भी जनता की समस्या नजर आती है वे तुरंत मुखर हो जाते हैं। ऐसे में जहानाबाद संसदीय क्षेत्र की तमाम जनता आज उनके जन्मदिन पर बधाई दे रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री द्वारा भी सांसद के जन्मदिन पर बधाई दी गई है। पप्पू यादव ने कहा कि जहानाबाद के सांसद को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री द्वारा जन्मदिन की बधाई दिए जाने से इस संसदीय क्षेत्र की जनता अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि यहां के लोग अपने सांसद को नहीं चुने हैं बल्कि एक ऐसे सेवक का चयन किए हैं जो किसी भी समय उनके सुख-दुख में खड़ा रह सकता है। प्रवक्ता ने कहा कि हम लोगों की भगवान से यह प्रार्थना है कि डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव का स्वास्थ्य हमेशा बेहतर रहे। उनके कुशल जीवन की कामना उनके जन्मदिन पर संसदीय क्षेत्र की तमाम जनता कर रही है। बधाई देने वालों में जनमुक्ति ने जिलाध्यक्ष हरिलाल यादव ,जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर, महिला राजद की जिलाध्यक्ष सुमन सिद्धार्थ,युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रविकांत प्रधान महासचिव परमहंस राय, अधिवक्ता मुकेश गौतम छोटू यादव ,सतीश यादव धर्मपाल यादव, बैकुंठ यादव, पप्पू मल्लिक वकील यादव समेत अन्य लोग शामिल हैं।
जहानाबाद: नए साल के मौके पर बॉम्बे बाजार ने ठंड में बांटी राहत
जहानाबाद के अलवर मोड़ स्थित बॉम्बे बाजार ने नए साल का स्वागत एक अनूठी पहल के साथ किया। ठंड के इस मौसम में बाजार ने अपने ग्राहकों और स्थानीय लोगों के लिए निशुल्क चाय और कॉफी का स्टॉल लगाया। यह पहल ठंड से जूझ रहे लोगों के लिए राहत का माध्यम बनी और इसका सभी ने दिल से स्वागत किया।

समाजसेवा में बॉम्बे बाजार का योगदान
बॉम्बे बाजार समय-समय पर अपने सामाजिक कार्यों के लिए जाना जाता है। कुछ दिन पहले ही बाजार ने विद्या आश्रम में कंबल वितरण का आयोजन किया था, जहां जरूरतमंदों को ठंड से बचने के लिए कंबल दिए गए।

बाजार के मैनेजर मोहम्मद रिजवान ने कहा, "हमारा उद्देश्य केवल व्यापार तक सीमित नहीं है। हम अपने ग्राहकों और समुदाय के लिए हमेशा कुछ नया और सार्थक करने की कोशिश करते हैं। समाज की भलाई के लिए छोटे-छोटे कदम उठाना हमारी प्राथमिकता है।" बॉम्बे बाजार की इस पहल ने स्थानीय लोगों का दिल जीत लिया। सभी ने बाजार के प्रयासों की प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि यह बाजार आगे भी समाजसेवा में अपनी भूमिका निभाता रहेगा। नए साल पर इस प्रकार की पहल न केवल राहत प्रदान करती है, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी देती है।

जहानाबाद: आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय ऊंटा का औचक निरीक्षण, छात्रों की अनुपस्थिति पर जताई चिंता
जहानाबाद की मुख्य पार्षद रूपा देवी और शिक्षा समिति सदस्य सह वार्ड पार्षद संजय कुमार ने आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय ऊंटा का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य विद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक स्थिति का आकलन करना था। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया गया, जिसमें कई छात्रों की अनुपस्थिति दर्ज की गई। इस पर मुख्य पार्षद ने गहरी चिंता व्यक्त की और विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया कि छात्रों की अनुपस्थिति की जांच कर इसके समाधान के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में विषयवार शिक्षकों की कमी को लेकर भी गंभीरता से चर्चा की गई। मुख्य पार्षद ने शिक्षा विभाग को पत्राचार कर आवश्यक शिक्षकों की नियुक्ति शीघ्र सुनिश्चित करने का सुझाव दिया। मुख्य पार्षद रूपा देवी ने कहा, "बच्चों की शिक्षा में किसी भी प्रकार की बाधा स्वीकार्य नहीं है। छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।" मुख्य पार्षद ने विद्यालय प्रबंधन को छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस और प्रभावी प्रयास करने का निर्देश दिया। इस निरीक्षण से यह स्पष्ट होता है कि प्रशासन शिक्षा व्यवस्था में सुधार और बच्चों के भविष्य को लेकर गंभीर है। बच्चों की अनुपस्थिति और शिक्षकों की कमी जैसे मुद्दों पर तत्काल ध्यान दिए जाने से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद है। जिले में शिक्षा के स्तर को सुधारने की दिशा में यह कदम काफी महत्वपूर्ण है।
रामकृष्ण परमहंस विद्यालय में साइंस एग्जीबिशन का भव्य आयोजन, छात्रों की अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन
जहानाबाद रामकृष्ण परमहंस विद्यालय में आयोजित साइंस एग्जीबिशन में छात्र-छात्राओं की अद्भुत प्रतिभा देखने को मिली। कार्यक्रम का उद्घाटन विधान पार्षद जीवन कुमार, एसडीपीओ राजीव रंजन सिंह, और एसडीओ जहानाबाद ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन चंद्रभूषण कुमार उर्फ भोला बाबू ने अतिथियों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
बच्चों ने एक से बढ़कर एक अनोखे और कार्यशील मॉडल प्रस्तुत किए, जिनमें नवीकरणीय ऊर्जा मॉडल जैसे सौर ओवन, पवन टर्बाइन, जलविद्युत जनरेटर, टिकाऊ ऊर्जा टाउन सिटी, और सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट शामिल थे। इन मॉडलों ने न केवल दर्शकों को प्रभावित किया, बल्कि अतिथियों ने भी बच्चों की प्रतिभा की सराहना की। "रामकृष्ण परमहंस विद्यालय के बच्चों में अद्भुत प्रतिभा है। इतनी कम उम्र में इस तरह के मॉडल बनाना बच्चों की लगन और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दर्शाता है।" एसडीपीओ राजीव रंजन सिंह और एसडीओ जहानाबाद ने भी बच्चों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभा को निखारने में अहम भूमिका निभाते हैं। विद्यालय के चेयरमैन चंद्रभूषण शर्मा उर्फ भोला बाबू ने कहा, "बच्चों की मेहनत और प्रतिभा देखकर गर्व महसूस होता है। उनकी उपलब्धियां न केवल विद्यालय बल्कि उनके अभिभावकों और शिक्षकों के लिए भी गौरव का विषय हैं।"कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों और अभिभावकों ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की। सभी ने माना कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास और रचनात्मकता का विकास होता है। यह साइंस एग्जीबिशन बच्चों की प्रतिभा और विद्यालय के समर्पण का प्रमाण था। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग बच्चों की उपलब्धियों से उत्साहित और गौरवान्वित नजर आए।
जहानाबाद: रेडक्रॉस सोसायटी ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण
जहानाबाद के रेडक्रॉस भवन, पश्चिम गांधी मैदान स्थित सभाकक्ष में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, जहानाबाद द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी-सह-वाइस प्रेसिडेंट, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, जहानाबाद राजीव रंजन सिन्हा ने मुख्य अतिथि के रूप में सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किए। कार्यक्रम की शुरुआत में रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन डॉ. सत्येंद्र कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और उनके प्रति आभार प्रकट किया। चेयरमैन ने सोसायटी की हालिया गतिविधियों से मुख्य अतिथि को अवगत कराया। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने रेडक्रॉस सोसायटी के सेवा कार्यों की सराहना की और कहा, रेडक्रॉस सोसायटी जरूरतमंदों की सेवा में जिस तत्परता और संवेदनशीलता से कार्य कर रही है, वह प्रशंसनीय है। ठंड के इस मौसम में कंबल वितरण का आयोजन न केवल समयोचित है, बल्कि यह सोसायटी के मानवीय प्रयासों को दर्शाता है। मुझे पूरा विश्वास है कि भविष्य में भी सोसायटी इसी समर्पण के साथ कार्य करती रहेगी।"कार्यक्रम का प्रबंधन सोसायटी के सचिव राजकिशोर प्रसाद ने किया। इस अवसर पर सोसायटी के वाइस-चेयरमैन इबरार अहमद, कोषाध्यक्ष अश्विनी कुमार, प्रबंध समिति सदस्य रजनीश कुमार विक्कू, आजीवन सदस्य जीतेश कुमार, और दिल्ली विश्वविद्यालय के परास्नातक छात्र सत्यप्रकाश समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।कंबल प्राप्त करने के बाद जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। वाइस-चेयरमैन इबरार अहमद ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी हमेशा समाज के लिए समर्पित रही है और भविष्य में भी इसी तरह सेवा कार्य करती रहेगी। रेडक्रॉस सोसायटी के इस मानवीय प्रयास की सभी उपस्थित लोगों ने सराहना की और संस्था के प्रति आभार प्रकट किया।
नदी किनारे बायो मेडिकल कचरा फेंकने वाले अस्पताल एवं पैथोलैब के विरुद्ध की जाएगी कार्रवाई
जहानाबाद राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) अंतर्गत  जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला गंगा समिति के निर्देश के आलोक में उप विकास आयुक्त महोदय जहानाबाद एवं निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण ने  भाग लिया।

बैठक के दौरान, जिला पदाधिकारी महोदया द्वारा पूर्व में दिये गए दिशा निदेश की समीक्षा की गई और संबंधित विभागों को आवश्यक कार्य करने के लिए निर्देश दिए गए। इन निर्देशों में शामिल हैं:

- *दरधा नदी और संगम घाट की सफाई*: जहानाबाद जिले में मुख्य मार्ग पर स्थित दरधा नदी और संगम घाट को स्वच्छ और सुंदर रखने के लिए आवश्यक कार्य करना।
- *अस्पतालों और पैथो लैब के कचरे का प्रबंधन*: स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वैसे अस्पताल और पैथो लैब जिनका पंजीकरण बायो कचरा उठाव करने वाली एजेंसी से नहीं है या जिले के स्वास्थ्य विभाग से नहीं है, और जो नदी किनारे कचरा फेंकते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करें।

- *नदियों की सफाई*: कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद जहानाबाद को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक सप्ताह नदियों के किनारे साफ-सफाई कराएं।
- *जागरूकता अभियान*: जीविका से आए हुए पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने समूह के माध्यम से नदियों को साफ-सुथरा रखने के लिए प्रचार-प्रसार कराएं। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने युवा क्लब के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाएं। विभागों के बीच समन्वय*: जिला परियोजना पदाधिकारी नमामि गंगे अमित कुमार को निर्देश दिया गया कि सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्य कराएं। बायो कचरा प्रबंधन*: बायो कचरा उठाव करने वाली एजेंसी को निर्देश दिया गया कि समय पर कचरा उठाएं और लॉग बुक की एक प्रति जिला परियोजना पदाधिकारी नमामि गंगे को अनिवार्य रूप से  को दें, ताकि समय-समय पर निरीक्षण किया जा सके।
उद्योग एवं बैंकर्स की समीक्षात्मक बैठक में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश
जहानाबाद जिला पदाधिकारी  अलंकृता पांडे के निर्देशानुसार आज उप विकास आयुक्त धनंजय कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उद्योग एवं बैंकर्स की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न की गई। बैठक में अनुपस्थित बैंकर्स को स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। मासिक समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 90 के विरुद्ध 85 की अब तक स्वीकृति हुई है तथा 31 लाभुकों का भुगतान किया गया है। समीक्षा में पाया गया कि विगत माह के मासिक बैठक में भी बैंकों को 85 लाभुकों का ऋण स्वीकृत था, जिसके लिए बैंकर्स द्वारा आश्वासन दिया गया था कि माह दिसम्बर तक शत् प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा परन्तु एक माह बीत जाने के उपरांत भी कोई भी प्रगति नहीं पाई गई, जिसके लिए उप विकास आयुक्त द्वारा खेद एवं असंतोष व्यक्त किया गया तथा सख्त निर्देश दिया गया कि दो सप्ताह के अंदर लक्ष्य प्राप्त कर लें। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के समीक्षा में पाया गया कि विगत माह के मासिक बैठक में 53 ऋण स्वीकृत दी गई थी, जबकि एक माह बीत जाने के बाद मात्र 07 ऋण की और स्वीकृति दी गई है, जबकि कुल लक्ष्य 140 है, जिसके लिए एक माह का समय दिया गया है। उक्त बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक, उद्योग विस्तार पदाधिकारी एवं अन्य बैंकर्स उपस्थित थे