/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz सदर अस्पताल रामगढ़ में डायलिसिस सेन्टर का हुआ शुभारंभ'। RAMGARH NEWS
सदर अस्पताल रामगढ़ में डायलिसिस सेन्टर का हुआ शुभारंभ'।


रामगढ़: सदर अस्पताल रामगढ़ में डायलिसिस सेन्टर का उद्घाटन सह शुभारंभ सांसद हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र मनीष जयसवाल, विधायक रामगढ़ ममता देवी, 20 श्रुत्री अध्यक्ष दिनेश मुण्डा, जिला परिषद अध्यक्ष सुधा चौधरी, उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, सिविल सर्जन डॉ० महालक्ष्मी प्रसाद एवं उपाधीक्षक डॉ० ठाकुर मृत्युंजय कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से सदर अस्पताल रामगढ़ के परिसर में किया गया। सांसद मनीष जयसवाल ने कहा कि डायलिसिस एक ऐसा प्रक्रिया है कि इसे सप्ताह में 2-3 बार किया जाता है जिसमें काफी खर्च होता है और ये खर्च गरीबो के लिए वहन कर पाना संभव नहीं है। सदर अस्पताल रामगढ़ में डायलिसिस सेवा की शुरूआत एक अच्छी पहल है जो हर गरीब के लिए संभव हो पायेगा। विधायक रामगढ़ विधानसभा ममता देवी ने कहा कि नव वर्ष के आगमन के साथ ही रामगढ़ जिला-वासियो को यह सौगात मिला। उन्होने कहा कि इसके वेहतर संचालन के लिए प्रशिक्षित चिकित्सक एवं तकनिशियन तथा अन्य सहयोगी मानवबल भी रखा जाना चाहिए साथ ही उन्होने सबसे सहयोग की भी अपील की। सिविल सर्जन रामगढ़ के द्वारा बताया गया कि हर वर्ग के लोगों को यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि डायलिसिस सेवा 24X7 चलाई जायेगी परन्तु अभी ये सिर्फ दिन में चलाया जायेगा। उप विकास आयुक्त ने कहा कि डायलिसिस सेवा के सूचारू रूप से संचालन के लिए जिला प्रशासन भी हर संभव सहयोग करेगा ताकि जिले कि आम जनता का यह सेवा असानी से उपलब्ध हो सके। सदर अस्पताल रामगढ़ में संचालित होने वाले इस डायलिसिस सेन्टर में बीपीएल एवं आयुष्मान में मरीजों को निःशुल्क उपचार किया जायेगा तथा अन्य मरीजों को सरकारी दर पर डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध रहेगी। किसी भी स्वस्थ शरीर में किडनी का काम होता है रक्त को साफ करना और शरीर में अतिरिक्त पानी को पेशाब के रूप में शरीर से बाहर निकालना किडनी शरीर में कुछ ऐसे भी पदार्थ बनाती है जो हमारे शरीर के सुचारू रूप से काम करने के लिए बहुत जरूरी होते है पर अगर किसी कारण किडनी अपना काम ठीक से नहीं कर पाती है तो डायलिसिस के माध्यम से वही काम किया जाता है। अगर किसी बीमारी के वजह से किडनी का फंक्शन मात्र 10 से 15 प्रतिशत ही रह गया है या किडनी कमजोर पड गई है तो ऐसे में किडनी शरीर से वेस्ट प्रोडक्ट जैसे कि यूरिया और अतिरिक्त पानी निकाल नहीं पाती है जिससे उल्टी होना, पूरे शरीर में सूजन होना और थकाना होना, जैसे दिखने लगते है जब किडनी इस तरह के कमजोर पड जाती है तब डायलिसिस कि जरूरत पडती है। कार्यक्रम के दौरान 20 श्रुत्री अध्यक्ष दिनेश मुण्डा, जिला परिषद अध्यक्ष सुधा चौधरी, डॉ० स्वराज , डॉ० अजय चौधरी , डॉ० तुलिका रानी . डॉ० उदय श्रीवास्तव , विजय कुमार भोला शंकर गुप्ता , सुनील कुमार मधुकर, चन्द्रशेखर महतो एवं अन्य स्वाथ्य कर्मी, भी उपस्थित थे।
भारत की पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की जयंती दिवस मनाई -ऐपवा

रामगढ : दिनांक -3 से 9 जनवरी 2025 को सावित्रीबाई फुले का जयंती दिवस से 9 जनवरी फातिमा शेख का जयंती दिवस तक बहनापा अभियान के तहत आज सावित्रीबाई फुले का रामगढ़ जिला के चुंबा गांव के पडरिया में ऐपवा के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने शामिल होकर जयंती दिवस मनाई। सावित्रीबाई फुले और फातिमा शेख के चित्र पर ऐपवा रामगढ़ जिला सचिव नीता बेदिया, उपाध्यक्ष कांति देवी ने माल्यार्पण किए और उपस्थित नीतू बेदिया,जीरवा देवी,सुगिया देवी,सलमतिया देवी,कदमी देवी,रीता देवी, मालती देवी, रीना देवी, सुनीता देवी, नमिता देवी, आशा देवी, शांति देवी, पार्वती देवी अन्य सभी महिलाएं बच्चें ने पुष्पांजलि अर्पित किए। महिलाओं की बैठक कर नीता बेदिया ने कहा कि जब देश में मनुस्मृति व्यवस्था एक मात्र समाज में लागू थी तब महिलाओं के ऊपर बर्बरतापूर्ण शोषण,यौन हिंसा,पशुतापूर्ण व्यवहार किया जाता था। मानो महिलाएं कोई इंसान ही नहीं है। शिक्षा पाने की सोच बहुत दूर थी। वैसे दमनात्मक दौर में सावित्रीबाई फुले ने खुद को पढ़ाई-लिखाई करके बच्चियों को पढ़ाने का संकल्प लेकर लड़कियों को शिक्षा देना शुरू की। मनुवादियों ने सावित्रीबाई फुले की शिक्षा पाने से लेकर शिक्षा देने तक पुरी ताकत के साथ रोकने की कोशिश की गई। यातनाएं दी गई,गोबर फेंकने से लेकर कीचड़ उछालने तक बदनाम किए गए।इस जयंती दिवस के अवसर पर बच्चों की क्वीज एवं हिंदी , अंग्रेजी में, ग्लोबलाइजेशन , पर्यावरण,कला संस्कृति, प्राकृतिक स्रोत,शिक्षा, सावित्रीबाई फुले पर जीवनी, मानवाधिकार , संविधान अधिकार आदि पर भाषण प्रतियोगिता कर गांव में शिक्षा के माहौल को बढ़ावा दिया गया सभी बच्चों को कॉपी पेन देकर प्रोत्साहित किया गया।
रामगढ़ महाविद्यालय में सेवानिवृत्त किशुन महतो को दी गई भावभीनी विदाई

रामगढ : रामगढ़ महाविद्यालय, रामगढ़ के सेमिनार हॉल में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त होने वाले भौतिक विज्ञान विभाग के प्रयोग प्रदर्शक किशुन महतो को महाविद्यालय परिवार द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।समारोह की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. रत्ना पांडेय ने की। समारोह को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डा. रत्ना पाँडे ने किशुन महतो की स्पष्टवादिता और कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा की और उनके खुशहाल और स्वस्थ भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि किशुन जी सच्चे दिल के इंसान हैं। इन्होंने सेवाकाल में अपने कर्तब्यों को हमेशा ईमानदारी से निभाया और व्यवहार की बात की जाए तो मैं कहूंगी कि ये व्यवहार के धनी इंसान हैं।मुझे उम्मीद है कि आगे भी इनके योगदान से महाविद्यालय को लाभ मिलता रहेगा। समारोह को प्रो सरिता सिंह, डॉ. राजेश कुमार उपाध्याय, डॉ बख्शी ओम प्रकाश सिन्हा, दामोदर महतो, सरजू महतो आदि ने भी संबोधित किया। सभी ने उनके स्वस्थ और सुखी भविष्य की मंगलकामना करते हुए महाविद्यालय में उनके योगदान को याद किया। महाविद्यालय परिवार के द्वारा उन्हें प्रेमपूर्वक कई तरह के उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया गया। संपन्न समारोह में मंच संचालन का दायित्व डॉ. प्रीति कमल और योगेंद्र राम ने संयुक्त रूप से निभाया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ कामना राय ने किया।
ग्रामीणों की समस्या पर भारत माला प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद मनीष जायसवाल
रामगढ : भारतमाला प्रोजेक्ट अंतर्गत निर्माणाधीन एक्सप्रेवे का निरिक्षण करने गोला पहुंचे सांसद।सांसद महलीडीह पहुँच कर वहां उन्होंने महलीडीह सहित सोसो, जांगी और हिसिमदाग के स्थानीय लोगों से मिल कर, ग्रामीणों और एनएचएआई के अधिकारियों साथ बैठक कर वार्ता की और समस्याओं को सुना। फिर अलगडीहा पहुँच कर स्थानीय लोगो से मिलकर उनकी समस्या सुनी। भारत मला प्रोजेक्ट अंतर्गत जो एक्सप्रेवे निर्माणाधीन है उस पर सोसो, महलीडीह,जांगी और हिसिमदाग के स्थानीय लोगो की मांग है कि इस सडक पर हमारे लिए सर्विस रोड दिया जाए। वहीं अलगडीहा के ग्रामीणों का मांग है कि उनके आने जाने के लिए जो अंडर पास दिया जा रहा है उसकी चौडाई 2 फ़ीट तक बधाई जाए। ग्रामीणों का ये भी कहना है कि हमलोगों का खेती बारी करने योग्य जमीन तक पहुँचने का रास्ता रांची धनबाद एक्सप्रेसवे में बंद कर दिया जा रहा है। जिससे हम किसान वर्ग के लोग काफ़ी परेशान है। जिस पर सांसद के निर्देश पर बीते कुछ दिनों पहले रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने महलीडीह पहुँच कर ग्रामीणों के साथ वार्ता की थी। सांसद ने कहा कि ग्रामीणों कि इस समस्या पर जो न्यायोचित संभव होगा, हमारा प्रयास रहेगा कि किसानो की इस समस्या का समाधान किया जाए। सांसद ने ग्रामीणों की माँग पर एनएचआई के परियोजना निदेशक और निर्माण कंपनी के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया की ग्रामीणों की माँग का प्रस्ताव बनाकर जल्द मुख्यालय भेजे ।जिसे वो स्वयं एनएचआई के चेयरमैन से बात करेंगे । मौके पर प्रीतम झा, अंकित सिंह, बिक्की कुमार, विनीत यादव, टेकलाल महतो, कृष्ण कुमार शर्मा, लखी करमाली, निरंजन महतो, अंदु महतो, सुरेंद्र महतो, प्रयाग महतो, राम किष्टो मुंडा, महेंद्र महतो, ललन कुशवाहा, अहसानुल हक़, अकबर अंसारी, अम्मानुल्लाह, जीतलाल मुंडा, महावीर महतो आदि उपस्थित थे।
घर एवं खेत मे डोजरिंग करना दुर्भाग्यपूर्ण, रैयत के साथ खड़ी है भाजपा  : सांसद


रामगढ : हजारीबाग लोकसभा के सांसद मनीष जायसवाल शुक्रवार को सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट पहुंचे और सेक्शन एक खदान के समीप पहुंच कर पीड़ित रैयत परमेश्वर महतो व उनके परिवार से मिले। जहां पिछले दिनों सीसीएल रजरप्पा प्रबंधन द्वारा परमेश्वर महतो के घर व कृषि योग्य भूमि पर डोजरिंग किये गये मामले की जानकारी ली। यहां पूरा परिवार उनके सामने रोते बिलखते रहे। रैयत परमेश्वर महतो व इनके परिवार जनों सहित पूरे परिवार ने सांसद को बताया कि पिछले कई सालों से हमलोग यहां घर बना कर रह रहे थे। साथ ही यहां खेती बारी कर अपने परिजनों का भरण पोषण कर रहे थे, लेकिन सीसीएल प्रबंधन द्वारा बिना नौकरी व मुआवजा दिये ही घर और खेती बारी पर बुलडोजर चला दिया गया। जिससे हमारे समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है। साथ ही इस कड़ाके की ठंड में तिरपाल के सहारे रहने को विवश हो गए है। स्थितियों अवगत होने के बाद सांसद ने प्रोजेक्ट ऑफिसर से बातचीत कर रैयत को तुरंत मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने जमीन संबंधित सभी दस्तावेजों को भी दिखाने की बात कही कि किस आधार पर उसके घर व खेतो में डोजरिंग की गई है। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा की किसी भी हाल में इनके साथ किए गए अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि इस तरह की अमानवीय करवाई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।कॉल इंडिया और सीसीएल के वरीय पदाधिकारियों से इस संबंध में बात किया जाएगा ।मौके पर मौजूद रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने कहा कि रैयत के घर मे डोजरिंग की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा इस मामले में रैयत के साथ खड़ी है। पहले जीएम के साथ वार्ता कर मामले का हल निकालने का प्रयास किया जाएगा। जरूरत पड़ेगी तो भाजपा जोरदार आंदोलन करने पर बाध्य होगी। मौके पर अनिल मिश्रा, चंद्रशेखर चौधरी, राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, गणेश स्वर्णकार , बिक्की महतो,सोनू सोनी,अंकित सिंह आदि उपस्थित थे ।
गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव को लेकर पहले दिन निकाली गई प्रभात फेरी।

रामगढ़: साहब श्री गुरु गोविंद सिंह साहब जी का प्रकाश पर्व मनाने के लिए रामगढ़ शहर में गुरुद्वारा की ओर से प्रभात फेरी आरंभ की गई है। कड़ाके की ठंड होने के बावजूद संगत में कमी नहीं आई, दीनानाथ सुनो अरदास राजन के राजा महाराजा के महाराजा जो लड़े दिन के हैत सुरा सोई गोविंद के गुण गाओ साधु गोविंदा के गावो आदि सब्दो से पूरा माहौल भक्तिमय हो गयाl निशान साहेब पर पुष्प की माला डाली, निशान साहब की सेवा जसकीरत सिंह सैनी गुरजोत सिंह सैनी के द्वारा नंगे पैर की गई। प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब से लोहार टोला चट्टी बाजार झंडा चौक सुभाष चौक होते हुए गुरुद्वारा साहब पहुंची, चाय नाश्ते की सेवा गुरुद्वारा साहिब की तरफ से की गई। मौके पर प्रधान परमदीप सिंह कालरा, अमरजीत सिंह सैनी, कुलवंत सिंह मारवाह, तेजेंद्र सिंह सोनी, मशहूर गायक सुरजीत सिंह छाबड़ा अंगद सिंह चंडोक इकबाल सिंह, यश छाबड़ा,जिगर छाबड़ा रसप्रीत सिंह जग्गी, जिगर छाबड़ा, रौनक,कमल जैसल,पप्पू जस्सल,रणजीत सिंह,हरजीत सिंह,जसमीत कौर सोनी, रोमी छाबड़ा, गुरबक्श कौर, सुमी जौली,सतविंदर कौर, कुदरत छाबड़ा,अंगद निक्की लांबा, लवली लांबा,बलविंदर कौर छाबड़ा,बबली सोनी, सोमा जस्सल शामिल हुए।
हजारीबाग प्रमंडल का डी आईजी बनाने पर कुशवाहा विकास समिति व कुशवाहा भवन रामगढ़ हर्ष व्यक्त किया

रामगढ : तेज तरार आईपीएस संजीव कुमार को हजारीबाग प्रमंडल का डी आईजी बनाने पर कुशवाहा विकास समिति व कुशवाहा भवन रामगढ़ हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त प्रकट किया उनके हजारीबाग डीआईजी पद पर आसीन किए जाने पर कुशवाहा समाज ने नव वर्ष की बधाई प्रेषित करते हुए शुभकामना संदेश भेजकर प्रसन्नता जाहिर की है संजीव कुमार एक कर्तव्य निष्ठ एवं जिम्मेवार पुलिस अधिकारी के रूप में पहचान बनाई है और भविष्य में भी अपने पद पर आसीन रहकर जनता जनार्दन की सेवा करते रहेंगे और आगे शीर्ष पद पर विराजमान होकर झारखंड की जनता का हित में काम करते रहेंगे ऐसी अपेक्षा कुशवाहा समाज करती है ज्ञात होगी श्री संजीव कुमार रामगढ़ जिले में दो बार डीएसपी के रूप में सेवा देकर अपनी कार्य कुशलता का परिचय दे चुके हैं बधाई देने वालों में घनश्याम महतो बलराम प्रसाद कुशवाहा तुलसी प्रसाद कुशवाहा उमेश चंद्र रविकांत कुशवाहा भोला नंद प्रसाद जानकी महतो चमन महतो राजकुमार कुशवाहा विक्रम प्रसाद कुशवाहा भी कुमार कुशवाहा शिवचंद्र प्रसाद संदीप कुमार अभिमन्यु प्रसाद कुशवाहा राजू सम्राट पंकज कुमार रमेश प्रसाद कुशवाहा अनिल कुमार इत्यादि ने हर्ष व्यक्त किया।
बड़कागांव विधायक रोशन चौधरी का गोला में नागरिक अभिनन्दन किया गया

रामगढ : गोला में बड़कागांव विधानसभा सभा क्षेत्र के विधायक रोशन लाल चौधरी का नागरिक अभिनन्दन किया गया। गोला के भैरवी तट पर आयोजित समारोह में गोला, दुलमी और चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के लोगों की उपस्थिति में रोशन लाल चौधरी का स्वागत किया गया। उपस्थित लोगों ने विधायक रोशन लाल चौधरी को बुके एवं फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। क्षेत्र के सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज मिश्र सहित बुद्धिजीवी मंच के अधिवक्ता गंगाधर महतो, प्रसिद्ध दवा व्यवसायी प्रदीप चंद्र लाला, शिक्षक राजनंदन महतो, अवकाश प्राप्त अशोक भारद्वाज ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद रोशन लाल चौधरी को बड़कागांव की जनता ने नेतृत्व दिया है, जिसके लिए हम सभी बड़कागांव की जनता के प्रति आभार प्रकट करते हैं। मौके पर समाजसेवी नारायण महतो, ध्रुव लाल कुशवाहा, शिक्षक शिवप्रकाश, अनिल पाठक, निहार रंजन, जयंत पोद्दार, अशोक कुमार मौजूद थे।
पूर्व विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने हुवाग में क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया।
रामगढ (गिद्दी) ।डाड़ी प्रखंड के हुवाग पंचायत के दर्रिया में प्रीमियर लीग डीपीएल D.P.L द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का उद्घाटन में मुख्य अतिथि आदरणीय पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने फीता काट कर शुभारंभ किया। पूर्व विधायक जयप्रकाश भाई पटेल जी ने कहा कि मांडू विधानसभा क्षेत्र के सभी जगहों पर इस तरह का खेल होने से खिलाड़ियों का प्रतीभा निखरता है और शरीर स्वस्थ रहता है। मैं हमेशा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करता हूं।और मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य के साथ साथ खेल में भी सहयोग करते हैं और आगे भी सहयोग करते रहेंगे। इस मौके पर हसनैन अंसारी, जयकुमार महतो, मंगलदेव महतो, संतोष रजक एवं काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
उपायुक्त ने जिले वासियों को दी नए साल की शुभकामनाएं।

रामगढ़: नव वर्ष 2025 के अवसर पर उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार ने सभी जिले वासियों को शुभकामनाएं दी है। उपयुक्त ने कहा है कि वर्ष 2024 की तरह ही 2025 में भी शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, नियुक्ति के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर जिले का विकास किया जाएगा वहीं उन्होंने सभी जिलेवासियों से भी रामगढ़ जिले के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की ।