गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश उत्सव को लेकर पहले दिन निकाली गई प्रभात फेरी।
![]()
रामगढ़: साहब श्री गुरु गोविंद सिंह साहब जी का प्रकाश पर्व मनाने के लिए रामगढ़ शहर में गुरुद्वारा की ओर से प्रभात फेरी आरंभ की गई है। कड़ाके की ठंड होने के बावजूद संगत में कमी नहीं आई, दीनानाथ सुनो अरदास राजन के राजा महाराजा के महाराजा जो लड़े दिन के हैत सुरा सोई गोविंद के गुण गाओ साधु गोविंदा के गावो आदि सब्दो से पूरा माहौल भक्तिमय हो गयाl निशान साहेब पर पुष्प की माला डाली, निशान साहब की सेवा जसकीरत सिंह सैनी गुरजोत सिंह सैनी के द्वारा नंगे पैर की गई। प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब से लोहार टोला चट्टी बाजार झंडा चौक सुभाष चौक होते हुए गुरुद्वारा साहब पहुंची, चाय नाश्ते की सेवा गुरुद्वारा साहिब की तरफ से की गई। मौके पर प्रधान परमदीप सिंह कालरा, अमरजीत सिंह सैनी, कुलवंत सिंह मारवाह, तेजेंद्र सिंह सोनी, मशहूर गायक सुरजीत सिंह छाबड़ा अंगद सिंह चंडोक इकबाल सिंह, यश छाबड़ा,जिगर छाबड़ा रसप्रीत सिंह जग्गी, जिगर छाबड़ा, रौनक,कमल जैसल,पप्पू जस्सल,रणजीत सिंह,हरजीत सिंह,जसमीत कौर सोनी, रोमी छाबड़ा, गुरबक्श कौर, सुमी जौली,सतविंदर कौर, कुदरत छाबड़ा,अंगद निक्की लांबा, लवली लांबा,बलविंदर कौर छाबड़ा,बबली सोनी, सोमा जस्सल शामिल हुए।






रामगढ (गिद्दी) ।डाड़ी प्रखंड के हुवाग पंचायत के दर्रिया में प्रीमियर लीग डीपीएल D.P.L द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का उद्घाटन में मुख्य अतिथि आदरणीय पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने फीता काट कर शुभारंभ किया। पूर्व विधायक जयप्रकाश भाई पटेल जी ने कहा कि मांडू विधानसभा क्षेत्र के सभी जगहों पर इस तरह का खेल होने से खिलाड़ियों का प्रतीभा निखरता है और शरीर स्वस्थ रहता है। मैं हमेशा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करता हूं।और मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य के साथ साथ खेल में भी सहयोग करते हैं और आगे भी सहयोग करते रहेंगे। इस मौके पर हसनैन अंसारी, जयकुमार महतो, मंगलदेव महतो, संतोष रजक एवं काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
रामगढ : रामगढ थाना अंतर्गत एक व्यक्ति की मृत्यु रांची हजारीबाग एनएच 33 पर गोवरदरहा चौक पर अज्ञात वाहन से धक्का लग जाने के कारण हो गई है। यह घटना संध्या करीब 5 : 00 बजे हुआ है मृतक के शव को सदर अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखा गया है । यह जानकारी रामगढ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया। रामगढ थाना प्रभारी ने कहा कि मृतक का पहचान अभी तक नहीं हो पाया है मृतक का फोटो जारी किया गया है। किसी को भी इसकी प्रकार की जानकारी मिलने पर रामगढ़ थाना में संपर्क कर सकता है
Jan 03 2025, 19:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.5k