पटना में तीन दिन से लापता युवक की सिर कूचकर बेरहमी से हत्या, उसके दोस्त के फ्लैट मे मिली लाश
डेस्क : राजधानी पटना में तीन दिन से लापता 32 वर्षीय युवक की सिर कूचकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है। वहीं युवक का शव उसके दोस्त के दीघा मखदुमपुर स्थित फ्लैट में मिला है। युवक का नाम अनुराग कुमार है और वह पशुपालन विभाग में संविदा पर कार्यरत था।
बताया जा रहा है कि वह 30 दिसंबर को परिजनों को मत्स्य एवं पशुपालन विभाग मंत्री रेणु देवी से मिलने जाने की बात कहकर निकला था। इस मामले में पुलिस ने अनुराग के दोस्त को गिरफ्तार किया है। उधर शव मिलने के बाद कदमकुआं और दीघा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। युवक के द्वारा पहने लाखों के गहने गायब हैं। रुपये के विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है। वारदात में इस्तेमाल हथौड़ा के अलावा आईफोन बरामद किया गया है।
डीएसपी विधि-व्यवस्था-2 दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। पुलिस ने दो आरोपितों को हिरासत में लिया है। उनसे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। मूलरूप से मराची थाने के जलालपुर निवासी अनुराग कुमार नाला रोड इलाके में गौतम कुमार के मकान में किराए पर रहता था। वह मत्स्य एवं पशुपालन विभाग में काम करता था और गौ रक्षक दल में भी सक्रिय था। युवक बीते 30 दिसंबर की दोपहर 12.30 बजे घर से निकला था। रात भर जब वह घर नहीं लौटा तो भाई बिट्टू ने 31 दिसंबर को कदमकुआं थाने में उसके अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया।
बिट्टू का आरोप है कि पुलिस ने उसके भाई को ढूंढ़ने में मदद नहीं की। अंतिम बार अनुराग अपने दोस्त अविनाश के साथ देखा गया था। लिहाजा परिवार वालों ने बुधवार को फोन कर उसे बुलाकर पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ करने के बजाए उसे छोड़ दिया। दोबारा गुरुवार को भी परिजनों ने अविनाश को एयरपोर्ट के पास से पकड़ कर पुलिस को सौंपा था। वहीं, दबाव बनाने पर पुलिस दीघा के कुर्जी स्टेट बैंक कालोनी स्थित दिल्ली दरबार बैंक्वेट हाल के समीप स्थित अविनाश के किराए के फ्लैट में गई। उसने शशिकांत सिंह के चार मंजिले मकान में एक महीना पहले ही किराए पर फ्लैट लिया था।
Jan 03 2025, 15:16