प्रशासन द्वारा 19 जगह जलाए जाने की व्यवस्था, रात में एसडीएम ने गरीबों को दिया कंबल
![]()
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर तहसील में कड़ाके के ठंडक को देखते हुए तहसीलदार कमल कुमार ने लोगो से सर्दी से बचने की अपील किया है । फूलपुर तहसील के नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 19 चिन्हित स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है । अलाव जलाने की व्यवस्था सम्बंधित कर्मचारियों के जिम्मे लगाया गया हैं ।
तहसीलदार कमल कुमार सिंह ने बताया कि फूलपुर और माहुल नगर क्षेत्र में तहसील प्रशासन के द्वारा 7 चिन्हित स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है । 12 जगह लेखपाल क्षेत्रों के चिन्हित स्थानों पर अलाव शाम को जलाए जाने की व्यवस्था किया गया । अलाव जलाने की व्यवस्था हल्का लेखपाल को जिम्मेदारी दी गयी हैं ।
सर्दी से बचने के लिए लोगों से अपील किया है । फूलपुर तहसील के माहुल नगर और फूलपुर नगर में स्थापित रैन वसेरा का प्रयोग करने की सलाह तहसील दार ने दिया है । तहसीलदार ने कहा कि रात्रि में बहुत जरूरी होने पर ही निकले । गरीब एवं बेघर लोगों को रैन वसेरा तक जरूर पहुँचाये । जिससे लोगों को ठंडक से बचाया जा सके ।तहसीलदार कमल कुमार सिंह ने बताया कि 915 कम्बल आये थे ,जो पात्र लोगों में बाट दिया गया है । अलाव के लिए शासन के द्वारा 40 हजार रुपये मिले हैं । हर जगह अलाव जलवाया जा रहा है । वहीं एसडीएम सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कस्बा फूलपुर में मंगलवार की रात गरीबों को कंबल दिया।
Jan 03 2025, 09:59