/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1719765326474941.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1719765326474941.png StreetBuzz सांसद के जन्मदिन पर राष्ट्रपति , उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने पत्र लिखकर दी बधाई दिनभर लगा रहा बधाईयों का तांता Barunkumar
सांसद के जन्मदिन पर राष्ट्रपति , उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने पत्र लिखकर दी बधाई दिनभर लगा रहा बधाईयों का तांता
जहानाबाद के सांसद डॉक्टर सुरेंद्र यादव के जन्मदिन को लेकर कार्यकर्ताओं में बधाई देने का तांता लगा हुआ है। पार्टी के प्रवक्ता डॉक्टर शशी रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बधाई देते हुए कहा कि सांसद जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं। जहां भी जनता की समस्या नजर आती है वे तुरंत मुखर हो जाते हैं। ऐसे में जहानाबाद संसदीय क्षेत्र की तमाम जनता आज उनके जन्मदिन पर बधाई दे रही है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री द्वारा भी सांसद के जन्मदिन पर बधाई दी गई है। पप्पू यादव ने कहा कि जहानाबाद के सांसद को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री द्वारा जन्मदिन की बधाई दिए जाने से इस संसदीय क्षेत्र की जनता अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि यहां के लोग अपने सांसद को नहीं चुने हैं बल्कि एक ऐसे सेवक का चयन किए हैं जो किसी भी समय उनके सुख-दुख में खड़ा रह सकता है। प्रवक्ता ने कहा कि हम लोगों की भगवान से यह प्रार्थना है कि डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव का स्वास्थ्य हमेशा बेहतर रहे। उनके कुशल जीवन की कामना उनके जन्मदिन पर संसदीय क्षेत्र की तमाम जनता कर रही है। बधाई देने वालों में जनमुक्ति ने जिलाध्यक्ष हरिलाल यादव ,जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर, महिला राजद की जिलाध्यक्ष सुमन सिद्धार्थ,युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रविकांत प्रधान महासचिव परमहंस राय, अधिवक्ता मुकेश गौतम छोटू यादव ,सतीश यादव धर्मपाल यादव, बैकुंठ यादव, पप्पू मल्लिक वकील यादव समेत अन्य लोग शामिल हैं।
जहानाबाद: नए साल के मौके पर बॉम्बे बाजार ने ठंड में बांटी राहत
जहानाबाद के अलवर मोड़ स्थित बॉम्बे बाजार ने नए साल का स्वागत एक अनूठी पहल के साथ किया। ठंड के इस मौसम में बाजार ने अपने ग्राहकों और स्थानीय लोगों के लिए निशुल्क चाय और कॉफी का स्टॉल लगाया। यह पहल ठंड से जूझ रहे लोगों के लिए राहत का माध्यम बनी और इसका सभी ने दिल से स्वागत किया।

समाजसेवा में बॉम्बे बाजार का योगदान
बॉम्बे बाजार समय-समय पर अपने सामाजिक कार्यों के लिए जाना जाता है। कुछ दिन पहले ही बाजार ने विद्या आश्रम में कंबल वितरण का आयोजन किया था, जहां जरूरतमंदों को ठंड से बचने के लिए कंबल दिए गए।

बाजार के मैनेजर मोहम्मद रिजवान ने कहा, "हमारा उद्देश्य केवल व्यापार तक सीमित नहीं है। हम अपने ग्राहकों और समुदाय के लिए हमेशा कुछ नया और सार्थक करने की कोशिश करते हैं। समाज की भलाई के लिए छोटे-छोटे कदम उठाना हमारी प्राथमिकता है।" बॉम्बे बाजार की इस पहल ने स्थानीय लोगों का दिल जीत लिया। सभी ने बाजार के प्रयासों की प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि यह बाजार आगे भी समाजसेवा में अपनी भूमिका निभाता रहेगा। नए साल पर इस प्रकार की पहल न केवल राहत प्रदान करती है, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी देती है।

जहानाबाद: आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय ऊंटा का औचक निरीक्षण, छात्रों की अनुपस्थिति पर जताई चिंता
जहानाबाद की मुख्य पार्षद रूपा देवी और शिक्षा समिति सदस्य सह वार्ड पार्षद संजय कुमार ने आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय ऊंटा का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य विद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक स्थिति का आकलन करना था। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया गया, जिसमें कई छात्रों की अनुपस्थिति दर्ज की गई। इस पर मुख्य पार्षद ने गहरी चिंता व्यक्त की और विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया कि छात्रों की अनुपस्थिति की जांच कर इसके समाधान के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में विषयवार शिक्षकों की कमी को लेकर भी गंभीरता से चर्चा की गई। मुख्य पार्षद ने शिक्षा विभाग को पत्राचार कर आवश्यक शिक्षकों की नियुक्ति शीघ्र सुनिश्चित करने का सुझाव दिया। मुख्य पार्षद रूपा देवी ने कहा, "बच्चों की शिक्षा में किसी भी प्रकार की बाधा स्वीकार्य नहीं है। छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।" मुख्य पार्षद ने विद्यालय प्रबंधन को छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस और प्रभावी प्रयास करने का निर्देश दिया। इस निरीक्षण से यह स्पष्ट होता है कि प्रशासन शिक्षा व्यवस्था में सुधार और बच्चों के भविष्य को लेकर गंभीर है। बच्चों की अनुपस्थिति और शिक्षकों की कमी जैसे मुद्दों पर तत्काल ध्यान दिए जाने से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद है। जिले में शिक्षा के स्तर को सुधारने की दिशा में यह कदम काफी महत्वपूर्ण है।
रामकृष्ण परमहंस विद्यालय में साइंस एग्जीबिशन का भव्य आयोजन, छात्रों की अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन
जहानाबाद रामकृष्ण परमहंस विद्यालय में आयोजित साइंस एग्जीबिशन में छात्र-छात्राओं की अद्भुत प्रतिभा देखने को मिली। कार्यक्रम का उद्घाटन विधान पार्षद जीवन कुमार, एसडीपीओ राजीव रंजन सिंह, और एसडीओ जहानाबाद ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन चंद्रभूषण कुमार उर्फ भोला बाबू ने अतिथियों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
बच्चों ने एक से बढ़कर एक अनोखे और कार्यशील मॉडल प्रस्तुत किए, जिनमें नवीकरणीय ऊर्जा मॉडल जैसे सौर ओवन, पवन टर्बाइन, जलविद्युत जनरेटर, टिकाऊ ऊर्जा टाउन सिटी, और सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट शामिल थे। इन मॉडलों ने न केवल दर्शकों को प्रभावित किया, बल्कि अतिथियों ने भी बच्चों की प्रतिभा की सराहना की। "रामकृष्ण परमहंस विद्यालय के बच्चों में अद्भुत प्रतिभा है। इतनी कम उम्र में इस तरह के मॉडल बनाना बच्चों की लगन और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दर्शाता है।" एसडीपीओ राजीव रंजन सिंह और एसडीओ जहानाबाद ने भी बच्चों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभा को निखारने में अहम भूमिका निभाते हैं। विद्यालय के चेयरमैन चंद्रभूषण शर्मा उर्फ भोला बाबू ने कहा, "बच्चों की मेहनत और प्रतिभा देखकर गर्व महसूस होता है। उनकी उपलब्धियां न केवल विद्यालय बल्कि उनके अभिभावकों और शिक्षकों के लिए भी गौरव का विषय हैं।"कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों और अभिभावकों ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की। सभी ने माना कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास और रचनात्मकता का विकास होता है। यह साइंस एग्जीबिशन बच्चों की प्रतिभा और विद्यालय के समर्पण का प्रमाण था। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग बच्चों की उपलब्धियों से उत्साहित और गौरवान्वित नजर आए।
जहानाबाद: रेडक्रॉस सोसायटी ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण
जहानाबाद के रेडक्रॉस भवन, पश्चिम गांधी मैदान स्थित सभाकक्ष में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, जहानाबाद द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी-सह-वाइस प्रेसिडेंट, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, जहानाबाद राजीव रंजन सिन्हा ने मुख्य अतिथि के रूप में सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किए। कार्यक्रम की शुरुआत में रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन डॉ. सत्येंद्र कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और उनके प्रति आभार प्रकट किया। चेयरमैन ने सोसायटी की हालिया गतिविधियों से मुख्य अतिथि को अवगत कराया। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने रेडक्रॉस सोसायटी के सेवा कार्यों की सराहना की और कहा, रेडक्रॉस सोसायटी जरूरतमंदों की सेवा में जिस तत्परता और संवेदनशीलता से कार्य कर रही है, वह प्रशंसनीय है। ठंड के इस मौसम में कंबल वितरण का आयोजन न केवल समयोचित है, बल्कि यह सोसायटी के मानवीय प्रयासों को दर्शाता है। मुझे पूरा विश्वास है कि भविष्य में भी सोसायटी इसी समर्पण के साथ कार्य करती रहेगी।"कार्यक्रम का प्रबंधन सोसायटी के सचिव राजकिशोर प्रसाद ने किया। इस अवसर पर सोसायटी के वाइस-चेयरमैन इबरार अहमद, कोषाध्यक्ष अश्विनी कुमार, प्रबंध समिति सदस्य रजनीश कुमार विक्कू, आजीवन सदस्य जीतेश कुमार, और दिल्ली विश्वविद्यालय के परास्नातक छात्र सत्यप्रकाश समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।कंबल प्राप्त करने के बाद जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। वाइस-चेयरमैन इबरार अहमद ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी हमेशा समाज के लिए समर्पित रही है और भविष्य में भी इसी तरह सेवा कार्य करती रहेगी। रेडक्रॉस सोसायटी के इस मानवीय प्रयास की सभी उपस्थित लोगों ने सराहना की और संस्था के प्रति आभार प्रकट किया।
नदी किनारे बायो मेडिकल कचरा फेंकने वाले अस्पताल एवं पैथोलैब के विरुद्ध की जाएगी कार्रवाई
जहानाबाद राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) अंतर्गत  जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला गंगा समिति के निर्देश के आलोक में उप विकास आयुक्त महोदय जहानाबाद एवं निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण ने  भाग लिया।

बैठक के दौरान, जिला पदाधिकारी महोदया द्वारा पूर्व में दिये गए दिशा निदेश की समीक्षा की गई और संबंधित विभागों को आवश्यक कार्य करने के लिए निर्देश दिए गए। इन निर्देशों में शामिल हैं:

- *दरधा नदी और संगम घाट की सफाई*: जहानाबाद जिले में मुख्य मार्ग पर स्थित दरधा नदी और संगम घाट को स्वच्छ और सुंदर रखने के लिए आवश्यक कार्य करना।
- *अस्पतालों और पैथो लैब के कचरे का प्रबंधन*: स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वैसे अस्पताल और पैथो लैब जिनका पंजीकरण बायो कचरा उठाव करने वाली एजेंसी से नहीं है या जिले के स्वास्थ्य विभाग से नहीं है, और जो नदी किनारे कचरा फेंकते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करें।

- *नदियों की सफाई*: कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद जहानाबाद को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक सप्ताह नदियों के किनारे साफ-सफाई कराएं।
- *जागरूकता अभियान*: जीविका से आए हुए पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने समूह के माध्यम से नदियों को साफ-सुथरा रखने के लिए प्रचार-प्रसार कराएं। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने युवा क्लब के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाएं। विभागों के बीच समन्वय*: जिला परियोजना पदाधिकारी नमामि गंगे अमित कुमार को निर्देश दिया गया कि सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्य कराएं। बायो कचरा प्रबंधन*: बायो कचरा उठाव करने वाली एजेंसी को निर्देश दिया गया कि समय पर कचरा उठाएं और लॉग बुक की एक प्रति जिला परियोजना पदाधिकारी नमामि गंगे को अनिवार्य रूप से  को दें, ताकि समय-समय पर निरीक्षण किया जा सके।
उद्योग एवं बैंकर्स की समीक्षात्मक बैठक में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश
जहानाबाद जिला पदाधिकारी  अलंकृता पांडे के निर्देशानुसार आज उप विकास आयुक्त धनंजय कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उद्योग एवं बैंकर्स की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न की गई। बैठक में अनुपस्थित बैंकर्स को स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। मासिक समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 90 के विरुद्ध 85 की अब तक स्वीकृति हुई है तथा 31 लाभुकों का भुगतान किया गया है। समीक्षा में पाया गया कि विगत माह के मासिक बैठक में भी बैंकों को 85 लाभुकों का ऋण स्वीकृत था, जिसके लिए बैंकर्स द्वारा आश्वासन दिया गया था कि माह दिसम्बर तक शत् प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा परन्तु एक माह बीत जाने के उपरांत भी कोई भी प्रगति नहीं पाई गई, जिसके लिए उप विकास आयुक्त द्वारा खेद एवं असंतोष व्यक्त किया गया तथा सख्त निर्देश दिया गया कि दो सप्ताह के अंदर लक्ष्य प्राप्त कर लें। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के समीक्षा में पाया गया कि विगत माह के मासिक बैठक में 53 ऋण स्वीकृत दी गई थी, जबकि एक माह बीत जाने के बाद मात्र 07 ऋण की और स्वीकृति दी गई है, जबकि कुल लक्ष्य 140 है, जिसके लिए एक माह का समय दिया गया है। उक्त बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक, उद्योग विस्तार पदाधिकारी एवं अन्य बैंकर्स उपस्थित थे
जहानाबाद: राजा बाजार में तराजू की दुकान में भीषण आग, 10 लाख का नुकसान
जहानाबाद के राजा बाजार स्थित एक तराजू की दुकान में बीती रात भीषण आग लगने की घटना सामने आई। आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और अग्निशमन विभाग की टीम की तत्परता से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो चुकी थी। दुकान के मालिक राम भगवान साव ने बताया कि वे दुकान बंद कर घर जा रहे थे, तभी मकान मालिक ने उन्हें फोन कर आग लगने की सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद उन्होंने पाया कि आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया था। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि, प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है। आसपास के लोगों ने आग बुझाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, अग्निशमन विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर तेजी से कार्रवाई की और आग को अन्य दुकानों में फैलने से रोका। राम भगवान साव ने बताया कि आग में दुकान का पूरा सामान जलकर नष्ट हो गया, जिससे उन्हें लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
इस घटना ने बाजार के अन्य दुकानदारों को भी झकझोर दिया है, और सभी ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की अपील की है।
जहानाबाद साल की विदाई पर रक्त सेवा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

जहानाबाद में रक्त सेवा सिविल के द्वारा साल 2024 के अंतिम दिनों में रक्त सेवा ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर एक सराहनीय पहल की। इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना था। शिविर में कुल 9 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाया। आयोजकों अमन कौशिक ने बताया कि रक्तदान जैसे कार्य न केवल जीवन बचाने में मदद करते हैं, बल्कि यह समाज में जागरूकता फैलाने और दूसरों को प्रेरित करने का माध्यम भी बनते हैं। रक्त सेवा ने इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया। आयोजन में शामिल लोगों ने आने वाले वर्ष में भी इस तरह की सेवाओं को जारी रखने का संकल्प लिया। रक्त सेवा की यह पहल न केवल जरूरतमंदों की मदद करेगी, बल्कि रक्तदान के प्रति समाज में जागरूकता भी बढ़ाएगी। ब्लड प्रभारी ने रक्तदान के फायदों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नियमित रक्तदान से शरीर में नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है, जिससे रक्त संचार बेहतर होता है हृदय रोग का खतरा कम होता है: रक्तदान से आयरन का संतुलन बना रहता है, जिससे हृदय रोगों की संभावना कम होती है। रक्तदान करने वाले में डिंपी कुमारी, पप्पू यादव,श्री निवास,आशुतोष कुमार,मोनू कुमार,अभिषेक कुमार,अमन कौशिक,कुमार आदित्य वही रक्तदान शिविर के संचालन में अमन कौशिक,बंटी कुमार का अहम भूमिका रहीं एवं ब्लड प्रभारी डॉक्टर अमर के निर्देशन में लैब टेक्नीशियन विनोद कुमार, संयुक्ता टैगोर,रितेश कुमार ने रक्त संग्रहित किया। इस रक्तदान शिविर में जहानाबाद डेवलेपमेंट कमिटी के अध्यक्ष देवांशू दीपक एवं अमित कुमार उपस्थित होकर रक्तदाताओं का हौसला अफजाई एवं इस महान सेवा कार्य के लिए धन्यवाद दिया।
जहानाबाद: रेडक्रॉस और सिसरो हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

जहानाबाद के रेडक्रॉस भवन, पश्चिमी गांधी मैदान के सभाकक्ष में 29 दिसंबर 2024 को भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, जहानाबाद और सिसरो हेल्थकेयर फाउंडेशन के सौजन्य से सिसरो हॉस्पिटल, पटना द्वारा एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का लाभ जहानाबाद शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों लोगों ने उठाया।

रेडक्रॉस चेयरमैन ने व्यक्त किया आभार

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए रेडक्रॉस सोसायटी, जहानाबाद के चेयरमैन डॉ. सत्येंद्र कुमार ने सिसरो हॉस्पिटल के डॉक्टरों और उनके सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सिसरो हॉस्पिटल द्वारा जहानाबाद के लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करना एक सराहनीय पहल है।

उपयोगी साबित हुआ स्वास्थ्य शिविर

रेडक्रॉस के वाइस-चेयरमैन इबरार अहमद ने कहा कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन समाज के लिए अत्यंत उपयोगी है। रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव राजकिशोर प्रसाद ने शिविर का प्रबंधन सफलतापूर्वक किया। डॉक्टरों की टीम ने दी चिकित्सा सेवा शिविर में सिसरो हॉस्पिटल, पटना के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं, जिनमें शामिल थे:
डॉ. अजित गौतम: आर्थोपेडिक सर्जन

डॉ. शशि रंजन: फिजिशियन

डॉ. ज्ञानरंजन: एमपीटी-न्यूरो विशेषज्ञ
इन डॉक्टरों ने मरीजों की जांच की और उचित चिकित्सा परामर्श दिया। शिविर में सामान्य स्वास्थ्य जांच के सभी कार्य भी संपन्न हुए।

निःशुल्क शिविर की वार्षिक परंपरा

बताया गया कि रेडक्रॉस की पहल पर सिसरो हॉस्पिटल द्वारा हर वर्ष इस तरह के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है। इससे स्थानीय निवासियों को बड़ी राहत मिलती है।

कार्यक्रम में उपस्थिति

रेडक्रॉस प्रबंध समिति के सदस्य रणजीत राजन और रजनीश कुमार ने भी कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई।

समुदाय के लिए महत्वपूर्ण कदम

इस स्वास्थ्य शिविर ने जहानाबाद के लोगों को न केवल स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कीं, बल्कि उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया। यह आयोजन समाज के लिए एक प्रेरणादायक कदम साबित हुआ।