नवादा :- चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा, शिव मंदिर में चोरी की घटना से लोगों में गुस्सा
नवादा नगर थाना में चोरों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि भगवान के घर भी डाका डालने से गुरेज नहीं कर रहे हैं।
नगर थाना क्षेत्र के पुरानी कचहरी रोड शिव मंदिर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे पुलिस को फिर खुली चुनौती दे डाली है। चोर मंदिर से शिव पिंडी के ऊपर लगी घंटी, पीतल के पंचमुखी नाग, त्रिशूल में लगे डमरू, पीतल का बर्तन, दीया, बाल्टी और अन्य सामानों को लेकर रफू चक्कर हो गए हैं। चोरी की इस वारदात से लोग हैरान हैं।
मंदिर के पुजारी अखिलेश झा ने बताया कि वे हर दिन की तरह सोमवार रात मंदिर बंद कर घर गए और मंगलवार सुबह पूजा करने के लिए मंदिर में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि शिव मंदिर से घंटी, शिव भगवान पर लगे पंचमुखी नाग, त्रिशूल में लगे डमरू, बर्तन, दीया आदि गायब था। मंदिर के पुजारी अखिलेश झा ने वारदात की सूचना नगर थाना पुलिस को दिया। मंदिर में हुई घटना से स्थानीय लोगों में रोष है। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष संजय कुमार ने मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Jan 02 2025, 17:39