फायरिंग मामले मे नपे ट्रैफिक डीएसपी बेलाल, मामले की जांच करेगी सीआईडी
डेस्क : फायरिंग मामले को लेकर सासाराम के ट्रैफिक डीएसपी मो. आदिल बेलाल की मुसीबत बढ़ सकती है। सासाराम के नगर थाना क्षेत्र में 28 दिसंबर को हुई फायरिंग की घटना की जांच अब सीआईडी करेगी।
![]()
वहीं मंगलवार को पुलिस मुख्यालय ने इससे संबंधित एक आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक, ट्रैफिक डीएसपी मो. आदिल बेलाल और उनके अंगरक्षक चंद्रमौली नागिया को वहां से हटाते हुए तत्काल प्रभाव से पुलिस मुख्यालय में योगदान करने का आदेश दिया गया है।
बता दें कि बीते 27 दिसंबर को सासाराम नगर थाना क्षेत्र में करगहर मोड के पास स्टेशन की तरफ जाने के क्रम में ट्रैफिक पुलिस और वहां खड़े युवकों के बीच विवाद हो गया था। आरोप है कि युवकों और ट्रैफिक डीएसपी मो. आदिल बेलाल के साथ हुई झड़प में डीएसपी ने फायरिंग कर दी। इसमें एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो अन्य व्यक्ति जख्मी हो गए। सासाराम के शिवसागर थाना क्षेत्र में हुए बादल सिंह हत्याकांड के बाद से लगातार आरोपी DSP आदिल बेलाल के खिलाफ उच्च स्तरीय जाँच की मांग चल रही थी। इसी क्रम में अब सासाराम गोलीकांड की जाँच का जिम्मा सीआईडी को सौंपा गया है।
इस मामले को लेकर स्थानीय थाना में मामला दर्ज है। इसमें उत्पाद मद्द निषेध अधिनियम के अलावा नए आपराधिक कानून की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

						







 
 
 
  
  
डेस्क : बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए है। उन्हें पुलिस और कानून का कोई भय नही रह गया है। आए दिन अपराधी दिन-दहाड़े हत्या और लूट की घटना को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है। जहां बेखौफ अपराधियों ने साल के अंतिम दिन हत्या की घटना को अंजाम दिया है। बेखौफ अपराधियों ने दिन-दहाड़े राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी है। 
  
  
Jan 01 2025, 13:42
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
1- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
28.7k