नवादा :- भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती के अवसर पर, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा भव्य कवि संगोष्ठी का आयोजन
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती के अवसर पर, कला संस्कृति एवं युवा विभाग,
बिहार सरकार द्वारा शिक्षा विभाग के सहयोग से एक भव्य कवि संगोष्ठी का आयोजन डायट भवन, नवादा में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर श्री अखिलेश कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में प्रतिष्ठित कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से अटल बिहारी वाजपेयी जी की महानता, उनके विचारों और योगदान को शब्दों में पिरोया। उपस्थित कवियों में प्रमुख रूप से वीणा मिश्रा,उदय भारती,अरुण कुमार वर्मा,नरेंद्र,प्रसाद सिंह,साफिक जानी,मुकेश सिंहा,डाॅ. भागवत प्रसाद,आदि ने अपनी कविताओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस संगोष्ठी का उद्देश्य अटल बिहारी वाजपेयी जी के साहित्यिक, सामाजिक और राजनैतिक योगदान को स्मरण करना और युवा पीढ़ी को उनकी प्रेरणादायी विचारधारा से प्रेरित करना था। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों और कवियों ने अटल जी के जीवन दर्शन और उनकी काव्य-प्रतिभा की सराहना की। यह आयोजन साहित्य और संस्कृति को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ सामाजिक और राष्ट्रीय मूल्यों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान एवं मध्याह्न भोजन), डायट प्रिंसिपल, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Dec 27 2024, 16:32