आजमगढ़:: विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर हुआ संपन्न
आजमगढ़:: विश्व हिंदू परिषद गोरक्षा विभाग आर्यमगढ़ जिला इकाई द्वारा तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कार्यकर्ताओं द्वारा उत्साह पूर्वक 100 यूनिट से अधिक रक्तदान किया गया।शिविर का शुभारंभ लालगंज से पूर्व सांसद संगीता आजाद, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह, पूर्व विधायक आज़ाद अरिमर्दन, लोक दायित्व के केंद्रीय संयोजक पवन कुमार,अपर निदेशक चिकित्सा डॉ बालचंद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी cmo डॉ अशोक कुमार, डॉ अनिल कुमार प्रभारी अधिकारी, टेक्निकल ऑफिसर सुभाष पाण्डेय द्वारा तुलसी माता एवं गौमाता चित्र के सम्मुख प्रज्जवलित करते हुए विधि विधान से पूजन कर किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से सेवा भारती के प्रान्त संगठन मंत्री सत्येंद्र जी, भाजपा नेता अखिलेश मिश्रा गुड्डू, महराणा प्रताप सेना के प्रमुख विजेंद्र सिंह, फ़िल्म अभिनेता संतोष श्रीवास्तव, उमा इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर राकेंदु भूषण शुक्ला, विहिप गोरक्षा प्रान्त संरक्षक अशोक अग्रवाल, विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा के प्रान्त अध्यक्ष भानु प्रकाश पाण्डेय एवं राणा प्रताप राय सोनू, डिजीसी ओमप्रकाश पाण्डेय, अतुल कुमार राय ग्राम प्रधान हरैया, दुर्गाप्रसाद अस्थाना समेत अनेको विशिष्ट जन सम्मिलित हुए।पूर्व सांसद संगीता आजाद ने कहा की तुलसी पूजन दिवस के पावन अवसर पर रक्तदान का यह कार्यक्रम बड़ा ही पुनीत कार्य है।
भाजपा नेता जयनाथ सिंह ने बताया की स्वस्थ रहने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष में एक बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए और इस दिशा में गोरक्षा विभाग की यह पहल अत्यंत सराहनीय है।
सेवा भारती के प्रान्त संगठन मंत्री सत्येंद्र जी ने कहा की समाज में रक्त की आवश्यकता बहुत है और इस निमित्त समाज में रक्त की आवश्यकता की पूर्ती करवाना गोरक्षा विभाग द्वारा सराहनीय कार्य है।
विहिप के जिलाध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह पप्पू ने कहा की विहिप का गोरक्षा विभाग सदैव सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर भाग लेता रहता है इसी क्रम में रक्तदान शिविर के माध्यम से सैकड़ों यूनिट का रक्तदान किया गया है।
इस अवसर पर दीनानाथ सिंह, गौरव रघुवंशी,दिनेश साहनी, मनोज सिंह, कुंवर गजेंद्र सिंह, शिशिर अस्थाना, रामबिहारी गिरी, चंदन सिंह, अरविन्द अग्रवाल, रविन्द्र पाण्डेय, मनोज विश्वकर्मा, अमित दुबे, नीरज अग्रवाल, राजन गुप्ता, उत्कर्ष सिंह, अंकुर गुप्ता, मुनीब गुप्ता, प्रभात सिंह, किशन मोदनवाल, इष्टदेव सिंह, संतोष गुप्ता, हरेंद्र मौर्या, शशांक तिवारी, सूरज पाण्डेय,इंद्रमणी सिंह,अरविन्द पाण्डेय, प्रशांत सिंह, अभय सिंह, अजीत सिंह,मकरध्वज यादव, अनूप पाण्डेय, मृत्युजय बरनवाल, शिवम सिंह अज्जू समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओ उपस्थित रहे।
Dec 25 2024, 18:01