हिंसा के मामले में पुलिस ने सात अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
जनपद संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने सात अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद ने दी जानकारी।
संभल हिंसा को हुए एक माह से अधिक का समय हो चुका है लेकिन पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है और पुलिस लगातार इसमें ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां कर रही है। आज भी संभल कोतवाली पुलिस ने इस मामले में 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक संभल उत्तरी श्रीशचंद ने बताया कि विगत 24 नवंबर को सम्भल में हिंसात्मक घटनाओं के संदर्भ में आज 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके नाम शोएब, सुजाउद्दीन, मो आजम , अजहरुद्दीन , साहत , जावेद और मुस्तफा है अब तक इस घटना में 47 लोगो को गिरफ्तार किया गया है साथ ही 91 लोगों को चिन्हित किया गया है इन लोगों को गिरफ्तार करने के लिए टीमें लगाई गई है सर्विलांस और सोशल मीडिया के माध्यम से इन पर नजर रखी जा रही है अब तक इस प्रकरण में 11 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है कुछ प्रकरणों में साक्ष्य संकलन किया जा रहा है सभी प्रकरणों में काल डिटेल और सीसीटीवी के माध्यम से साक्ष्य संकलन किए जा रहे हैं।
Dec 25 2024, 13:50