आमस प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पंचायत समिति सभागार में पंचायत समिति की बैठक आयोजित
आमस प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पंचायत समिति सभागार में पंचायत समिति की बैठक आयोजित
आमस:- प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पंचायत समिति सभागार में सोमवार को प्रखंड प्रमुख लड्डन खान की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र यादव ने कहा की पंचायत सरकार भवन में खतियान संबंधित दस्तावेज रखा जाए ताकि आम जनता को एलपीसी म्यूटेशन जैसे कार्य करने में सहूलियत हो।और कहां राजस्व कर्मचारी के द्वारा खतियान के साथ डिमांड को छेड़ छाड़ किया जा रहा है।इस संबंधित अंचल अधिकारी बोले की इसको जांच किया जा रहा है।वहीं आमस मुखिया मनोज यादव ने कहा की नल जल योजना सरकार के द्वारा गरीबों के जल उपलब्ध करने के लिए लाया गया था लेकिन अभी तक गरीबों को नल का जल सही से नहीं मिल पा रहा।और कहा आंगनबाड़ी में बच्चे के पैसे को बंदर बाट खूब किया जा रहा है जांच के नाम पर सिर्फ वसूली हो रही है।
बिजली विभाग के अधिकारी एवं पीएचईडी विभाग के अधिकारी को पंचायत समिति के बैठक से दूर रहने पर जताई नाराजगी पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कही की बिजली बिल के नाम पर गरीबों से लूट हो रही है।मुखिया संघ अध्यक्ष महेंद्र पासवान ने कहा की लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी गरीबों को सही से नल का जल नहीं मिल पा रहा है अगर इसमें सुधार नहीं किया गया तो वरीय पदाधिकारी से मिल कर शिकायत करेंगे इस मौके पर प्रखंड प्रमुख लड्डन खान,बीडीओ नीरज कुमार राय, बीपीआरओ सूरज कुमार भगत, सीओ अरशद मदनी, पीओ विजय कुमार सिन्हा,चिकित्सा पदाधिकारी महेश कुमार,पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र यादव,मुखिया मनोज यादव,महेंद्र पासवान,जानकी चौहान,किशोरी मांझी,मंजू देवी,रीना कुमारी,बाबर अली खान सहित अन्य लोग मौजूद थें।
रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
Dec 24 2024, 06:51