पेयजल स्वच्छता एवं मद्द निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद से मिला चेंबर का प्रतिनिधिमंडल
योगेंद्र प्रसाद, मंत्री, पेयजल स्वच्छता एवं मद्द निषेध विभाग झारखंड सरकार से रामगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स का प्रतिनिधि मंडल चेंबर अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में उनके आवास पर जाकर शिष्टाचार मुलाकात की एवं रामगढ़ जिला के व्यापारियों की ओर से उनका विधायक बनने वो झारखंड सरकार में मंत्री बनने पर बहुत-बहुत बधाई देते हुए बुके प्रदान किया ।
साथ ही चेंबर द्वारा आयोजित किए जाने वाले नागरिक अभिनंदन समारोह सह परिचर्चा में उपस्थित होने का अनुरोध किया जिस पर उन्होंने अपनी सहमति देते हुए चेंबर आने का व व्यापारियों के साथ परिचर्चा में शामिल होने का आश्वासन दिया, इस अवसर पर योगेंद्र प्रसाद, मंत्री द्वारा आश्वस्त किया गया कि वह भी एक व्यापारी से आते हैं उनको भली-भांति जानकारी है दी कि व्यापारियों को कहां-कहां समस्या होती है।
उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि उनके मंत्री रहते रामगढ़ जिला में किसी भी व्यापारी को कोई समस्या नहीं होगी इस अवसर पर चेंबर के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) पंकज तिवारी उपस्थित थे।
5 hours ago