लोहिया स्वच्छता अभियान देवहरा में फेल, कचड़े के अंबार से ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी
औरंगाबाद : लोहिया स्वच्छता अभियान प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जोर शोर से चलाया गया था। लेकिन यह अभियान पंचायत में फेल साबित हो रहा है।
आज रविवार को गोह प्रखंड के ग्राम पंचायत देवहरा स्थित मछली मार्केट के समीप कचड़े के लगे अंबार से ग्रामीण काफी परेशान हैं।
सफाई को लेकर जागरण पंचायत क्लब देवहरा के उपाध्यक्ष सुडडू रहमान, राजीव कुमार मिश्र,चंदू प्रसाद सोनी, शंभू सोनी,मेघा प्रसाद शोण्डिक ने बताया कि देवहरा सूर्य मंदिर की ओर एवं मस्जिद गली में आने जाने में काफी परेशानी होती है।साफ सफाई को लेकर स्वच्छता फेल दिखाई दे रही है। दोनों स्थलों पर जाने वाली रास्तों में बदबूदार कचरे की अंबार से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है।
कचरे का उठाव के लिए कोई भी स्वच्छता कर्मी ध्यान नहीं देते हैं। बदबूदार कचरे के अंबार से ग्रामीणों का दम घुट रहा है। कचरे के दुर्गंध से बाजार में मार्केटिंग करना ग्रामीण दुर्लभ समझते हैं। इस कचरे के लगे अंबार पर लोहिया स्वच्छता अभियान के अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं।
स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार सोण्डिक ने बताया कि बराबर सफाई कर्मीयों के द्वारा साफ सफाई कराया जाता है। लेकिन बाजार के दुकानदार खुद ही गंदगी का बढ़ावा दे रहे हैं। उन्हें खुद कचरा एक जगह पर जमा करना चाहिए। लेकिन लोग समझ नहीं पाते हैं।जिसका खामियाजा सभी ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है। मुखिया प्रतिनिधि के संज्ञान में यह मामला आया है।
उन्होंने बताया कि जल्द ही स्वच्छता कर्मीयों के द्वारा साफ सफाई करा दिया जाएगा।
वहीं स्वच्छता विभाग के अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि गंदगी फैलाने वाले या खुले में शौच करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गोह प्रखण्ड से श्रवण कुमार के रिपोर्ट
Dec 22 2024, 17:56