थाना अतरौलिया पुलिस ने चोरी की पांच घटनाओं का खुलासा कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया
आजमगढ़, 21 दिसंबर 2024: थाना अतरौलिया पुलिस ने क्षेत्र में चोरी की पांच अलग-अलग घटनाओं का अनावरण करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी का सामान, जिसमें तीन मोटर, एक गैस सिलेंडर और नकद 3280 रुपये शामिल हैं, बरामद किए गए हैं।
चोरी की घटनाओं का विवरण:
इन मामलों में पहली घटना 19 दिसंबर 2024 को जंगबहादुर सिंह के पोखरे से पानी की मोटर और 15 किलो ट्यूबवेल पाइप की चोरी से संबंधित थी। इसी दिन दूसरी घटना अरुण कुमार पांडेय के खेत से पानी की मोटर चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। अन्य घटनाओं में 2 जुलाई 2024 को राजू वर्मा के खेत से इंजन चोरी, 8 जून 2024 को दिनेश पांडेय के खेत से पानी की मोटर चोरी, और 15 मई 2024 को भवानीपुर प्राथमिक विद्यालय से गैस सिलेंडर व खाद्य सामग्री की चोरी शामिल हैं।
पुलिस ने सभी मामलों में मु.अ.सं. 400/24, 401/24, 247/24, 208/24 और 173/24 के तहत मुकदमे दर्ज किए थे। विवेचना के दौरान अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आए।
गिरफ्तारी का विवरण:
थाना अतरौलिया के उपनिरीक्षक पवन कुमार शुक्ला और अभिषेक यादव को सूचना मिली कि चार व्यक्ति अचलीपुर प्राथमिक विद्यालय के पास चोरी का सामान लेकर बेचने की फिराक में हैं। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर चारों अभियुक्तों को हिरासत में लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
1. विजय कुमार (28 वर्ष), निवासी अचलीपुर
2. प्रेम शेखर (21 वर्ष), निवासी गनपतपुर
3. राजन कुमार (20 वर्ष), निवासी खपुरा
4. वीरेंद्र उर्फ विजेंद्र राजभर (23 वर्ष), निवासी बोधीपट्टी
बरामद सामान:
तीन मोटर
एक गैस सिलेंडर
नकद 3280 रुपये
धारा बढ़ाई गई:
बरामदगी के आधार पर मामलों में धारा 317(2) बीएनएस और 411 आईपीसी की बढ़ोत्तरी की गई है।
पुलिस का बयान:
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ जारी है और इनकी संलिप्तता अन्य मामलों में भी हो सकती है। सभी अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
थाना अतरौलिया पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है।
Dec 21 2024, 21:03