रफीगंज में चलती ट्रेन से गिरने से मजदूर की मौत, सूरत से घर लौट रहा था।
रफीगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन के पूर्वी छोर पर घायल अवस्था में एक व्यक्ति को आरपीएफ ए एस आई नितेश कुमार सिंह, सिपाही ओम प्रकाश कुमार सहित अन्य लोगों ने इलाज के लिए रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान कासमा थाना क्षेत्र के नराईच गांव निवासी राजेंद्र मांझी के 40 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र भुइयां के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी सोननगर के ए एस आई लालमोहन कुमार, सिपाही बबीता देवी सहित अन्य लोग आए और कागजी प्रक्रिया उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए लेकर गए।
मृतक के पिता राजेंद्र मांझी ने बताया कि मेरा बेटा सूरत में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। वहीं से लौट रहा था आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन से गिरने के कारण इसकी मौत हो गई है। मृतक के तीन पुत्री हैं।
Dec 21 2024, 20:32