/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को लेकर रूट डायवर्जन Gonda
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को लेकर रूट डायवर्जन

गोण्डा- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के दृष्टिगत जनपद में छात्रों की भीड़ को देखते हुए दिनांक 22.12.2024 को प्रातः 6:00 से सायं 18:00 बजे तक यातायात व्यवस्था एवं छात्रों की सुगम यात्रा के लिए भारी भाहनों का निम्नानुसार डायवर्जन रहेगा-

1. लखनऊ की ओर से आने वाले समस्त बड़े वाहन जिन्हें अयोध्या, बलरामपुर, बहराइच तथा श्रावस्ती जाना है वे सभी अंबेडकर चौराहे से पोस्ट ऑफिस तिराहा के रास्ते कटाहघाट सद्भावना होते हुए अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेगें ।
2. बहराइच से लखनऊ जाने वाले वाहन आर्यनगर से करनैलगंज के रास्ते आएंगे एवं इसी रास्ते वापस प्रस्थान करेगें ।
3. बहराइच से बलरामपुर, श्रावस्ती तथा अयोध्या जाने वाले वाहन ठडवरिया जगदीशपुर तिराहा से पंडरी कृपाल चौराहे के रास्ते विश्वागनेश चौराहा होते हुए मनकापुर तिराहा के रास्ते आएंगे एवं जाएंगे।
4. बलरामपुर से अयोध्या, बहराइच अथवा लखनऊ जाने वाले समस्त माल वाहक वाहन पंडरी कृपाल चौराहे से ही डायवर्ट होकर अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेगें ।
5. ऐसे वाहन जिन्हें अयोध्या से बलरामपुर, बहराइच तथा श्रावस्ती जाना है वह सभी मनकापुर तिराहा से पंडरी कृपाल चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को प्रस्थान करेंगे।
संपूर्ण समाधान दिवस पर 95 शिकायत आईं, 3 का मौके पर निस्तारण

गोंडा- संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने किया। इस मौके पर 95 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिसमे से मौके पर 03 शिकायतों का निस्तारण हुआ।
 
तहसील दिवस में जनसुनवाई के दौरान थाना छपिया के ग्राम हरखापुर निवासी विनोद ने शिकायत किया कि उसकी सहन भूमि आबादी पर विपक्षी लोग जबरन कब्जा करना चाहते हैं। स्थानीय पुलिस कार्यवाई नही कर रही है। ग्राम कैमी निवासी रणजीत सिंह ने शिकायत किया कि उसके दरवाजे पर शिव जी का मंदिर है। जिसके बगल रामपाल सिंह द्वारा अवैध यूकेलिप्टस का पेंड़ लगया गया था। पेंड़ गिरने से देव मंदिर की अपूर्ण क्षति हो सकती है। अतः पेड़ को हटाया जाय। छपिया के ग्राम बक्शीभारी निवासी जगप्रसाद का आरोप है कि अपने निजी जमीन में सैकड़ों सागौन का पौध लगा रखे हैं। विपक्षी लोगों ने रंजिशन 120 पौध उखाड़ कर फेंक दिए है। शिकायत के बाद भी स्थानीय पुलिस कार्यवाई नही कर रही है।

इस मौके पर एसडीएम यशवंत राव, तहसीलदार सत्यपाल, नायब तहसीलदार अनु सिंह, पूणेंद्र, सीओ राजेश सिंह, कोतवाल मनोज पाठक सहित कर्मचारी मौजूद रहे।
सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा की तैयारियों का डीएम ने किया निरीक्षण

गोण्डा- शनिवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद में आगामी 22 दिसंबर को आयोजित सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 को लेकर जनपद में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर की गई तैयारियों का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा सीटिंग प्लान, लाइट व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था आदि सहित अन्य सभी तैयारियों का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया गया।

जनपद में इस परीक्षा हेतु कुल 16 परीक्षा ककेंद्र बनाए गए है। आपको बता दें कि 16 परीक्षा केंद्रों पर 6720 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। यह परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी, प्रथम पाली पूर्वाहन 9:30 बजे से 11:30 तक तथा द्वितीय पाली अपराहन 2:30 बजे से 4:30 बजे तक संपन्न होगी। इस परीक्षा के लिए कुल 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं, तथा 16 स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं, इन सभी अधिकारियों की परीक्षा केंद्र पर लगाई गई है, तथा पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स को भी लगाया गया है।

जनपद में परीक्षा के दौरान जगह जगह पर रहेगी सुरक्षा व्यवस्था। उन्होंने बताया है कि जनपद में परीक्षा के दौरान सभी जगहों पर ट्राफिक व्यवस्था के अधिकारियों की डियूटी लगाई गई है। ताकि जनपद में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को आने-जाने में किसी भी प्रकार की कोई समस्याओं का सामना न करना पड़े।
पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी जनसमस्याएं

गोण्डा-तहसील कर्नलगंज गोण्डा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें  पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन व राजस्व, पुलिस तथा अन्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान अधिकारीगणों द्वारा जनता की जनसमस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवक्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

अधिकारीगणों द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश शासन के दिशा-निर्देशों से अधिकारी एवं कर्मचारीगणों को अवगत कराते हुये प्रार्थना-पत्रों की समयबद्ध जांच, कार्यवाही एवं समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज  उमेश्वर प्रभात सिंह, प्र0नि0 कर्नलगंज सहित राजस्व व पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।
जमीन विवाद में डीएम की त्वरित कार्रवाई, 24 घंटे में मिला न्याय

गोंडा- जिले में प्रशासनिक तत्परता और त्वरित न्याय का एक प्रभावी उदाहरण देखने को मिला, जब जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने एक गंभीर शिकायत पर 24 घंटे के भीतर समाधान सुनिश्चित किया। ग्राम नंदौर, तहसील करनैलगंज की निवासी तारावती ने 19 दिसंबर 2024 को जिलाधिकारी को अपनी पैतृक संपत्ति पर अवैध हस्तक्षेप और वरासत रिकॉर्ड से संबंधित समस्याओं के संबंध में शिकायत की थी। जिलाधिकारी ने इस मामले को प्राथमिकता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

तारावती ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके पिता की मृत्यु के बाद उनकी पैतृक संपत्ति पर अन्य लोगों द्वारा अवैध कब्जे की कोशिश की जा रही थी। शिकायत के अनुसार, उनकी वरासत से संबंधित रिकॉर्ड में छेड़छाड़ कर कुछ लोगों ने अपना नाम दर्ज करवा लिया था। जब स्थानीय स्तर पर उन्हें न्याय नहीं मिला, तो उन्होंने जिलाधिकारी से हस्तक्षेप का अनुरोध किया।

*जिलाधिकारी की त्वरित कार्रवाई*
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शिकायत प्राप्त होते ही एसडीएम करनैलगंज भारत भार्गव और तहसीलदार करनैलगंज मनीष कुमार समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को तत्काल मौके पर जांच करने और निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित करने का आदेश दिया। उनकी सख्त निर्देशों के तहत टीम ने मौके पर पहुंचकर विवादित भूमि और संबंधित दस्तावेजों की गहन जांच की।
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि तारावती की संपत्ति पर अवैध हस्तक्षेप किया गया था। इसके अलावा, रिकॉर्ड में गड़बड़ियों को सुधारने और उनकी संपत्ति पर अधिकार को बहाल करने की कार्रवाई भी तत्काल की गई।

*24 घंटे में समाधान*
जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन करते हुए तहसील प्रशासन ने 20 दिसंबर 2024 तक मामले का समाधान सुनिश्चित किया। अवैध कब्जा हटाया गया और रिकॉर्ड में सुधार कर तारावती को उनकी संपत्ति पर कानूनी अधिकार बहाल किया गया। इस प्रक्रिया में सभी कानूनी औपचारिकताओं का पालन किया गया, जिससे पीड़िता को त्वरित न्याय मिला। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इस कार्रवाई पर कहा, "प्रशासन का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति को समयबद्ध और निष्पक्ष न्याय मिले। किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता का विश्वास बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है।"
अनुसूचित जाति राजकीय छात्रावास (बालक) जेल रोड का डीएम ने की औचक निरीक्षण


गोण्डा। बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने देर शाम को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति राजकीय छात्रावास (बालक) जेल रोड गोंडा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अचानक अनुसूचित जाति राजकीय छात्रावास जेल रोड गोण्डा में पहुंची और वहां पर छात्रावास में आवासित छात्रों से वार्ता की, वार्ता के दौरान जिलाधिकारी ने छात्रावास में मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली।


निरीक्षण के दौरान छात्रों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि छात्रावास के कैम्पस में लगी सोलर लाइट विगत कई दिनों से खराब चल रही है। छात्रों द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि कैंपस में लगी पानी की टंकी खराब है पानी की टंकी से बराबर पानी बराबर नहीं आता है, जिससे छात्रावास में आवासित छात्रों को लाइट एवं पानी की समस्याएं हो रही है।

छात्रों द्वारा अवगत कराए गए समस्याओं को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि अनुसूचित जाति राजकीय छात्रावास (बालक) जेल रोड गोंडा में सोलर लाइट तथा पानी की टंकी को जल्द से जल्द सही कराया जाए, ताकि छात्रों को लाइट एवं पानी से समस्याओं का सामना ना करना पड़े।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने छात्रावास के कैंपस में नया वाटर कूलर दो दिवस में लगवाने के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारी को यह भी निर्देश दिए हैं कि छात्रावास के कैंपस तथा आसपास में साफ सफाई की व्यवस्था भी तत्काल सही कराया जाए और संबंधित अधिकारी के द्वारा छात्रावास का बराबर निरीक्षण किया जाए, ताकि छात्रावास में आवासित छात्रों को किसी प्रकार की कोई समस्याओं का सामना न करना पड़े।
पुलिस अधीक्षक ने नगर क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रो में भ्रमणशील रहकर जुमा की नमाज को कराया सकुशल संपन्न
गोण्डा। ज दिनांक 20.12.2024 को "जुमा की नमाज़" के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र में पैदल गस्त किया गया। गस्त के दौरान ड्यूटी पर लगे जवानों के पास मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरणों को चेक किया गया तथा चिन्हित हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों व मस्जिदों में शांतिव्यवस्था ड्यूटी में लगे जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

शहर क्षेत्र के मौलवी, धर्मगुरूओं से संवाद स्थापित कर जुमा की नमाज़ को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया गया। स्थानीय अभिसूचना इकाई एवं अन्य अभिसूचना तंत्रों के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले विभिन्न असामाजिक, अवांछनीय एवं साम्प्रदायिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी गयी। पुलिस सोशल मीडिया सेल द्वारा भी लगातार सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो, ट्विटर, फेसबुक व व्हाट्सएप ग्रुपों सहित अन्य सोशल मीडिया के प्लेटफार्मो पर निरंतर निगरानी की गयी तथा संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरे की मदद से सतत निगरानी की गई।
पुलिस अधीक्षक निधारित परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

गोण्डा।पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा उ0प्र0 लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 22 दिसम्बर 2024 को प्रस्तावित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 के दृष्टिगत को0 नगर क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान  परीक्षा हाॅल, सी0सी0टी0वी0 कैमरों व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। कालेज संचालकों के साथ परीक्षा केन्द्र पर बिजली, पानी, शौचालय व अभ्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था आदि के विषय में चर्चा कर बेहतर व्यवस्था के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक परीक्षा को निष्पक्ष और सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 की परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो और सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाए। सम्बन्धित अधिकारियों को परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत जानकारी दी गयी और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी हो जाएं और सम्बन्धित अधिकारी अपने कर्तव्यों के प्रति सतर्क और जिम्मेदार रहें। राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 जनपद में दिनांक 22.10.2024 (पूर्वान्ह 9ः30 बजे से 11ः30 बजे तक एवं अपरान्ह् 2ः30 बजे से 4ः30 बजे तक) को 16 परीक्षा केन्द्रों में होना सुनिश्चित है। जिसमें 6720 छात्र प्रतिभाग करेंगे। हर परीक्षा केन्द्रो पर एच0एच0म0डी0 के साथ चेकिंग/फ्रिस्किंग की जायेगी ।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश

गोण्डा। पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन रेंज गोण्डा अमित पाठक व पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा सभागार कक्ष में जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के साथ सैनिक सम्मेलन/अपराध समीक्षा गोष्ठी की गयी। जिसका मुख्य विषय ’’ जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखना’’। सर्वप्रथम उपस्थित पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी कर समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
  
  तत्पश्चात अपराध गोष्ठी कर विवेचना निस्तारण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थानावार विवेचनाओं की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । महोदय द्वारा लंबित विवेचनाओं विशेषकर अनावरित अभियोगो के निस्तारण तथा इनामिया, जिलाबदर अभियुक्तों की जानकारी हासिल की गयी तथा गैंगेस्टर के प्रकरणों में अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 14(1) के तहत कितने प्रकरणों में सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही आदि के बारे में समीक्षा की गयी तथा कितने अपराधियों के विरूद्ध एच0एस0 खोले गए, कितने अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी व कितने गैंग पंजीकरण की कार्यवाही की गयी के बारे में समीक्षा की गयी । महोदय द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को ज्यादा से ज्यादा थानें पर रहकर जनसुनवाई कर पीड़ित फरियादियों की समस्याओं को सहानुभूति पूर्वक सुनने व उनका तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए।

             
डीआईजी ने सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि जनपद में चलाये जा रहे अवैध अतिक्रमण अभियान को शालीनता, शांतिपूर्ण व अनुशासन में रहकर किया जाये । इसके लिए सभी स्टेकहोल्डर से संवाद स्थापित किया जाए । अपराध की घटनाओं का जल्द से जल्द अनावरण किया जाये तथा अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए । सर्दी के मौसम को देखते हुए रात्रि गस्त को और अधिक प्रभावी किया जाए जिससे चोरी की घटनाओं में अंकुश लगाया जा सकता है। बिना नम्बर प्लेट/यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहनों पर कड़ी कार्यवाही की जाए ।
             
पुलिस अधीक्षक द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी व अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण, परिवहन व बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए साथ ही नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु कस्बा व ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त को और अधिक प्रभावी करने, बैंक व लेनदेन वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने हेतु निर्देश दिए गए। पीआरवी वाहनों की सक्रियता बढ़ाए जाने एवं सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान दृश्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता बनाये रखने हेतु बताया गया। आपरेशन त्रिनेत्र के तहत सड़कों, चैराहों, पार्क, होटल, ढाबों, स्कूल, बैंक व पेट्रोलपंप पर लगाये गए सी0सी0टीवी0 कैमरों को चेक करना सुनिश्चित करें तथा गडबड़ी की स्थित में उन्हे दुरूस्त कराया जाए।

संवेदनशील स्थलों, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, सर्राफा बाजार, कस्बा, चौराहों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों आदि महत्वपूर्ण स्थलों पर विशेष सतर्कता रखते हुए सुरक्षा हेतु प्रभावी प्रबन्ध कर त्यौहारों पर विशेष सतर्कता रखने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा यह भी बताया गया कि सभी थाना प्रभारी बिना अनुमति के बज रहे डीजों पर कोलाहल अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की जाए, डीजे साउंड सिस्टम जब्त कर लिए जाए और संचालक पर कोलाहल अधि0 के तहत कार्यवाही की जाए। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए। महिला पुलिस बीट द्वारा महिला सम्बन्धी प्रकरणों में पीड़ित परिवार से मिलकर उनका फीडबैक लेना सुनिश्चित करेंगी। सभी राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कि महिला सुरक्षा अभियान की समीक्षा करेंगे तथा एण्टी रोमियों एवं मिशन शक्ति टीम के साथ स्कूलों/कालेजो में जाकर जागरूक करना सुनिश्चित करेंगे। महोदय द्वारा यातायात प्रभारी को जनपद में यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ करने हेतु निर्देशित किया गया
         
गोण्डा पुलिस द्वारा 01 जनवरी 2024 से अबतक गैंगस्टर एक्ट के तहत कुल 101 अभियुक्तों के विरुद्ध 28 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं तथा 79 नए अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है । गैंगस्टर एक्ट के 04 प्रकरणों में अपराध से अर्जित की गयी 83,02,729/- रू0 की सम्पत्ति जब्त की गयी है। 190 अभियुक्तों पर गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी तथा अपराधियों पर शिंकजा कसने के लिए अब तक 14 सक्रिय गिरोह के ऊपर गैंग पंजीकरण की कार्यवाही की गयी है। डी0जी0पी0 के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत गोण्डा पुलिस व अभियोजन विभाग द्वारा अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकता से प्रभावी पैरवी करते हुए हत्या, लूट, नकबजनी आदि के 194 अभियोगों में 365 अभियुक्तों को सजा करायी गयी है इनमें से 47 अपराधियों को आजीवन कारावास, 71 अभियुक्तों को 10 वर्ष से अधिक का कारावास और 247 अपराधियों को 10 वर्ष से कम की सजा हुई है तथा महिला सम्बन्धी अपराधों के 77 अभियोगों में 104 अभियुक्तों को सजा करायी गयी है । इनमें से 09 अपराधियों को आजीवन कारावास, 49 अभियुक्तों को 10 वर्ष से अधिक का कारावास और 46 अपराधियों को 10 वर्ष से कम की सजा हुई है ।

इस अवसर पर जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, निरीक्षक प्रज्ञान, पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/शाखा प्रभारी व पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।
ऑपरेशन “साइबर कवच’’ के दृष्टिगत ब्लाॅक संसाधन केन्द्र बेलसर में शिक्षकों को साइबर अपराध से बचाव हेतु किया गया जागरूक

आज 19 दिसम्बर को क्षेत्राधिकारी आनन्द कुमार राय द्वारा ब्लाॅक संधासन केन्द्र बेलसर में शिक्षकगण के साथ वर्कशाप का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम शिक्षको द्वारा सीओ का पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात सीओ सर व जनपदीय साइबर सेल की टीम द्वारा शिक्षक को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि इंटरनेट के उपयोग की सही जानकारी होने पर साइबर अपराध से बचा जा सकता है।

ऑनलाइन खातों के लिए मजबूत पासवर्ड बनाए, इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सअप, ट्विटर(एक्स), फेसबुक व इंस्टाग्राम पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी सार्वजनिक न करें क्योंकि कोई भी व्यक्ति आसानी से आपकी जानकारी का इस्तेमाल कर दुरूपयोग कर सकता है। किसी भी प्रकार के एप्स डाउनलोड किये जाते समय प्राईवेसी सम्बन्धी आप्शन का भली-भांति अवलोकन करने के बाद ही सहमती/असहमती दे एफसीते हुए प्रक्रिया पूर्ण करें। फर्जी लॉटरी लगने का कॉल करने वालों को कभी अपनी बैंक की डिटेल शेयर न करें। डिजिटल अरेस्ट से बचाव हेतु बताया गया कि किसी भी अनजान कॉल/मैसेज पर प्रतिक्रिया न दें, बीमा कम्पनी, नौकरी के नाम से कॉल किये जाने पर बिना सत्यापन किये कोई जानकारी न दे।

इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सअप, ट्विटर, फेसबक व इंस्टाग्राम पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी सार्वजनिक न करें। फर्जी लॉटरी लगने का कॉल करने वालों को कभी अपनी बैंक की डिटेल शेयर न करें व अनजान कॉल/मैसेज पर प्रतिक्रिया न दे। टावर लगाने के नाम पर भी लोगों से ठगी की जाती है, इससे बचने हेतु किसी अज्ञात बैंक खाता में पैसा जमा न करें। जनपदीय साइबर सेल टीम द्वारा शिक्षकगण को NCRP portal- https://cybercrime-gov-in की जानकारी दी तथा यह जानकारी अपने घर पर परिवारजनो व आसपास के लोगो को भी साझा करने हेतु बताया गया।

साइबर सुरक्षा टिप्स-

01. ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी बरतें

02. किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओटीपी, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें।

03. सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।

04. अनजान लिंक्स पर क्लिक न करें।

05. अपने डिवाइस को सुरक्षित रखें।

06. ऑनलाइन शॉपिंग में सुरक्षित वेबसाइट्स का उपयोग करें।

07. पासवर्ड को मजबूत और गुप्त रखें।

08. ऑनलाइन गतिविधियों पर निगरानी रखें।

09. साइबर बुलिंग और साईबर स्टॉकिंग के मामलों में तुरंत पुलिस को सूचित करें।

10. ऑनलाइन उत्पीड़न के मामलों में कंपनी प्रबंधन और पुलिस को सूचित करें।

11. साइबर क्राइम की रिपोर्ट करने के लिए हेल्प लाइन नम्बर 1930 का प्रयोग करें।