छात्रों पर लाठी चार्ज के खिलाफ धनबाद में प्रदर्शन,भाजपा ने हेमंत सरकार का पुतला फूंका
सीबीआई से जेएससीसी सीजीएल से परीक्षा की जाँच कराने की मांग
धनबाद:सीजीएल परीक्षा 2023 का परिणाम रद्द करने की मांग एवं सीबीआई जाँच की मांग को लेकर आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन भाजयुमो अध्यक्ष नित्यानंद मंडल की अध्यक्षता में रणधीर वर्मा चौक में किया गया।
नित्यानंद मंडल ने कहा सीजीएल परीक्षा परिणाम तत्काल सरकार रोके यह मामला कोर्ट में लंबित है ,हेमंत सरकार झारखंड के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नही करे, और इस पूरे मामले को सीबीआई को सौप कर सरकार जांच करावे।भाजयुमो छात्रों के इस आंदोलन में कदम कदम साथ है।सड़क से सदन तक आंदोलन जारी रहेगा।भाजपा अध्यक्ष श्रवण राय ने कहा हेमंत सरकार अपने कारनामे दिखाने सुरु कर दिए है।
भाजयुमो प्रदेश महामंन्त्री रूपेश सिन्हा ने कहा जब आयोग ने रोक लगा रखी थी तब एकाएक सीजीएल परीक्षा परिणाम आना संसय स्थापित करती है और भाजयुमो झारखंड के नैजवानो के साथ है,हेमंत सरकार के मनमानी का विरोध होगा।भाजपा ज़िला महामंन्त्री मानस प्रसून ने कहा आज सरकार का पुतला दहन हुआ अगर रिजल्ट वापस नही लेगी तब क्रमबद्ध आंदोलन होगा,छात्रों को न्याय मिले ।संचालन महामंत्री तमाल राय, मुकेश पांडेय, पिंटू झा,,अमलेश सिंह, राजाराम दत्ता, अवधेश साव,किशोर मंडल, रवि मिश्रा,उचित महतो, अमित विशाल,साकेत श्रीवास्तव,आनंद खंडेलवाल, गोलू सिंह, भीम राय, मोंटी सिंह, जीत सोनी, उमेश सिंह,आमोद साहू,शिबू झा, संतोष रवानी, भगीरथ दास, पार्थो चक्रवर्ती आदि अन्य शामिल हुए।
Dec 21 2024, 08:18