पी०पी०एम० स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी: बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन
![]()
जहानाबाद वेंकटेश्वर नगर स्थित पी०पी०एम० स्कूल में आज विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री राजीव कुमार सिंह ने किया, जबकि अध्यक्षता स्कूल के अध्यक्ष डॉ० एस०के० सुनील ने की। कार्यक्रम के दौरान डॉ० एस०के० सुनील और डॉ० इंदु कश्यप ने मुख्य अतिथि राजीव कुमार सिंह को अंग वस्त्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया। प्रदर्शनी में छात्रों ने विज्ञान से प्रेरित कई अनूठे और उपयोगी मॉडलों का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में शामिल मुख्य मॉडलों में कक्षा 5 से रिया और उनकी टीम का अर्थक्वेक अलार्म, कुंदन और टीम का वॉटर प्यूरीफायर, समीर का लाइट बल्ब, यीशु का स्मार्ट सिटी मॉडल, और रोमिन्स व उनकी टीम का वॉटर विंड मिल प्रमुख रहे। कक्षा 6 से रविश और उनकी टीम ने फार्मिंग मेथड, दीपक और टीम ने टेम्परेचर शोइंग डिवाइस, तथा ईशा और उनकी टीम ने डिजास्टर अलर्ट जैसे मॉडल प्रस्तुत किए। कक्षा 7 के कुणाल और उनकी टीम ने हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी, कक्षा 8 के अमन और उनकी टीम ने रेस्पिरेटरी सिस्टम, कक्षा 9 की साक्षी और उनकी टीम ने लाई-फाई, और कक्षा 10 के पीयूष और उनकी टीम ने फायर रिमोट सेंसर मॉडल प्रदर्शित किए। अधिकारियों ने बच्चों की इस प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों को प्रोत्साहन मिलता है और उनकी रचनात्मकता बढ़ती है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने कहा, "बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन यह दिखाता है कि उन्हें सही मार्गदर्शन मिल रहा है। इस प्रकार के कार्यक्रम स्कूलों में नियमित रूप से होने चाहिए।" डॉ० एस० के० सुनील ने कहा कि बच्चों ने जिस तरह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, वह प्रेरणादायक है। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार देने की घोषणा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्कूल के प्रभारी प्राचार्य नंदकिशोर शर्मा, शिक्षक मनोज कुमार पाठक, जयप्रकाश कुमार, मिथिलेश पाठक, रूपा कुमारी, नीतू कुमारी, प्रिया कुमारी, अमित कुमार, प्रमोद कुमार, विवेक कुमार, खुशी कुमारी और आचार्य नारायण निराला उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल आयोजन सभी शिक्षकों और छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम था।


जहानाबाद पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल 50 हज़ार के इनामी बदमाश सुदामा यादव को गया से गिरफ्तार कर लिया है। कई संगीन मामलों में था वांछित सुदामा यादव पर हत्या, अपहरण, आर्म्स एक्ट और पोक्सो एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक, सुदामा ने वर्ष 2022 में जहानाबाद के मिश्र बिगहा निवासी जगदेव प्रसाद की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा जिले के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ कुल चार गंभीर मामले दर्ज हैं।
जहानाबाद जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में सात निश्चय पार्ट 2 के तहत स्वच्छ गाँव समृद्ध गाँव के अतंर्गत स्वच्छता के सभी आयामों पर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि IHHL के लिए लंबित आधार अपडेशन को जल्द से जल्द पूरा करने का निदेश दिया गया l साथ ही सिटीजन पोर्टल पर भी लंबित आवेदन का डिस्पोजल एक सप्ताह के अंदर करने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया l सामुदायिक स्वच्छता परिसर के समीक्षा में पाया गया कि 102 निर्मित स्वच्छता परिसर के आलोक में 67 खराब है जिस पर नाराजगी जताते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सख्त निदेश दिया गया है कि दिसंबर माह के अंत तक सभी खराब सामुदायिक स्वच्छता परिसर को ठीक करवाते हुए संचालन कराना सुनिश्चित करें l समीक्षा के क्रम में यह भी पाया गया है कि 1207 वार्ड के पेडल रिक्शा में 254 वार्डो में पेडल रिक्शा खराब हैं। जिला पदाधिकारी द्वारा नाराजगी जताते हुए अगले एक सप्ताह में ठीक कराते हुए नियमित कचरे का उठाव कराना सुनिश्चित करेंगे l जिले में निर्मित सभी 68 स्वच्छता समाधान केंद्र सह अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई को नियमित संचालन कराने हेतु सभी को निदेश दिया गया l अंत में जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जीविका को निदेश दिया गया की मखदुमपुर प्रखंड परिसर में निर्मित प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का संचालन जीविका दीदीयों के द्वारा जल्द से जल्द संचालन कराना सुनिश्चित करें l अनुपालन समय नहीं होने की स्थिति में संबंधितों पर कार्रवाई करने की बात कही गई l बैठक में डी. पी. आर. ओ धनंजय त्रिपाठी के साथ ही साथ निदेशक , डी. आर. डी. ए,कनिष्क कुमार सिंह , जिला सलाहकार पिंकु कुमार, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, जिला समन्वयक माधवेंद्र कुमार , सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी , सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सभी प्रखंड समन्वयक भी उपस्थित थे l

Dec 19 2024, 17:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
25.8k