खबर से बौखलाए खनन माफिया ने पत्रकार पर किया हमला, थाने में दी तहरीर
सम्भल में जिलेभर में अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। थाना कैलादेवी क्षेत्र अंतर्गत खनन पूर्ति निरीक्षक ने छापेमारी कर अवैध रूप से खनन कर रहे मिट्टी से भरे एक टैक्टर ट्राली को पकड़ा।और कार्यवाही करते हुए सीज कर पच्चीस हजार रुपए का जुमार्ना लगाया गया था। टैक्टर ट्राली को सौधन पुलिस चौकी पर लाकर खड़ा कर दिया गया ।खनन पूर्ति निरीक्षक की छापामारी से अवैध रूप से खनन कर रहे खनन कारोबारी ओ में हड़कंप मच गया ।
रविवार को खनन पूर्ति निरीक्षक मोहम्मद हलीम ने थाना कैलादेवी क्षेत्र के भमोरी पट्टी एवं चमरुआ रोड पर छापेमारी कर मिट्टी से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा और खनन की परमिशन दिखाने को कहा गया।लेकिन ट्रैक्टर ट्राली चालक इधर-उधर झांकने लगा और खनन की कोई भी परमिशन नहीं दिखा सका तो खनन पूर्ति निरीक्षक द्वारा मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्राली को सौधन पुलिस चौकी पर लाकर खड़ा कर दिया गया।और कार्यवाही करते हुए। मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्राली पर पच्चीस हजार रुपए का जुमार्ना लगाया गया। जोकि जसवीर सिंह निवासी सारंगपुर का था।छापेमारी से खनन कारोबारीओ में हड़कंप मच गया।
आपको बता दें की थाना कैलादेवी क्षेत्र अंतर्गत खनन का कारोबार जोरों पर चल रहा है।अवैध खनन की खबर मिडिया में प्रकाशित होने पर खनन पूर्ति निरीक्षक द्वारा 12 दिसंबर को खिरनी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत छापेमारी की गई थी।छापेमारी के दौरान मिट्टी से भरे दो ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा गया था।जब जांच की गई तो पता चला की खनन की परमिशन नहीं है। कार्यवाही करते हुए। दोनों ट्रैक्टर ट्राली पर पचास हजार रुपए का जुमार्ना लगाया गया था?।लेकिन फिर भी खनन कारोबारी सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे। अवैध रूप से खनन करने की खबरें दर्जन भर से अधिक मिडिया।अखबार में प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी।
सोमवार को सम्भल नायाब तहसीलदार ने भमोरी पट्टी/चमरुआ में सोमवार की सुबह को छापेमारी की तो चमरुआ/भमोरी पट्टी रोड पर अवैध रूप से खनन कर रहे जसवीर सिंह नामक व्यक्ति का ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया गया लेकिन गांव के ही कुछ व्यक्तियों द्वारा मौके पर पहुंच कर ट्रैक्टर ट्राली को छुड़वा लिया गया। इसी बीच सौधन पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत पत्रकार खबर को कवरेज करने जा रहे थे। पत्रकार जैसे ही थाना नखासा क्षेत्र के ग्राम चमरुआ में पहुंचे तो पत्रकार का आरोप है की खनन कारोबारी जसवीर सिंह यादव ने अपने साथियों के साथ पत्रकार पर जान लेवा हमला कर दिया जिसमेंपत्रकार को लाठी डंडे साथ पीट पीट कर घायल कर दिया। पत्रकार हिसामपुर पुलिस चौकी पहुंचा और आप बीती घटना से अवगत कराया।उसके बाद पीड़ित पत्रकार थाना नखासा पहुंचा और अपने साथ खनन कारोबारी द्वारा मारपीट गाली-गलौज एवं जान से मारनी की धमकी देने के सम्बन्ध में एक शिकायती पत्र देकर निष्पक्ष जांच कर कानूनी कार्रवाई की मांग की। फिलहाल थाना नखासा पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
पीड़ित पत्रकार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि एक दबंग खनन कारोबारी द्वारा राजस्व विभाग को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है।मेरा दोष केवल इतना था की मेरे द्वारा खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था।अब सब से बड़ा सवाल यह की जब लोकतंत्र का चोथास्थ सी सुरक्षित नहीं है तो आम जनता क्या सुरक्षित होगी। पत्रकार ने थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
Dec 19 2024, 15:50