महात्मा गांधी के व्यक्तित्व पर भाषण प्रतियोगिता के पूर्व समीक्षा बैठक 5-7 मिनट का वीडियो बनाएं,जीते 5 लाख तक का इनाम
पटना के फतुहा में गाँधीयन सोसायटी ट्रस्ट दिल्ली एवं प्रेम यूथ फाउंडेशन, राष्ट्रीय युवा योजना की ओर से महात्मा गांधी जी के व्यक्तित्व पर डिजिटल भाषण प्रतियोगिता को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने बताया कि मोहन से महात्मा तक का सफर दुनिया को प्रभावित कर रहा है। महात्मा गांधी जी के सत्य अहिंसा पर चलकर ही विश्व में शांति स्थापित किया जा सकता है। साउथ अफ्रीका से रंग भेद के खिलाफ गांधी जी ने विगुल फूंका और भारत के आजादी में इन्होंने अहम भूमिका निभाई। 1936 से 46 तक सेवा ग्राम वर्धा में रहकर इन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लड़ते रहे।
थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि महात्मा गांधी के जीवनी के ऊपर पांच से सात मिनट का वीडियो बनाकर अपलोड करें। इसमें कोई उम्र की सीमा नहीं है। प्रथम पांच लाख, दूसरा तीन लाख, तीसरा दो लाख एवं पचास दस हजार का सांत्वना पुरस्कार रखा गया। सभी शामिल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फतुहा से अधिक से अधिक वीडियो अपलोड कराने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने युवाओं से नशा से दूर रहने का आह्वान किया।
फाऊंडेशन के प्रोग्राम ऑफिसर इंजीनियर सुरजीत कुमार ने बताया कि इसको लेकर नेहरू युवा केंद्र, विश्व युवक केंद्र, राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी, युवा मंडल, सर्वोदय मंडल, एनजीओ के साथ संपर्क स्थापित किया जा रहा है।
मौके पर प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार, कबीर मठ के महंत शिवानंद दास, डॉ दयानंद प्रसाद, बबिता गुप्ता, एनसीसी के एनओ साहिल कुमार, अभिनंदन कुमार, समाज सेवी शिशुपाल कुमार, पत्रकार आनंद कुमार पाठक, भूषण प्रसाद, ठाकुर दिनेश प्रताप सिंह, अमरेश कुमार सिंह, गौरव गुप्ता, सुरजीत पांडेय, राउंसी कुमार, कुंदन पांडेय, आशीष कुमार समेत भारी संख्या में छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
Dec 19 2024, 14:50