भाजपा ने रोड शो के जरिए किया ऐतिहासिक जनसमर्थन का प्रदर्शन
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। उपचुनाव के प्रचार के आखिरी दिन सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशी संजीव शर्मा के समर्थन में रोड शो निकाल शक्ति प्रदर्शन किया। रोड शो में दो मंत्रियों समेत भारी संख्या में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रोड शो की शुरुआत रेलवे रोड बजरिया स्थित गुरुद्वारे से हुई जहां कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप, राज्यमंत्री बृजेश सिंह, लोकसभा सांसद अतुल गर्ग, पूर्व महापौर आशु वर्मा, पूर्व महापौर आशा शर्मा, बलदेव राज शर्मा, सरदार इंदरजीत सिंह टीटू आदि सभी ने प्रत्याशी की ऐतिहासिक जीत के लिए मतदाताओं से पार्टी प्रत्याशी संजीव शर्मा को वोट देने की अपील की। इसके बाद यह शो घंटाघर, चौपला मंदिर, सिहानी गेट, दुर्गा भाभी चौक होते हुए शहीद स्थल नवयुग मार्केट पर संपन्न हुआ। रोड शो के दौरान बाजार में व्यापार मंडलों ने व क्षेत्र वासियों ने भाजपा प्रत्याशी एवं अन्य सभी जनप्रतिनिधियों का भव्य स्वागत किया। रोड शो के जरिए भाजपा नेताओं ने पार्टी की ताकत को प्रदर्शित किया। रोड शो के दौरान भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा की पत्नी रितु शर्मा एवं उनके पुत्री भी शामिल हुई। व्यापारियों ने उनका भी स्वागत अभिनंदन किया। रैली के काफिले में प्रत्याशी संजीव शर्मा के साथ गाड़ी में लोकसभा सांसद अतुल गर्ग, मंत्री स्वतंत्र विभाग नरेंद्र कश्यप, भाजपा के प्रत्याशी संजीव शर्मा, चुनाव सहसंयोजक राजीव शर्मा सवार थे। महापौर सुनीता दयाल, पूर्व मेयर आशु वर्मा और आशा शर्मा, चुनाव सह संयोजक सुनील यादव, पप्पू पहलवान, गोपाल अग्रवाल, सुशील गौतम, राजेश त्यागी, बॉबी त्यागी, संदीप त्यागी, प्रदीप चौधरी, अनुज मित्तल, रनिता सिंह, मोनिका पण्डिता, उदिता त्यागी, रूबी अग्रवाल, प्रीति चंद्रा, लवली कौर, रेनू चंदेला आदि भी इस रोड शो में मुख्य रूप से शामिल रहे।
Dec 17 2024, 19:13