कुएं की खुदाई के दौरान निकली मूर्तियां
जनपद संभल के नखासा थाना क्षेत्र के खग्गू सराय में 46 वर्षो के बाद खुलवाए गए मंदिर के पास स्थित कुएं की खुदाई के दौरान निकली मूर्तियां। जनपद संभल के नखासा थाना क्षेत्र के खग्गू सराय में प्रशासन के द्वारा 46 वर्षों से बंद पड़े मंदिर के कपाट खुलवाने के बाद आज जब मन्दिर के पास स्थित पुराने कुएं की मजदूर खुदाई कर रहे थे तो वहां पर मजदूरों को तीन मूर्तियां मिली जिनके विषय मे मंदिर में पूजा करने आए श्रद्धालु संजीव शर्मा ने बताया कि कुआं खुद रहा था उसमें अभी लक्ष्मी जी की एक मूर्ति निकली है यह खंडित है इससे पहले गौरा पार्वती जी की मूर्ति भी निकली थी।
वही मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालु ने बताया कि खुदाई के दौरान मां गौरी और लक्ष्मी जी की मूर्तियां निकली है, मंदिर में दर्शन करने आए अतर सिंह पुजारी ने बताया कि मंदिर के पास काफी पुरानी दो मूर्तियां निकली है जो की मां लक्ष्मी और गौरी के हैं।इसी दौरान कुएं की खुदाई के दौरान गणेश जी की मूर्ति भी मिली है। इस विषय में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र ने बताया कि कुएं की खुदाई के दौरान तीन खंडित मूर्तियां मिली सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही हैं।
Dec 16 2024, 20:18