ई-रिक्शा वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति पालन किया जागरूक
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत द्वारा टॉमसन ग्राउंड में ई-रिक्शा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु संकल्पित किया गया तथा बताया गया कि चौराहों पर ई रिक्शा खड़ा न करें, चौराहे से 50 मीटर दूरी पर सवारी उतारे व बैठाए आदि बताते हुए वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया गया ।
उपस्थित वाहन चालकों को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुघर्टना से बचा जा सकता है। हर दिन देश में हजारों लोग सड़क दुर्घटना का शिकार होते है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यातायात नियमों की अनदेखी करना ही होती है । कम रफ्तार, नियमों का पालन ही आपके सुरक्षित घर पहुंचने की कुंजी है ।
वहां पर मौजूद लोगों व ई रिक्शा वाहन चालकों को संबोधित करते हुए यातायात नियमों के पालन करने/कराने का संदेश दिया गया।*
01. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन/इयरफोन का प्रयोग न करे।
02. नाबालिग बच्चों का वाहन चलाना वर्जित है।
03. दो पहिया वाहन चालक एवम् पीछे बैठी सवारी का हेलमेट प्रयोग करना अनिवार्य है।
04. चार पहिया वाहनों का प्रयोग करते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।
05. गाड़ियों में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियाँ बैठाना नियम विरुद्ध है।
06. गाड़ियों की निर्धारित क्षमता से अधिक गति से वाहन चलाना दण्डनीय अपराध है।
07. दायें बायें मुड़ते समय इण्डिकेटर का प्रयोग करे।
08. वाहनों को निर्धारित स्थान पर ही पार्क करें।
09. वाहनों पर आगे व पीछे दोनो साइड निर्धारित रिफ्लेक्टर टेप लगाकर चलें।
11. एम्बुलेंस एवं फायर वाहनों को जाने हेतु रास्ता पहले प्रदान करें।
12. नशीले/मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन न चलाएं।
13. वाहन चलाते समय सड़क पर स्टंट न करे।
14. सड़क दुर्घटना होने पर घायल व्यक्तियों की मदद करें तथा 112 को सूचित करें।
इस अवसर पर प्र०नि० को० नगर संतोष कुमार मिश्रा व प्रभारी यातायात जगदम्बा गुप्ता सहित अन्य अधि०/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Dec 16 2024, 17:12