संजय सिंह हत्याकांड:मुख्य आरोपित मुखिया संजय गिरि गिरफ्तार
अंकोरहा पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष व नवीनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय सिंह की हत्या में शामिल मास्टरमाइंड व मुखिया संजय गिरि को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, पुलिस के अधिकारी इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं, विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक अंब्रीश राहुल की ओर से गठित एसआइटी ने संजय सिंह हत्याकांड के मास्टरमाइंड संजय गिरि को ओडिशा के किसी इलाके से गिरफ्तार किया है. पुलिस उसे लेकर औरंगाबाद पहुंच भी चुकी है. पुलिस के अधिकारी उससे लगातार पूछताछ कर रहे हैं, हो सकता है कि हत्याकांड में कुछ और खुलासा हो सके, संजय गिरि को पकड़े जाने के बाद राकेश गिरि की भी गिरफ्तारी अब संभव हो गयी है. ज्ञात हो कि 30 नवंबर की शाम माली थाना क्षेत्र के सोनौरा पुल के समीप व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना से संबंधित प्राथमिकी उनके पुत्र आकाश सिंह के बयान पर माली थाना में दर्ज की गयी थी. कांड की गंभीरता को देखते हुए एसपी की ओर से सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया
गया, एसआइटी को सफलता भी मिली. इस घटना में शामिल खंभा गांव निवासी सत्यजीत गिरि उर्फ बाबू सत्या और पुजा गांव निवासी कमेंद्र सिंह की गिरफ्तार किया गया
औरंगाबाद पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि
इस घटना के मास्टरमाइंड राकेश गिरि और संजय गिरि के अलावे अन्य आरोधित फरार थे. इधर, मास्टरमाइंड संजय गिरि की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक उपलब्धि जैसी है. संभव है कि उससे कुछ समय पूछताछ की जायेगी, पूछताछ के बाद ही घटना से पूरी तरह पर्दा उठेगा, संजय गिरि को इसीलिए मास्टरमाइंड कहा आ रहा है कि उसने ही संजय सिंह की हत्या की जिम्मेदारी राकेश गिरि को सौंपी थी. वैसे व्यापार मंडल अध्यक्ष की हत्या चुनावी रंजिश और बदले की भावना में की गयी थी. इसका खुलासा भी हो चुका है. गिरफ्तार संजय गिरि से पुलिस को क्या इनपुट हासिल होता है, यह कुछ ही घंटे बाद स्पष्ट हो जायेगा.
Dec 14 2024, 18:18