खेल स्टेडियम बनवाने के लिए भाजपा नेता धनंजय कुमार पुटूस ने सांसद मनीष जायसवाल को सौपा मांग पत्र
रामगढ़ :-भाजपा नेता सह रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी धनंजय कुमार पुटूस ने हज़ारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल से मुलाकात कर रामगढ़ कैंट के फुटबॉल मैदान को खेल स्टेडियम के रूप में विकसित करवाने को लेकर एक मांग पत्र सौपा है।
सांसद मनीष जायसवाल को दिए माँग पत्र में धनंजय कुमार पुटूस ने कहा है कि हज़ारीबाग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हमारे रामगढ़ जिला के शहरी क्षेत्र रामगढ़ कैंट में खेलने का एक मैदान शहर के बीचो-बीच छावनी परिषद के सीईओ आवास के बगल में "फुटबॉल मैदान" (नेताजी सुभाषचंद्र बोस क्रीड़ा स्थल) के नाम से स्थित है, जहां पर खिलाड़ी खेलकूद का अभ्यास करते हैं एवं युवा लड़के - लड़कियाँ सेना,पुलिस बहाली व ओलंपिक आदि की तैयारी करते हैं।
इस मैदान में समय समय पर फुटबॉल,क्रिकेट टूर्नामेंट व अन्य खेलों का भी आयोजन होता है।
अगर इस मैदान को एक अच्छे खेल स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाए तो हज़ारीबाग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रामगढ़ जिला के खिलाड़ियों को खेलकूद के क्षेत्र में आगे बढ़ने एवं युवाओं को सेना,पुलिस आदि बहाली व ओलंपिक की तैयारी करने में काफी सहायता मिलेगी।
जो आगे चलकर हमारे रामगढ़ जिला के साथ हज़ारीबाग लोकसभा का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रौशन करेंगे।
धनंजय कुमार पुटूस ने कहा कि सांसद मनीष जायसवाल जनहित के मुद्दों के प्रति सकारात्मक नज़रिया रखते हैं एवम युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम करते हैं। हमे पूर्ण विश्वास है कि सांसद महोदय हमारे माँग पत्र पर संज्ञान लेंगे और जल्द ही रामगढ़ के फुटबॉल मैदान को एक शानदार खेल स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाएगा।
धनंजय कुमार पुटूस ने इस माँग पत्र की प्रतिलिपि रामगढ़ डीसी व रामगढ़ कैंट के सीईओ को भी सौपने की बात कही है।
Dec 09 2024, 19:17