जैम पोर्टल कार्यशाला में उपस्थित सभी विभाग के अधिकारी प्रशिक्षक से संवाद कर लें पूरी जानकारी
गोण्डा। सोमवार को जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जैम पोर्टल से संबंधित संपूर्ण जानकारी के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिला पंचायत सभागार में आयोजित जैम पोर्टल कार्यशाला में जनपद के समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान जैम पोर्टल के प्रतिनिधि के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त विभागों के अधिकारियों को जैम पोर्टल के संबंध में विस्तृत बिंदुवार जानकारी दी गई, सभी बिन्दुओं की महत्वत्ता के संबंध में विधिवत पूरी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने कहा है कि सभी विभागों के अधिकारी इस कार्यशाला में सभी बिन्दुओं पर विशेष ध्यान देकर जानकारी अवश्य लें, ताकि जैम पोर्टल के माध्यम से होने वाले कार्यों में में किसी प्रकार की समस्या न हो। यदि किसी विभाग के अधिकारी को किसी स्टेप में कहीं कोई चीज समझ नहीं आया हो वह तुरंत दुबारा जानकारी कर लें। कार्यशाला के दौरान जितने भी बिन्दु के संबंध में जानकारी दी जा रही है, सभी अधिकारी पूरी गंभीरता से लें।
कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, मुख्य कोषागार अधिकारी श्याम लाल जायसवाल, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत पुनीत पटेल, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, डीसी एनआरएलएम जेएन राव, डीसी मनरेगा जनार्दन, डीसी उद्योग बाबूराम, जिला प्रशिक्षण अधिकारी अभिषेक मणि तिवारी, समस्त बीडीओ सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Dec 09 2024, 17:54