दिल्ली से शिलॉन्ग जा रहे विमान की पटना में इमरजेंसी लैंडिंग, 80 यात्री सुरक्षित
दिल्ली से शिलॉन्ग जा रहे विमान की पटना में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. बताया जा रहा है कि इस एयरक्राफ्ट SG 2950 में करीब 80 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे. विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. विंडस्क्रीन में दरार पड़ने की वजह से विमान की आपात लैंडिंग कराई गई.
जानकारी के मुताबिक, हवा में ही विमान की विंडस्क्रीन में दरार आ गई, जिसके बाद उसे पटना एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा. सुबह करीब 9 बजे पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग कराई गई. फिलहाल टेक्निकल टीम फ्लाइट की जांच कर रही है.
दिल्ली से सुबह 7.03 बजे भरी थी उड़ान
जानकारी के मुताबिक, शिलॉन्ग जाने वाली इस फ्लाइट ने दिल्ली से सुबह 7.03 बजे उड़ान भरी थी. 10.02 बजे इसे शिलॉन्ग पहुंचना था. मगर पायलट को विंडस्क्रीन में दरार नजर आया. जिस वक्त पायलट ने ये देखा, उस समय फ्लाइल पटना से गुजर रही थी. इसके बाद पायलट ने ट्रैफिक कंट्रोल को इनफॉर्म कर पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी.
विमान को उड़ान भरने में थोड़ा वक्त लगेगा
एयरपोर्ट के अधिकारियों ने इसकी इजाजत दे दी. इसके बाद विमान की पटना में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान को उड़ान भरने में थोड़ा वक्त लगेगा. विंडस्क्रीन को बदला जाएगा. वहीं, टेकऑफ के लिए डीजीसीए से परमिशन भी लेनी होगी. इसके बाद यह विमान शिलॉन्ग के लिए उड़ान भरेगी.
Dec 09 2024, 16:17