सम्भल मेरी गाय गुम हो गई, ढूंढ दो साहब: डायल 112 पुलिस को दी सूचना
यूपी के जनपद सम्भल में सदर कोतवाली के बरेली सराय में जॉनी नामक एक युवक की गाय 5 दिन से लापता थी कई दिन से वह आसपास तलाश कर रहा था अचानक उसकी सूचना मिली कि कहीं उसकी गए एक जगह बंधी है तुरंत उसने prv डायल 112 को सूचना की सूचना पर डायल 112 पहुंची ,साहब मेरी गाय गुम हो गई है मुझे साहब मेरी गाय तलाश करदो दरअसल आपको हम बता दें कि इधर सम्भल में 24 नवंबर को जमा मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसा हुई थी जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट है तुरंत prv पुलिस ने एक्शन लिया और उसके घर पर पहुंच गई
अब इंसान ही नहीं जानवर के गुम होने की रिपोर्ट पीड़ित डायल 112 को सूचना देने लगे हैं। ताजा मामला सम्भल सदर कोतवाली के बरेली सराय का है जहां जॉनी नाम का बिजली विभाग में लाइनमैन है जिसकी गाय चार-पांच दिन पहले कहीं गुम हो गई थी उसने अपने स्तर पर उसे काफी ढूंढा लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।
परंतु उसने थकहार कर डायल 112 को फोन किया तुरंत डायल 112 prv उसके घर पहुंची पूरी जानकारी ली उसने बताया कि साहब चार-पांच दिन से मेरी गाय गायब है अब मुझे पता चला है कि मेरी गाय एक मकान में बंधी है जहां से मुझे मेरी गाय साहब मुझे दिलवा दो तुरंत पीआरवी पुलिस उसके साथ पहुंची गाय को तलाश किया तो गाय उसी के एक मकान में बंधी थी जो कि काले रंग की थी फिलहाल भीड़ एकत्र हुई और पुलिस ने गाय उसके मकान से उसे जॉनी को दिलवा दी जॉनी ने डायल 112 पुलिस का धन्यवाद किया।
Dec 09 2024, 15:57