अहमदाबाद में पुलिस कस्टडी में सीरियल किलर नवल सिंह चावड़ा उर्फ भुवा की रहस्यमय मौत, 13 साल में की थी 12 लोगों की हत्या
अहमदाबाद में पुलिस कस्टडी में सीरियल किलर नवल सिंह चावड़ा उर्फ भुवा की मौत हो गई. सिरियल किलर तांत्रिक अनुष्ठान के बहाने लोगों को लालच देकर उनके रुपये चार गुना करने की बात कहता था और बाद में जहरीला पदार्थ पिलाकर उनकी हत्या कर देता था. पुलिस की जांच में सामने आया है कि सिरियल किलर अब तक 12 लोगों की जान ले चुका है. पुलिस पिछले काफी समय से आरोपी की तलाश कर रही थी.
अहमदाबाद की सरखेज पुलिस ने सीरियल किलर नवल सिंह को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपी को रिमांड में ले रखा था. इसी दौरान कस्टडी में उसकी मौत हो गई. आरोपी तांत्रिक अनुष्ठान के जरिये पैसों को चार गुना करने का लालच देकर लोगों को अपने पास बुलाता था और फिर सोडियम नाइट्रेट पिलाकर उनकी हत्या कर देता था. सोडियम नाइट्रेट पिलाने की वजह से उनकी मौत बेहद सामान्य लगती थी. हत्या के बाद भुवा शव को ठिकाने लगा दिया करता था.
पुलिस कस्टडी में हुई सीरियल किलर की मौत
पैसों के लालच में तांत्रिक ने एक यूट्यूब चैनल भी बनाया हुआ था, जहां से वह लोगों को तंत्र-मंत्र के नाम पर अपने पास बुलाता था. पुलिस ने एक जांच के दौरान सीरियल किलर भुवा को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने 12 हत्याएं करने की बात कबूल कर ली. आरोपी सात दिनों की पुलिस रिमांड पर था. उसकी रिमांड 10 दिसंबर को खत्म होनी थी, लेकिन रिमांड खत्म होने से पहले ही उसकी हत्या हो गई.
13 साल में की 12 लोगों की हत्या
भुवा की रविवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई. भुवा को पुलिस कस्टडी में उल्टी होने लगी. पुलिस तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल में लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस हिरासत में मौत होने के कारण इसकी न्यायिक जांच कराई जाएंगी. मौत से पहले भुवा ने कई चौकाने वाले खुलासे किये है. भुवा ने पिछले 13 साल में 12 लोगों की हत्या करने की बात कबूल की है. भुवा ने बताया कि 12 से 3 तीन लोग एक ही परिवार के थे, जिसमें मां, दादी और चाचा शामिल थे.
क्राइम पेट्रोल से आया था आइडिया
पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी पानी या फिर शराब में सोडियम नाइट्राइट मिलाकर पैसों को चार गुना कराने आए लोगों को पिला दिया करता था. सोडियम नाइट्राइट पीने के 20 मिनट के अंदर ही हार्ट अटैक से मौत हो जाती थी. पुलिस की शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि भुवो क्राइम पेट्रोल शो को बहुत ज्यादा देखता था और उससे प्रेरणा लेकर सोडियम नाइट्रेट का इस्तेमाल करता था. भुवा ने सोडियम नाइट्रेट को सुरेंद्रनगर की एक लैब से प्राप्त किया गया था.
Dec 08 2024, 21:03