सर्वे की रिपोर्ट कल पेश होने की उम्मीद कम
संभल की शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने के दावे की याचिका दायर होने के बाद हुए सर्वे की रिपोर्ट कल पेश होने की उम्मीद कम, कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव ने दी जानकारी।
जनपद संभल की सदर तहसील क्षेत्र में स्थित शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का दावा पेश करने की याचिका सिविल जज सीनियर डिवीजन के यहां दायर की गई थी जिस पर न्यायालय ने उसी दिन सुनवाई करते हुए कोर्ट कमिश्नर नियुक्त करते हुए सर्वे के आदेश दिए थे इसके बाद कोर्ट कमिश्नर ने डीएम और एसपी से मुलाकात की तथा फोर्स के साथ सर्वे करने के लिए जामा मस्जिद पहुंचे उस दिन सर्वे अधूरा रहने पर कोर्ट कमिश्नर सर्वे टीम को लेकर डीएम और पुलिस अधीक्षक के साथ भारी फोर्स लेकर 24 नवंबर को सर्वे करने के लिए पहुंचे लेकिन सर्वे के दौरान टीम पर पथराव शुरू हो गया और इस दौरान हुई हिंसा में चार लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा ।
29 नवंबर को कोर्ट कमिश्नर को सर्वे की रिपोर्ट न्यायालय में पेश करनी थी लेकिन रिपोर्ट पूर्ण न होने के कारण न्यायालय से उन्होंने 10 दिन के समय की मांग की जिसे न्यायालय ने स्वीकार करते हुए उन्हें 10 दिन का समय दे दिया अब कल 9 दिसंबर को सर्वे की रिपोर्ट न्यायालय में पेश करनी है लेकिन कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव ने बताया कि सर्वे रिपोर्ट अभी पूर्ण रूप से तैयार नहीं है तथा उनका स्वास्थ्य भी खराब है यदि आज रात में रिपोर्ट पूर्ण रूप से तैयार हो गई तो वह कल न्यायालय में रिपोर्ट को पेश कर देंगे अन्यथा कोर्ट से और समय की मांग करेंगे।
Dec 08 2024, 19:54