रामगढ़ शहर के सुंदरीकरण को लेकर विधायक ममता देवी का प्रयास आरंभ,विजुलिया तलाब का होगा सुंदरीकरण
रामगढ़ शहर के सुंदरीकरण को लेकर विधायक ममता देवी का प्रयास आरंभ हो गया है इस क्रम में विधायक ममता देवी रामगढ़ कैंट स्थित बिजुलिया तालाब का निरीक्षण करने पहुंची उनके साथ रामगढ़ जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी जिला प्रवक्ता मुकेश यादव नगर अध्यक्ष बलराम साहू उपस्थित थे.
निरीक्षण के क्रम में पाया गया की क्षेत्र के नाली का पानी का प्रवाह बिजुलिया तालाब में हो रहा है जिसके वजह से तालाब का पानी दूषित हो गया है एवं काफी दुर्गंध भी है यही नहीं स्ट्रीट लाइट जो लगाए गए हैं वह भी सुचारू नहीं है जबकि बिजुलिया तालाब में रामगढ़ शहर के सैकड़ो लोग सवेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए.
योग आदि करने यहां आते हैं माननीय विधायक ने इस संदर्भ में पार्टी के पदाधिकारी से कहा है कि वह कल उपायुक्त से मिलकर इस पूरे स्थिति से उन्हें आवश्यक रूप से अवगत करा दें बहुत जल्द ही बिजुलिया तालाब का सुंदरीकरण और जिर्णोद्वार करवाया जाएगा माननीय विधायक ने कहा कि बहुत जल्द ही रामगढ़ के सामाजिक संस्थाओं के साथ बैठकर बिजुलिया तालाब के सुंदरीकरण के लिए उनसे भी सहयोग की अपील की जाएगी.
सभी लोग साथ मिलकर पौधा रोपण और फूल पटवारी लगाकर बिजुलिया तालाब को सुंदर करने की दिशा में पहला आरंभ करेंगे निरीक्षण के क्रम में आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गगन करमाली ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता खगेंद्र साहू ,नंदकिशोर बेदीया, केडी मिश्रा, गोपेश्वर मिश्रा, टिंकू खान ,झारखंड मुक्ति मोर्चा के नगर अध्यक्ष राजू शाह, सलीम खान ,मोहम्मद अब्बास, खेमलाल बैठा ,साजिद ,जय कुमार अग्रवाल ,पप्पू पासवान, शिबू दांगी अनिल नायक ,दीपक राकेश ,छोटेलाल राम ,भारत राम , रौनक अहमद आदि मौजूद थे!
Dec 08 2024, 19:12