रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी ने दो बुंद पोलियों की खुराक बच्चों को पीला कर उदघाटन
रामगढ़ पुराना सदर अस्पताल में प्लस पोलियो का उद्धघाटन रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी ने दो बुंद की खुराक बच्चों को पिला कर किया,साथ ही पहुंचने पर सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद ने बुके देकर स्वागत किया.
विधायक ममता देवी ने कहा कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो से बचाव के लिए "दो बूंद जिंदगी की" पिलाई जा रही है। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं। बच्चा अपाहिज होकर जीए, इससे बेहतर है कि अभियान के दिन बूथ पर जाकर उसे दो बूंद जिंदगी की अवश्य पिलाएं।
ऐसा देखा गया है कि अक्सर माता-पिता अपने बच्चों को पोलियो की खुराक नहीं पिलाते हैं और बाद में लक्षण दिखने पर परेशान होते हैं।
कहा कि इससे बचने के लिए यही बेहतर है कि पोलियो की खुराक जरूर पिलाएं। इसके लिए आशाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वह घर-घर जाकर बच्चों को बूथ तक लाएं।
Dec 08 2024, 19:11