/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png StreetBuzz रामगढ़ शहर के सुंदरीकरण को लेकर विधायक ममता देवी का प्रयास आरंभ,विजुलिया तलाब का होगा सुंदरीकरण Ramgarh
रामगढ़ शहर के सुंदरीकरण को लेकर विधायक ममता देवी का प्रयास आरंभ,विजुलिया तलाब का होगा सुंदरीकरण

Image 2Image 3Image 4Image 5

रामगढ़ शहर के सुंदरीकरण को लेकर विधायक ममता देवी का प्रयास आरंभ हो गया है इस क्रम में विधायक ममता देवी रामगढ़ कैंट स्थित बिजुलिया तालाब का निरीक्षण करने पहुंची उनके साथ रामगढ़ जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी जिला प्रवक्ता मुकेश यादव नगर अध्यक्ष बलराम साहू उपस्थित थे.

 निरीक्षण के क्रम में पाया गया की क्षेत्र के नाली का पानी का प्रवाह बिजुलिया तालाब में हो रहा है जिसके वजह से तालाब का पानी दूषित हो गया है एवं काफी दुर्गंध भी है यही नहीं स्ट्रीट लाइट जो लगाए गए हैं वह भी सुचारू नहीं है जबकि बिजुलिया तालाब में रामगढ़ शहर के सैकड़ो लोग सवेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए.

 योग आदि करने यहां आते हैं माननीय विधायक ने इस संदर्भ में पार्टी के पदाधिकारी से कहा है कि वह कल उपायुक्त से मिलकर इस पूरे स्थिति से उन्हें आवश्यक रूप से अवगत करा दें बहुत जल्द ही बिजुलिया तालाब का सुंदरीकरण और जिर्णोद्वार करवाया जाएगा माननीय विधायक ने कहा कि बहुत जल्द ही रामगढ़ के सामाजिक संस्थाओं के साथ बैठकर बिजुलिया तालाब के सुंदरीकरण के लिए उनसे भी सहयोग की अपील की जाएगी.

 सभी लोग साथ मिलकर पौधा रोपण और फूल पटवारी लगाकर बिजुलिया तालाब को सुंदर करने की दिशा में पहला आरंभ करेंगे निरीक्षण के क्रम में आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गगन करमाली ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता खगेंद्र साहू ,नंदकिशोर बेदीया, केडी मिश्रा, गोपेश्वर मिश्रा, टिंकू खान ,झारखंड मुक्ति मोर्चा के नगर अध्यक्ष राजू शाह, सलीम खान ,मोहम्मद अब्बास, खेमलाल बैठा ,साजिद ,जय कुमार अग्रवाल ,पप्पू पासवान, शिबू दांगी अनिल नायक ,दीपक राकेश ,छोटेलाल राम ,भारत राम , रौनक अहमद आदि मौजूद थे!

रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी ने दो बुंद पोलियों की खुराक बच्चों को पीला कर उदघाटन


Image 2Image 3Image 4Image 5

रामगढ़ पुराना सदर अस्पताल में प्लस पोलियो का उद्धघाटन रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी ने दो बुंद की खुराक बच्चों को पिला कर किया,साथ ही पहुंचने पर सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद ने बुके देकर स्वागत किया.

विधायक ममता देवी ने कहा कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो से बचाव के लिए "दो बूंद जिंदगी की" पिलाई जा रही है। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं। बच्चा अपाहिज होकर जीए, इससे बेहतर है कि अभियान के दिन बूथ पर जाकर उसे दो बूंद जिंदगी की अवश्य पिलाएं। 

ऐसा देखा गया है कि अक्सर माता-पिता अपने बच्चों को पोलियो की खुराक नहीं पिलाते हैं और बाद में लक्षण दिखने पर परेशान होते हैं।

कहा कि इससे बचने के लिए यही बेहतर है कि पोलियो की खुराक जरूर पिलाएं। इसके लिए आशाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वह घर-घर जाकर बच्चों को बूथ तक लाएं।

भारतीय स्टेट बैंक रामगढ़ शाखा के सहयोग से चैंबर ने 10 लाख के नए करेंसी नोट का किया व्यापारियों के बीच वितरण


Image 2Image 3Image 4Image 5

 रामगढ़ :-भारतीय स्टेट बैंक रामगढ़ शाखा के सहयोग से रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के परिसर में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य प्रबंधक पुणे श्री के सहयोग से चेंबर परिसर में₹10 एवं ₹20 का लगभग 10 लख रुपए की नई करेंसी व्यापारियों के बीच वितरित की गई इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य प्रबंधक पुणे जाने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक रामगढ़ जिले का सबसे पुराना एवं अग्रणी बैंक है और यह व्यापारियों के लिए हमेशा हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तत्पर रहता है.

उन्होंने व्यापारियों से अनुरोध किया कि वह अपना अधिक से अधिक व्यावसायिक ट्रांजैक्शन भारतीय स्टेट बैंक के माध्यम से करें उन्होंने कहा कि हमारा बैंक का उद्देश्य व्यवसाईयों के साथ-साथ आम जनों को भी हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराना है इसी के तहत आज हमारी बैंक के द्वारा 10 एवं 20 के नए करेंसी नोटों का व्यवसाय एवं आम जनों के बीच वितरण किया जा रहा है.

इस अवसर पर बैंकिंग उप समिति के सभापति अनूप कुमार व मुरारी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि बैंक का व्यापारियों के प्रति इस तरह का सहयोग एक बहुत ही सराहनीय प्रयास है और भविष्य में भी बैंक की तरफ से व्यवसाईयों को हर तरह सहयोग मिलता रहेगा.

इस अवसर पर चैंबर द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में स्वागत भाषण चेंबर अध्यक्ष विनय अग्रवाल, मन संचालन आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता )ने धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष मनजीत साहनी ने किया समारोह में मुख्य रूप से मानद सचिव मानू चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सैनी पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह अनूप कुमार सिंह मनजीत सिंह विमल बुधिया आदि उपस्थित थे.

उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नवनीत कुमार से मिले जिला अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधि मंडल


Image 2Image 3Image 4Image 5

झारखण्ड डेस्क 

झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति नवनीत कुमार व्यवहार न्यायालय रामगढ़ में अपने ऑफीशियली दौरे पर आए थे उनसे जिला अधिवक्ता संघ के एक प्रतिनिधिमंडल संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल की अध्यक्षता में मुलाकात कर उनसे अधिवक्ताओं के लिए भवन निर्माण एवं अन्य सुविधाएं बहाल करने का अनुरोध किया.

 उन्होंने कहा कि जिलाअधिवक्ता संघ व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीशों के साथ मिलकर न्यायिक कार्य का त्वरित निष्पादन कर रहे हैं इस अवसर पर न्यायमूर्ति नवनीत कुमार ने संघ को भरोसा दिलाया कि संघ के भवन के बाबत पत्राचार होने पर शीघ्र ही अधिवक्ताओं के बैठने के लिए उचित भवन का निर्माण किया जाएगा साथ ही अधिवक्ताओं को होने वाली अन्य परेशानियों का भी निदान शीघ्र किया जाएगा.

 इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार दुबे जिला अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष ऋषि महतो महासचिव सीताराम अधिवक्ता प्रकाश सिंह बहादुर महतो अनुज सिंह राजकुमार अग्रवाल राजकुमार गुप्ता मोइन खान विकेश कुमार नौशाद अहमद जिलानी राजेंद्र महतो झलक देव महतो अभिषेक दराद एवं अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे.

बड़कागांव विधानसभा 4 राउंड

Image 2Image 3Image 4Image 5

कांग्रेस -अंबा प्रसाद : 12512

भाजपा - रोशन लाल चौधरी: 22632

जेएलकेएम - बालेश्वर कुमार : 9608

रामगढ़ विधानसभा 4 राउंड

Image 2Image 3Image 4Image 5

कांग्रेस -ममता देवी : 16126

आजसू - सुनीता चौधरी: 27650

जेएलकेएम - पनेश्वर कुमार: 4074

बड़कागांव विधानसभा

Image 2Image 3Image 4Image 5

कांग्रेस -अंबा प्रसाद : 10272

भाजपा - रोशन लाल चौधरी: 17630

जेएलकेएम - बालेश्वर कुमार : 6095

रामगढ़ विधानसभा 3 राउंड

Image 2Image 3Image 4Image 5

कांग्रेस -ममता देवी : 11285

आजसू - सुनीता चौधरी: 23342

जेएलकेएम - पनेश्वर कुमार: 2254

रामगढ़ विधानसभा 2 राउंड


Image 2Image 3Image 4Image 5

कांग्रेस -ममता देवी : 8213

आजसू - सुनीता चौधरी: 15233

जेएलकेएम - पनेश्वर कुमार: 984

रामगढ़ विंधानसभा से महागठबंधन प्रत्याशी ममता देवी ने विभिन्न पंचायत में चलाया जनसम्पर्क अभियान

Image 2Image 3Image 4Image 5

रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन की साझा प्रत्याशी ममता देवी ने गोला प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा कर चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया।

अपने पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की । इस दौरान महागठबंधन की प्रत्याशी ममता देवी ने झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं जनकल्याणकारी योजनाओं गिनाई और लोगों से हेमंत सोरेन सरकार के पक्ष में समर्थन देने की बात कही ।

 साथ ही कहा कि महागठबंधन सरकार के विभिन्न योजनाओं से लोग काफी लोग उत्साहित हैं और सरकार का समर्थन के लिए तैयार है । युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजित करमाली,प्रेमसागर प्रसाद, मनोज कोटवार,सागर कुमार गोस्वामी, चमन बेसरा, मशरूल रजा, महेश मांझी, तारकेश्वर मांझी, बिरेन हांसदा, भोला बेदिया, दसय बेदिया, जगदीश बेदिया, तुलूस बेदिया, सुभाष प्रजापति, अर्जुन सिंह मुंडा, रंजित करमाली, अजय चौधरी, कजरा करमाली, तूमन अंसारी, दशरथ महतो, गुप्तेश्वर महतो, गौरी शंकर महतो, महेश मांझी, मनोज मांझी, अकला मांझी, भीम मांझी, पांडु मांझी, कुलेश्वर बेदिया, नागेश्वर बेदिया, सहित अन्य उपस्थित थे।