भारतीय स्टेट बैंक रामगढ़ शाखा के सहयोग से चैंबर ने 10 लाख के नए करेंसी नोट का किया व्यापारियों के बीच वितरण
रामगढ़ :-भारतीय स्टेट बैंक रामगढ़ शाखा के सहयोग से रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के परिसर में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य प्रबंधक पुणे श्री के सहयोग से चेंबर परिसर में₹10 एवं ₹20 का लगभग 10 लख रुपए की नई करेंसी व्यापारियों के बीच वितरित की गई इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य प्रबंधक पुणे जाने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक रामगढ़ जिले का सबसे पुराना एवं अग्रणी बैंक है और यह व्यापारियों के लिए हमेशा हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तत्पर रहता है.
उन्होंने व्यापारियों से अनुरोध किया कि वह अपना अधिक से अधिक व्यावसायिक ट्रांजैक्शन भारतीय स्टेट बैंक के माध्यम से करें उन्होंने कहा कि हमारा बैंक का उद्देश्य व्यवसाईयों के साथ-साथ आम जनों को भी हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराना है इसी के तहत आज हमारी बैंक के द्वारा 10 एवं 20 के नए करेंसी नोटों का व्यवसाय एवं आम जनों के बीच वितरण किया जा रहा है.
इस अवसर पर बैंकिंग उप समिति के सभापति अनूप कुमार व मुरारी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि बैंक का व्यापारियों के प्रति इस तरह का सहयोग एक बहुत ही सराहनीय प्रयास है और भविष्य में भी बैंक की तरफ से व्यवसाईयों को हर तरह सहयोग मिलता रहेगा.
इस अवसर पर चैंबर द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में स्वागत भाषण चेंबर अध्यक्ष विनय अग्रवाल, मन संचालन आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता )ने धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष मनजीत साहनी ने किया समारोह में मुख्य रूप से मानद सचिव मानू चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सैनी पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह अनूप कुमार सिंह मनजीत सिंह विमल बुधिया आदि उपस्थित थे.












Dec 08 2024, 19:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.3k