उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नवनीत कुमार से मिले जिला अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधि मंडल
झारखण्ड डेस्क
झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति नवनीत कुमार व्यवहार न्यायालय रामगढ़ में अपने ऑफीशियली दौरे पर आए थे उनसे जिला अधिवक्ता संघ के एक प्रतिनिधिमंडल संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल की अध्यक्षता में मुलाकात कर उनसे अधिवक्ताओं के लिए भवन निर्माण एवं अन्य सुविधाएं बहाल करने का अनुरोध किया.
उन्होंने कहा कि जिलाअधिवक्ता संघ व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीशों के साथ मिलकर न्यायिक कार्य का त्वरित निष्पादन कर रहे हैं इस अवसर पर न्यायमूर्ति नवनीत कुमार ने संघ को भरोसा दिलाया कि संघ के भवन के बाबत पत्राचार होने पर शीघ्र ही अधिवक्ताओं के बैठने के लिए उचित भवन का निर्माण किया जाएगा साथ ही अधिवक्ताओं को होने वाली अन्य परेशानियों का भी निदान शीघ्र किया जाएगा.
इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार दुबे जिला अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष ऋषि महतो महासचिव सीताराम अधिवक्ता प्रकाश सिंह बहादुर महतो अनुज सिंह राजकुमार अग्रवाल राजकुमार गुप्ता मोइन खान विकेश कुमार नौशाद अहमद जिलानी राजेंद्र महतो झलक देव महतो अभिषेक दराद एवं अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे.
Dec 08 2024, 19:09