/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz कड़ी चौकसी के बीच संपन्न हुई शाही जामा मस्जिद पर जुमे की नमाज Sambhal
कड़ी चौकसी के बीच संपन्न हुई शाही जामा मस्जिद पर जुमे की नमाज

6 दिसंबर व जुमे की नमाज को लेकर सम्भल में कड़ी चौकसी देखने को मिली है। सम्भल में 30 मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ ड्रोन कैमरो से निगरानी देखने को मिली है। हाई अलर्ट पर रहे सम्भल में डीएम एसपी की देखरेख में जुमे की नमाज़ शांति पूर्वक अदा हो गई है। सांसद पिता ने कहा कि बाबरी मस्जिद को गैर कानूनी तरीके से शहीद किया गया था मैं चाहता हूं अब किसी मस्जिद के साथ ऐसा ना हो।

सम्भल हिंसा के बाद दूसरे जुमे की नमाज व 6 दिसंबर को देखते हुए सम्भल में 30 मजिस्ट्रेट की तैनाती स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई है। इसको देखते हुए सम्भल में हाई अलर्ट है गुरुवार को डीआईजी ने पीस कमेटी की मीटिंग कर शहर में फ्लैग मार्च किया था। उलेमाओ ने भी अपने आसपास की मस्जिदों में नमाज पढ़ने की अपील की थी। आज शुक्रवार को डीएम एसपी ने जुमे की नमाज के मद्देनजर सम्भल पहुंचकर ड्रोन कैमरा से निगरानी की इसके साथ ही शाही जामा मस्जिद कमेटी ने भी वॉलिंटियर्स लगाकर नमाजियों के लिए सहायता प्रदान की है। शुक्रवार को शाही जामा मस्जिद पर जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए आरआरएफ व पीएसी जवानों की तैनाती की गई थी। जुम्मे की नमाज पढ़ने शाही जामा मस्जिद पहुंचे सांसद पिता ममलुकुर्रेमान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद को गैर कानूनी तरीके से शहीद किया गया था अब मैं चाहता हूं कोई मस्जिद इस तरह शहीद न हो।

डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर संविधान की रक्षा का लिया संकल्प

संभल । आज समाजवादी पार्टी के कार्यकतार्ओं ने पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फिरोज खाँ ने अपने निजी कार्यालय पर 6 दिसंबर पर संविधान निमार्ता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माला अर्पण कर परी निर्वाण दिवस के अवसर पर उन्होंने कहा कि आज कुछ पार्टियां जो सत्ता में बैठी है वो बाबा साहब के बनाए हुए संविधान को खत्म कर देश में गरीबों मजदूरों दलितों अल्पसंख्यकों पिछड़ों व कमजोर वर्ग के अधिकारों को समाप्त करके देश को अलग दिशा में ले जाना चाहती है परन्तु ऐसा नही होगा सपा इसका विरोध करती रहेगी और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के बनायें हुए संविधान पर चलते रहेंगे ।

आज बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस पर संकल्प लिया व शपत ली गई के हम देश को बांटने नही देंगे हर वर्ग हर समाज की लड़ाई लड़ेंगे सबको साथ लेकर चलेंगे सपा कार्यकतार्ओं ने संकल्प लिया सब लोग एक जुट होगर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत कर देश और प्रदेश में सरकार बनायेगे इस अवसर पर:रामरहीम यादव अजय सागर गौरव यादव फिरोज खाँ जबर सिंह यादव इमरान खाँ सुरेंद्र आरिफ खाँ जुल्फिकार जीतम जाटव मेराज शहरोज बाबू बिलाल शान सालिम आलम फराज राजेश यादव वीरेश यादव देवेन्द्र वसीम शाईन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

डीएम डॉ राजेन्द्र पेंसिया ने संभल के विद्यालयों का किया निरीक्षण

संभल। जिलाधिकारी डॉक्टर राजेंद्र पैंसिया के द्वारा विकासखंड संभल के पीएम श्री विद्यालय भारतल सिरसी एवं पीएम श्री विद्यालय जालब सराय का स्थलीय निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने विद्यालय में एजुकेशन पार्क बनाने के लिए संबंधित को निर्देशित किया जिलाधिकारी ने पोषण वाटिका एवं औषधीय पौधे लगाने को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के समस्त 16 पीएम श्री विद्यालय प्रत्येक दशा में निपुण होने चाहिएं।

जिलाधिकारी ने तिथि भोजन को मिशन के रूप में लेने को लेकर भी निर्देशित किया। विद्यालय में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चे से वार्ता की उसके परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक दशा में दिया जाए।

जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पीएम श्री विद्यालय के निर्माण कार्यों की गति को बढ़ाया जाए। जिलाधिकारी ने विद्यालय में ओपन थिएटर बनवाने को लेकर भी संबंधित को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने विद्यालय के अध्यापकों से वार्ता करते हुए कहा की बच्चों की उपस्थिति को शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए एवं विद्यालय को प्रत्येक दशा में निपुण बनाया जाए। रोबोटिक्स में रुचि रखने वाले बच्चों को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने पीएम श्री विद्यालय जालब सराय का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की व्यवस्थाओं को देखा और खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पीएम श्री विद्यालय के निर्माण कार्य की गति को बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि हमारा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय के अंतर्गत बच्चों को विद्यालय परिसर एवं पीएम श्री पथ की साफ सफाई को लेकर जागरूक किया जाए।

जिलाधिकारी ने एजुकेशन पार्क,शाक पिट,ऑनलाइन पंजिका, ओपन थिएटर, बनवाने को लेकर भी संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने अध्यापकों से वार्ता करते हुए कहा कि पीएम श्री विद्यालय से संबंधित सोशल मीडिया अकाउंट को सभी पीएम श्री विद्यालय के अध्यापिकाओं एवं अध्यापकों के द्वारा सब्सक्राइब एवं लाइक किया जाए और अन्य लोगों को भी सब्सक्राइब करने के लिए जागरूक किया जाए।

जिलाधिकारी ने बच्चों की उपस्थिति को शत-प्रतिशत बढ़ाने के लिए बुलावा टोली को सक्रिय करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया और विद्यालय की सुरक्षा को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि 31 दिसंबर तक पीएम श्री विद्यालय के निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिया जाए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडेय, खंड विकास अधिकारी संभल प्रेमपाल सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी संभल एवं समस्त संबंधित ग्राम प्रधान एवं संबंधित प्रधानाध्यापक एवं अध्यापक अध्यापिकाएं सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च

संभल । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला एवं शहर कांग्रेस जनों द्वारा कांग्रेस कार्यालय पर संभल मे कैंडल जलाकर उत्तर प्रदेश सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने की कामना की आदरणीय राहुल गांधी जी एवं प्रियंका गांधी जी को संभल आने से रोके जाने पर सरकार को सद्बुद्धि की कामना की ।

ज्ञात हो कि गत दिनों संभल में हुई हिंसा में जिसमें आज लोक सभा में विपक्ष के नेता जननायक राहुल गांधी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी -सांसद को गाजीपुर बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने जाने की अनुमति नहीं दी ।

जिस पर आज सायं 5:30 बजे कैंडल जलाकर सरकार को सद्बुद्धि एवं घटना में पीड़ित लोगों को न्याय व सामाजिक सौहार्द हेतु प्रार्थना की

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विजय शर्मा, शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद, वीर सिंह सागर, अकील अहमद, इरफान खान, राकेश कुमार, शमीम अली, मोहम्मद समीर आदि उपस्थित रहे।

नहीं हुआ अभी तक चोरी का खुलासा

संभल थाना कैला देवी क्षेत्र के खिरनी चौकी के नजदीक बालाजी मंदिर में फिर से चोरों ने बोल ढाबा भगवान के मंदिर में दान पत्र की गुल्लक को तोड़कर रुपए की चोरी 1 महीने पहले भी इसी मंदिर में हो चुकी है चोरी अभी तक नहीं हुआ कोई खुलासा।

बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश पर कुछ परिवारों का कब्जा

संभल के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ अमित कुमार उठवाल ने राज्यपाल , मुख्यमंत्री, मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद प्रयागराज, अध्यक्ष बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के साथ प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन सहित कई अधिकारियों को प्रत्यावेदन ई मेल एवं पंजीकृत डाक से प्रेषित कर मांग की कि अधिवक्ता अधिनियम1961 के बाद बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश का गठन हुआ तब से लेकर आज तक 25 सदस्य निर्वाचित होते हैं।

बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश पर कुछ परिवारों का कब्जा बना हुआ है वही बदल बदल कर चेयरमैन पद पर काबिज होते हैं। भारत मैं बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अलावा कोई चुनाव ऐसा नहीं है जिसमें निर्वाचन क्षेत्र निर्धारित नहीं है। प्रत्यावेदन मैं मांग की गई कि बार कौंसिल के चुनाव 25 के स्थान पर 75 सदस्य निर्वाचित होने चाहिए। जिससे सभी जनपदों को प्रतिनिधित्व मिले। मांग की गई कि निकट भविष्य में बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के होने वाले चुनाव को स्थगित करके बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सचिव को प्रशासक नियुक्त किया जावे तथा जनपद बार निर्वाचन क्षेत्र बनाने हेतु कार्यवाही प्रस्तावित करके कृत कार्यवाही से अधोहस्ताक्षरकर्ता को अवगत कराने का कष्ट करे।

ग्राहक बनकर सामान खरीदने आये तीन युवकों ने दुकानदार की गोली मारकर की हत्या

संभल । ग्राहक बनकर सामान खरीदने आए तीन युवकों ने मोहल्ला मकुपुरा के मोटर पार्ट्स दुकानदार टीटू चौधरी (27) की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। परिजन किसी भी तरह की रंजिश से इनकार कर रहे हैं। हत्या किसने और क्योंकि अभी इसकी जानकारी नहीं है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

बनियाठेर थाना क्षेत्र के नरौली स्थित मोहल्ला माकुपुरा निवासी चौधरी मोटर पार्ट्स की दुकान चलता था। दुकान और मकान एक ही स्थान पर है। परिजनों के अनुसार शाम सात बजे करीब टीटू ने दुकान बंद की, इसके बाद घर में आ गया। रात पौने नौ बजे करीब एक व्यक्ति बाइक से आया। उसने दुकान खोलने के लिए टीटू को आवाज लगाई। साथ ही कहा कि कुछ सामान खरीदना है। उसके बुलाने पर टीटू ने दुकान खोल ली। इसके बाद व्यक्ति को सामान देने लगा।

बताते हैं इसी बीच दो युवक और आ गए। बताते है कि तभी गोली चलने की आवाज सुनाई दी। इसी बीच घर के बाहर टहल रहे तेहरे भाई हरेंद्र सिंह ने गोली चलने की आवाज सुनी तो वह दुकान में पहुंचा। यहां टीटू लहूलुहान अवस्था में दुकान में पड़ा हुआ था। जबकि युवक बाइक से फरार हो गए। उसने आवाज लगाकर परिवार के लोगों को बुलाया। इसके बाद टीटू को घायल अवस्था में चंदौसी सीएचसी लेकर आए। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर बनियाठेर पुलिस भी पहुंच गई। घटना की जानकारी कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। घटना से परिजनों में चीखपुकार मची है। मृतक अपने पीछे आठ साल के बेटे अक्षत और पत्नी पूजा को रोते बिलखते छोड़ गया है।

संभल हिंसा के क्यों जोड़े जा रहे पाकिस्तान से तार, जानिये क्या है पूरा मामला
संभल । संभल हिंसा को जहां प्रशासन सजिश समझ रहा था मगर हिंसा तो सजिश से बड़ी निकली है।  हिंसा में बलबाइयों ने विदेशी कारतूस दागे हैं । एसआइटी जांच में पाकिस्तान और यूएस के कारतूस और खोखे मिले हैं।हिंसा स्थल से एविडेंस कलैक्शन के लिए मंगलवार को एसआईटी, नगर पालिका और फारेंसिक टीम हिंसा से प्रभावित इलाके में पहुंची। सफाई के दौरान पाकिस्तान एवं यूएस में बने कारतूस और कारतूस खोखे मिले हैं वहीं देशी कारतूस खोखे भी मिले हैं।

हिंसा का विदेशी कनेक्शन आ रहा है सामने

हिंसा में पाकिस्तान और यूएस के कारतूस मिलने से हिंसा का विदेशी कनेक्शन सामने आ रहा है। वहीं पूरे मामले पर पुलिस हिंसा का पाकिस्तान  विदेश कनेक्शन और आतंकी कनेक्शन खंगालने की कोशिश में जुट गई है। वहीं सम्भल से आतंकी कनेक्शन की पुलिस जांच करेगी। आतंकी आसिम उमर और सनाउल हक भी सम्भल से गायब हो कर आतंकी बन गए सनाउल हक अलकायदा चीफ बना था तथा आसिम उमर अलकायदा का दक्षिण एशिया का चीफ बना था। संभल में  एनआईए बहुत बार छापेमारी कर चुकी है आतंकी गतिविधियों में अक्सर संभल में जन्मे आतंकियों का नाम आया है। वहीं विदेशी कारतूस खोखों की बरामदगी के बाद आतंकियों और पुराने अपराधियों की गतिविधियां खंगालेगी।

पाकिस्तान और यूएसएस का कारतूस कैसे पहुंचा संभल, इसकी होगी  जांच

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि यह गंभीर तथ्य सामने आया है। इसकी बारीकी से जांच की जाएगी। नाै एमएम कारतूस का इस्तेमाल सरकारी असलहा में ही किया जाता है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जाएंगे।किसने पिस्टल का बवाल में इस्तेमाल किया है। एसपी ने बताया कि मंगलवार को पुलिस की जांच टीम छानबीन कर रही थी। इसी दौरान एक खोखा और एक कारतूस पुलिस को मिला है। इसके पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्टरी का होने का प्रमाण मिला है।इसी तरह यूएसए में बना एक 12 बोर का खोखा भी मिला है। 32 बोर के तीन खोखे मिले हैं। एसपी ने कहा कि अब जांच यह भी की जाएगी कि पाकिस्तान और यूएसए का कारतूस संभल तक कैसे पहुंचा और किस हथियार में इस्तेमाल किया गया।

बाहरी लोगों को रोकने में खुफिया तंत्र भी रहा असफल

दस दिसंबर तक जिले में बाहरी रोक के बावजूद मंगलवार को जमीयत उलमा-ए-हिंद और कांग्रेसी नेता पीड़ित परिवारों से मिलकर चले गए। पुलिस-प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। बाहरी लोगों को रोकने में खुफिया तंत्र भी असफल रहा। जबकि अधिकारी लगातार निगरानी की बात कह रहे हैं। जमीयत उलमा ए हिंद के पदाधिकारियों ने भी पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।इसी तरह कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व यूपी के प्रदेश सचिव भी मुलाकात करने के लिए पहुंचे। शनिवार को हैदराबाद निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सलमान ने मुलाकात की थी। अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर चुके हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रहा है।

आज संभल आ सकते हैं राहुल गांधी, रोकने की पूरी तैयारी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार को संभल आ सकते हैं। वह नई दिल्ली में हैं। वहां से बुधवार सुबह संभल के लिए रवाना हो सकते हैं। हालांकि उन्हें संभल जाने से रोकने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता तैयारी की गई है। उधर उन्हें रोकने के लिए संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने मंगलवार को पड़ोसी जिलों बुलंदशहर, अमरोहा, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के अधिकारियों को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि वे लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को अपने जिले की सीमा पर ही रोक लें।

राहुल का संभल आना अभी ठीक नहीं, बिगड़ सकती है स्थिति : मंडलायुक्त

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं रायबरेली के सांसद राहुल गांधी का अपनी सांसद बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ बुधवार को संभल आगमन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस पर मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का संभल आना अभी ठीक नहीं है। उनको अपना संभल का प्रस्तावित दौरा स्थगित कर देना चाहिए। संभल में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक के निर्णय का सभी सम्मान करें। यह निर्णय इसलिए लिया गया है कि वहां स्थिति सामान्य बनी रहे।

बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक के निर्णय का सभी सम्मान करें

मंडलायुक्त सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि संभल में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक के निर्णय का सभी सम्मान करें। यह निर्णय इसलिए लिया हैं वहां स्थिति सामान्य बनी रही है। संभल में हुई हिंसा के बाद बहुत तेजी से स्थिति सामान्य हुई है, वहां पर महौल पूर्णतः शांत है। यदि संभल में बाहर से कोई आएगा तो आक्रोश फैल सकता है, इससे उकसावा हो सकता है और वहां की स्थिति पुनः बिगड़ सकती है।संभल जिलाधिकारी के आदेश पर जिले में 10 दिसंबर तक बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगी हुई है। संभल हिंसा में अब तक 30 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मंडलायुक्त ने कहा कि अभी तक 30 लोग पकड़े गए है। हमारा उद्देश्य गिरफ्तारी की संख्या बढ़ाना नहीं है बल्कि इस घटना के पीछे कौन मुख्य लोग थे, घटना की प्लानिंग किसने की थी, किन-किन लोगों ने घटना को अंजाम दिया।
विचार गोष्ठी का आयोजन

एमजीएम कॉलेज संभल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा माई भारत आउटरीच प्रोग्राम My Bharat Outreach Programme पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया |

कार्यक्रम के आरंभ में कार्यक्रम अधिकारी डॉ नेमपाल सिंह ने माई भारत पोर्टल के उद्देश्य एवं महत्व को बताया | डॉ मीनाक्षी गोयनका ने बताया कि माई भारत पोर्टल युवाओ के लिए भारत सरकार एवं खेल मंत्रालय का एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसमे युवाओ की भागीदारी हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है डॉ रोहित अग्रवाल ने भारत सरकार की अमृत भारत योजनाओं के बारे में समझाया। स्वयं सेविका आकांक्षा सिंह, रिया गौतम ,मुस्कान फातिमा ,शाजिया अहमद ने सरकारी योजनाओं पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में डा जोहरा जबी डॉ आनंद कुमार एवं समस्त स्वयंसेवक सेविका उपस्थित रहें।

संभल हिंसा: जमीयत उलेमा ए हिंद ने डीडीए के रूप में पीड़ितों को सौंपी रकम

संभल हिंसा में मारे गए लोगों को जमीयत उलेमा हिंद के दो सदस्यो टीम ने आज डीडी के रूप में सहायता प्रदान की है साथ ही पीड़ितों के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े रहने का ऐलान किया है।

जमीयत उलमा-ए-हिंद ने संभल की जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा में मारे गए पांच लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायत देने का ऐलान किया गया था। इसमें जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमदू मदनी ने सम्भल के जिम्मेदारों से हिंसा के बारे में जानकारी ली थी। घायलों के बेहतर उपचार व शिक्षा के लिए प्रबंध कराने का निर्णय लिया गया था।

इसी ऐलान को लेकर मंगलवार को जमीयत उलेमा ए हिंद के वर्किंग कमेटी के सदस्य मुफ्ती अफ्फान के साथ एक ओर सदस्य संभल पहुंचे और उन्होंने संभल हिंसा में जान गंवाने वाले परिवार जनों को डीडी के रूप में पाँच-पाँच लाख की सहायता प्रदान की साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवारों की शिक्षा के लिए कदम से कदम मिलाकर हर हाल में खड़े रहने का ऐलान किया है।