विभिन्न थाना क्षेत्र में जांच के दौरान 36.85 लाख नगद राशि बरामद,11 नवंबर तक 2.71 करोड़ से अधिक नगद राशि की गयी बरामद

धनबाद। उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देशा पर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले के 16 चेक पोस्ट सहित एफएसटी एवं एसएसटी की 63 - 63 टीम पूरे जिले में भ्रमणशील रहकर लगातार जांच अभियान चला रही है।
  
 
इस कड़ी में सोमवार को विभिन्न थाना क्षेत्र व चिरकुंडा चेक पोस्ट में जांच के दौरान एफएसटी एवं एसएसटी ने 36 लाख 85 हजार 500 रुपए नगद बरामद किए हैं।इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि सोमवार को बैंक मोड़ थाना क्षेत्र से जांच के दौरान एक टीम ने 28 लाख 50 हजार, दूसरी टीम ने 1 लाख 30 हजार, धनबाद थाना क्षेत्र से 5 लाख 15000 एवं चिरकुंडा चेक पोस्ट से एक 1 लाख 90 हजार 500 रुपए नगद बरामद किए हैं।उन्होंने बताया कि 11 नवंबर 2024 तक जिले में कुल 2 करोड़ 71 लाख 90 हजार 698 रुपए की नगद राशि बरामद की गई है।
इसमें सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से 4 लाख 45 हजार 200, निरसा से 54 लाख 48 हजार 374, धनबाद विधानसभा क्षेत्र से एक करोड़ 8 लाख 12 हजार 054, झरिया से 11 लाख 73 हजार, टुंडी से 9 लाख 26 हजार 800 एवं बाघमारा से 83 लाख 85 हजार 270 रुपए की नगद राशि बरामद की गई है।वहीं सी-विजील में 27 एवं कंट्रोल रूम में तीन शिकायत प्राप्त हुई थी। सभी शिकायतों का निष्पादन समय पर कर दिया गया है।उपायुक्त ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है वसे-वैसे सभी चेक पोस्ट पर एवं सभी टीमों को कड़ाई से जांच करने का निर्देश दिया है।
Dec 05 2024, 12:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.2k