/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz शहर की सफाई व्यवस्था देखने निकले कमिश्नर व डीआईजी Gonda
शहर की सफाई व्यवस्था देखने निकले कमिश्नर व डीआईजी

देवीपाटनमण्डल,गोण्डा। मुख्यमंत्री द्वारा बुधवार शाम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कमिश्नर व डीएम को शहर में साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के दिए गए निर्देश के क्रम में आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील ने डीआईजी देवीपाटन परिक्षेत्र के साथ गुरूवार की सुबह सुबह 5 बजे शहर में घूम घूम कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इसके अलावा जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने भी शहर की सफाई व्यवस्था की हकीकत को जाना। उन्होंने भी शहर के कई स्थानों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पुरानी सब्जी मंडी, चौक बाजार, भारत मिलाप चौराहा, महाराजगंज, पूरे शिव बख्तावर, मुन्नखां चौराहा, राधा कुण्ड, मालवीय नगर, गुड्डूमल चौराहा, रानी बाजार, अंबेडकर चौराहा, फोरबिसगंज चौराहा, पकड़िया चौराहा, राजकीय हाउसिंग कॉलोनी, जेल रोड आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को कई स्थानों पर तो उचित साफ सफाई मिली परंतु कहीं जगह पर कूड़े का ढेर मिला। आयुक्त ने संबंधित क्षेत्र के सफाई कर्मचारी एवं सफाई नायकों को निर्देश दिए हैं कि शहर के सभी वार्डों में सफाई का कार्य, कूड़ा कलेक्शन समय से कराया जाय, साथ ही सफाई कर्मचारी एवं अन्य लोगों को कूड़े को ना जलाने के लिए जागरूक किया जाय।

जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का किया औचक निरीक्षण

शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिये निकले कमिश्नर व डीआईजी अचानक जिला अस्पताल पहुंच गये। आयुक्त व डीआईजी ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आपातकालीन चिकित्सक अतुल मिश्रा तो मौजूद पाए गए पर अधिकांश स्टाफ नदारद मिला। इस पर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश दिए की सभी कर्मचारी प्रत्येक दशा में अपने ड्यूटी के समय अस्पताल में उपस्थित रहे। भविष्य में दोबारा ऐसी लापरवाही मिली तो कठोर कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने अस्पताल परिसर में उचित साफ सफाई न होने पर भी कमिश्नर में गहरी नाराजगी जताते हुये अस्पताल में पर्याप्त साफ सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिए । आयुक्त ने कई मरीजों से चिकित्सा व्यवस्था के संबंध में बातचीत भी की।

हथियागढ़ में बना सीएससी भवन ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा

बभनजोत (गोंडा)। बभनजोत ब्लॉक के ग्राम पंचायत हथियागढ़ में सीएससी केंद्र का भवन बन चुका है। अब गांवों में रहने वालों को आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र बनवाने के लिए अब दूर नहीं जाना होगा, बल्कि उन्हें अपनी ग्राम पंचायत में स्थापित जन सेवा केंद्र तक पहुंचना होगा। वहां आवेदन के बाद आसानी से उनके प्रमाणपत्र बन जाएंगे। लोग डिजिटल पेमेंट के माध्यम से फीस जमा कर सकेंगे।

साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ भी जनसेवा केंद्रों पर तत्काल मिलेगा।उत्तर प्रदेश की सरकार पहली बार हर ग्राम पंचायत में जन सेवा केंद्र स्थापित कर रही है इस केंद्र को डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए भीम एप से जोड़ा गया है। आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र आदि का शुल्क प्रति आवेदन 30 रुपये निर्धारित है।ग्राम प्रधान अरविंद शर्मा ने बताया कि सीएससी पंचायत भवन में अलग होता था लेकिन सीएससी कक्ष बना लिया गया है अब ग्रामीणों को और सुविधा मिलेगी। केवल दरवाजा लगना बाकी है एक सप्ताह में पूर्ण रूप से संचालन शुरू हो जाएगा।

जिला महिला अस्पताल में "विटामिन ए" सम्पूर्ण कार्यक्रम का डीएम ने किया शुभारंभ

गोण्डा। बुधवार को जिला महिला अस्पताल में नियमित टीकाकरण के अंतर्गत "विटामिन ए" संपूरण कार्यक्रम में बच्चों को दवा पिलाकर जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने कार्यक्रम का किया शुभारंभ। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी बच्चों को "विटामिन ए" संपूरण का डोज पिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

उन्होंने बताया है कि विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम का द्वितीय चरण दिनाँक: 04 दिसम्बर,2024 से 03 जनवरी,2025 तक चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम में जनपद के समस्त 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की अतिरिक्त डोज की दी जाएगी।

इसकी कमी से बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता में कमी आ जाती है, साथ ही रतौंधी, अंधापन, गंभीर और लंबे समय तक बीमारी में बने रहना, कुपोषण और मृत्यु दर में बढ़ोत्तरी इत्यादि हो सकती है ।

जनपद में 09 माह से 12 माह के मध्य 01 एमएल तथा एक वर्ष से 05 वर्ष तक के बच्चो को 2एमएल दिया जाता है। 16 माह तक के बच्चों को नियमित टीकाकरण के दौरान आच्छादित किया जाता है शेष बच्चों को इस अभियान में अतिरिक्त डोज दिया जाएगा। यह कार्यक्रम नियमित टीकाकरण के दिन ही आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आदित्य वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जय गोविंद, सीएमएस महिला अस्पताल, डीसीपीएम डॉक्टर आरपी सिंह, डॉक्टर शेषनाथ सिंह यूनिसेफ, डॉक्टर पंकज तिवारी सहित सभी संबंधित लोग उपस्थित रहे।

किसान मजदूर संघर्ष समन्वय समिति के तत्वावधान में जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन

गोंडा । बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर किसान मजदूर संघर्ष समन्वय समिति के तत्वावधान में जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी कार्यालय पर मुख्यमंत्री को सम्बोधित 13 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा।

धरने की अध्यक्षता अध्यक्ष मंडल भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष वंशराज वर्मा, एटक के कार्यवाहक अध्यक्ष कामरेड सत्यनारायण त्रिपाठी, संचालन किसान सभा के जिला संयोजक अमित शुक्ला ने किया।

बुधवार को हुए धरने को संबोधित करते हुए सीआईटीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड कौशलेंद्र पांडेय ने कहा की बिजली विभाग को निजीकरण करने का फैसला जनविरोधी है। निजीकरण से किसानों सहित आम जनमानस को जहां महंगी बिजली मिलेगी। दिए गए मांगपत्र में बिजली विभाग के निजीकरण पर पूर्ण रूप से रोक लगाने तथा अभी तक जो निजीकरण किया गया है।

उसे वापस लेने, बिजली संशोधन बिल 2022 वापस लेने, पंजाब सरकार की तरह घरेलू बिजली कनेक्शन पर हर माह 300 यूनिट बिजली तथा किसानों को मुफ्त बिजली दिए जाने, स्मार्ट प्रीपेड मीटर योजना तुरंद बंद करने, किसानों को नलकूपों के लिए 18 घंटे विद्युत आपूर्ति किए जाने, घरेलू और ट्यूबलेल कनेक्शनों पर कनेक्शन चार्ज , तमाम अधिभार आदि की वसूली बंद किए जाने, गन्ने का मूल्य पांच सौ रुपए प्रति क्विंटल किए जाने तथा बकाया मूल्य का भुगतान तत्काल कराए जाने सहित अन्य मांगे शामिल हैं।

धरना प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन के मंडल सचिव सदानंद दुबे, जिला सचिव विक्रम पटेल, जिला उपाध्यक्ष वंशराज पटेल, उप्र बिजली कर्मचारी संघ के आद्या प्रसाद, राज्य कर्मचारी महासंघ से शिवाकांत दुबे, यूपीएम एसआरए के जिला सचिव विनीत तिवारी , आनन्द सिंह , कुलदीप तिवारी ,उप्र खेत मजदूर यूनियन से केपी प्रसाद, कामरेड रोबी गांगुली, सुरेश कुमार कनौजिया, तुलसीराम, रघुनाथ पटेल, कुलदीप ओझा, रामप्रसाद वर्मा, पंचम कुमार, सैयद तालिब अली विनोद कुमार रिज़वान आदि उपस्थिति रहे।

सेवारत कृषि प्रसार कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

मनकापुर (गोंडा)। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा में कृषि विभाग के सेवारत कृषि प्रसार अधिकारियों एवं कर्मचारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ । 

प्रेम कुमार ठाकुर उप कृषि निदेशक ने फसल अवशेष प्रबंधन, प्राकृतिक एवं जैविक खेती पर बल दिया । प्रशिक्षण समन्वयक डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने रबी फसलों गेहूं जौ तोरिया सरसों मटर मसूर, शरदकालीन गन्ना आदि की उत्पादन तकनीक,फसल अवशेष प्रबंधन, मोटे अनाजों की खेती, प्राकृतिक खेती आदि की जानकारी दी । उन्होंने रबी फसलों की उन्नतशील प्रजातियों, भूमि का चयन, सिंचाई एवं खरपतवार प्रबंधन आदि की जानकारी दी । 

डॉ. अजीत सिंह वत्स वरिष्ठ वैज्ञानिक फसल सुरक्षा ने भूमि शोधन, बीज शोधन, बीज उपचार एवं फसल सुरक्षा आदि की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन अपनाने से कीटों एवं रोगों का नियंत्रण होता है तथा पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है । डॉ. मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने कार्बनिक खादों जैसे गोबर की सड़ी खाद, नाडेप कम्पोस्ट एवं वर्मी कंपोस्ट के प्रयोग, महत्व एवं उत्पादन की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि कार्बनिक खादों के प्रयोग से मृदा उर्वरता बढ़ती है । डॉ. हनुमान प्रसाद पांडे मृदा वैज्ञानिक ने संतुलित उर्वरकों के प्रयोग पर बल दिया । 

उन्होंने बताया कि मृदा परीक्षण की संस्तुति के अनुसार कार्बनिक खादों एवं रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग करना चाहिए । दिनेश कुमार सिंह क्षेत्र प्रबंधक इफको ने नैनों उर्वरकों के प्रयोग एवं महत्व की जानकारी दी । डॉ. ज्ञानदीप गुप्ता ने बताया कि फसल चक्र में दलहनी फसलों का समावेश अवश्य करें । दलहनी फसलों की जड़ों में राइजोबियम की ग्रंथियां पाई जाती है । इस अवसर पर त्रिवेंद्र कुमार, अरविंद कुमार शुक्ला, प्रवीण कुमार, विजय कुमार मनोज कुमार, रजनीश कुमार मिश्रा, प्रदीप कुमार सिंह, रामबाबू तिवारी, पुष्पा यादव, सुनील कुमार, सुधीर सिंह, रोहित कुमार सिंह, रामकृष्ण वर्मा,आदि ने प्रतिभाग कर रबी फसलों की उत्पादन तकनीक की जानकारी प्राप्त की ।

 प्रशिक्षण के समापन अवसर पर उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को कृषि डायरी निशुल्क वितरित की गई ।

*ऊर्जा क्षेत्र में सुधार के लिए आयुक्त ने जारी की गाइडलाइन*

देवीपाटन मण्डल गोण्डा। ऊर्जा क्षेत्र में सुधार और विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मंडल के मुख्य अभियंता विद्युत को भेजे गए पत्र में आयुक्त ने उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल द्वारा 26 नवंबर 2024 को जारी निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा है।

आयुक्त ने निर्देश दिया कि जनपद स्तर पर मुख्य अभियंता (वितरण) या अधीक्षण अभियंता (वितरण) के साथ बैठक कर आकस्मिक कार्ययोजना तैयार की जाए। मार्च 2023 में हुए प्रदेशव्यापी आंदोलन की पृष्ठभूमि में, उन्होंने मुख्य सचिव द्वारा 14 मार्च 2023 को जारी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी आपात स्थिति में विद्युत आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए ऊर्जा निगम अधिकारियों और पुलिस प्रशासन के बीच समन्वय आवश्यक है। इस संबंध में डीआईजी देवीपाटन परिक्षेत्र और मंडल के जिलाधिकारियों को भी पत्र भेजकर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

आयुक्त ने पुलिस प्रशासन से कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की है। देवीपाटन मंडल के गोण्डा, बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर जिलों में इन निर्देशों का सख्ती से पालन कराने के आदेश दिए गए हैं।

डीएम की पहल, गोंडा में शीतलहर से बचाव के लिए पहली बार लगेंगे गैस आधारित हीटर


गोंडा। जनपद गोंडा में शीतलहर और ठंड से बचाव के लिए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने एक अनोखी पहल शुरू की है। यह पहल न केवल जनता को राहत दे रही है, बल्कि पर्यावरण और आर्थिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। पहली बार 27 स्थानों पर गैस हीटर लगाए जाएंगे, जिससे ठंड से प्रभावित लोगों को गर्मी का अहसास होगा।

यह पहल पर्यावरण संरक्षण के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम है। गैस हीटर का इस्तेमाल सस्ता और सुरक्षित है, और यह परंपरागत अलाव जलाने से होने वाले प्रदूषण और धुएं को भी कम करता है। यह गैस हीटर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सभी नगरपालिका और नगर पंचायतों में लगाए जा रहे हैं। प्रत्येक नगर पंचायत में 2 गैस हीटर लगाए गए हैं। करनैलगंज और मनकापुर नगर पालिका में 4, जबकि नगरपालिका गोण्डा में 5 गैस हीटर लगाए गए हैं। इन गैस हीटरों में एलपीजी का उपयोग किया जाएगा।

प्रत्येक गैस हीटर की रिफिलिंग 25 दिनों तक चलेगी, जिससे यह एक दीर्घकालिक और सुविधाजनक समाधान है। एक गैस हीटर की कीमत 12,500 रुपये है, जो लंबे समय तक चलने के कारण किसी भी अलाव से किफायती है। इस पहल पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा, "हमारा उद्देश्य शीतलहर से लोगों को बचाना और पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी निभाना है। एलपीजी आधारित गैस हीटर न केवल ठंड से राहत देते हैं, बल्कि प्रदूषण भी कम करते हैं। यह पहल जिले में नई दिशा दिखाएगी और अन्य स्थानों के लिए एक उदाहरण बनेगी।

गोंडा में आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, 58,000 ब.ली. ग्रेन ई.एन.ए. की चोरी पकड़ी

गोण्डा । जनपद में आबकारी विभाग की जांच में नवाबगंज स्थित डिस्टिलरी में शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले 58,000 ब.ली. ग्रेन ई.एन.ए. की चोरी का मामला सामने आया है। मामला मे० स्टार लाइट बुक्क्रेम लिमिटेड, आसवनी नवाबगंज का है। विभागीय जांच में खुलासे के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस घटना से राज्य सरकार के आबकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया है।

ऐसे हुआ खुलासा

घटना 10 अक्टूबर 2024 को घटित हुई थी, जब मे० स्टार लाइट बुक्क्रेम लिमिटेड, आसवनी नवाबगंज में टैंक संख्या-13 से 27,610 ब.ली. ग्रेन ई.एन.ए. बह जाने का प्रकरण सामने आया था। मौके पर पहुंचने के बाद विभागीय अधिकारियों ने अन्य स्टोरेज टैंकों की जांच की, लेकिन वहां से कोई अन्य स्टॉक प्राप्त नहीं हुआ। इससे मामला संदिग्ध हो गया और विभाग ने इस पर जांच तेज कर दी। आबकारी विभाग ने 14 जून 2024 को जारी किए गए आयात परमिट की पूरी जांच की। इस परमिट के तहत मे० स्टार लाइट बुक्क्रेम लिमिटेड ने मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित जैगपिन ब्रेवरीज लिमिटेड से 58,000 ब.ली. ग्रेन ई.एन.ए. आयात किया था। जब विभाग ने इन आयातों की जानकारी मांगी, तो यह पाया गया कि 58,000 ब.ली. ग्रेन ई.एन.ए. को स्टॉक में लिया ही नहीं गया।

वैधानिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, विभाग ने शीघ्र कार्रवाई करते हुए साक्ष्यों को इकट्ठा किया और जांच में यह सामने आया कि डिस्टिलरी के मालिका, उनके प्रतिनिधि और वहां के कर्मचारी ग्रेन ई.एन.ए. की चोरी में शामिल थे। इस चोरी के चलते राज्य सरकार के आबकारी राजस्व को बड़ी हानि हुई है। आबकारी विभाग ने इस पूरे मामले में कड़ी जांच प्रक्रिया अपनाई और पाया कि मे० स्टार लाइट बुक्केम लिमिटेड, आसवनी नवाबगंज के अधिकारी और कर्मचारियों ने मिलकर ई.एन.ए. का कुप्रयोग किया। जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया कि विभागीय स्तर पर आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने पुलिस कार्यालय का किया

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस कार्यालय गोण्डा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। वार्षिक निरीक्षण से पूर्व उन्होने।पुलिस कार्यालय पहुँचकर गार्द की सलामी ली, तत्पश्चात पुलिस कार्यालय की समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया गया। आंकिक शाखा में पहुंचकर अभिलेखों का निरीक्षण किया गया तथा लिपिकों को निर्देशित किया गया कि वह अपना-अपना काम निष्पक्ष रूप से समय से पूरा करें किसी भी पुलिसकर्मी के वेतन/जीपीएफ/चिकित्सा प्रतिपूर्ति सम्बन्धी कोई भी शिकायत है तो उसका समय से निस्तारण किया जाए, फील्ड मंे काम करने वाले पुलिस कर्मियों को समस्या ना उत्पन्न हो। कार्यालय में सभी समय से उपस्थित रहकर पूर्ण मनोयोग से कार्य करेंगें एवं कार्यालय रिकार्ड को अध्यावधिक कर साफ-सुथरा रखेंगे। तत्पश्चात प्रधान लिपिक शाखा का वार्षिक निरीक्षण करते हुए अभिलेखों का निरीक्षण किया तथा विभागीय जांचों व पत्रावली किस स्तर पर अथवा किस लिपिक के पास लंबित है व उसका लंबित होने का कारण क्या है के सम्बन्ध में जानकारी की गयी। पत्रावलियों की जांच और तेज करने तथा भविष्य में किसी की टेबल पर कोई पत्रावली अनावश्यक रूप से लंबित न रहने हेतु कड़े निर्देश दिए गए ।

सी0सी0टी0एन0एस0, एलआईयू, जनसूचना सेल, आगन्तुक हेल्प डेस्क, सी0ओ0 लाइन, महिला शिकायत प्रकोष्ठ, डीसीआरबी, अपराध शाखा, विशेष किशोर पुलिस इकाई, एएचटीयू, आयोग सेल, आई0जी0आर0एस0 शाखा, विधिक शाखा, विशेष जांच प्रकोष्ठ,मीडिया सेल, पासपोर्ट, साइबर सेल, मॉनीटरिंग सेल, पेंशनर सहित अन्य शाखाओं का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान शाखाओं में नियुक्त समस्त पुलिस कर्मचारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी की साथ ही समस्त शाखा प्रभारियों को रिकार्डों का सही ढंग से रख रखाव व अद्यतन करने, डी0सी0आर0वी0 शाखा को अभियान चलाकर अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया गया । विशेष किशोर पुलिस इकाई व एएचटीयू शाखा को पॉक्सों एक्ट व बालश्रम संबंधी मामलों में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । जनशिकायत व आई0जी0आर0एस शाखा को जनशिकायती प्रार्थना पत्रों का फीडबैक लेकर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण कराने तथा सीसीटीएनएस शाखा को सीसीटीएनएस प्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने व समय-समय पर कार्यशाला आयोजित कराने हेतु निर्देशित किया गया। मॉनीटरिंग सेल को जघन्य अपराधों व महिला सम्बन्धी अपराधों में प्रभावी पैरवी कर अभियुक्तों को सजा दिलाने तथा सोशल मीडिया सेल को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों व न्यूज चैनलों पर सतत निगरानी रखने व एलआईयू शाखा को पासपोर्ट वेरीफिकेशन का समयबद्ध निस्तारण करने व अभिसूचना तंत्र को और अधिक सक्रिय करने के निर्देश दिए गए।

अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर डीएम ने दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर का किया वितरण

गोण्डा । मंगलवार को अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर पी.ए.सी परेड ग्राउन्ड गोंडा में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण वितरण शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने पहुंचकर माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय इमरती विसेन के छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना का गीत प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान ध्वजारोहणकर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों समेकित शिक्षा योजना के अंतर्गत आयोजित एकदिवसीय एकेडमिक स्पोर्ट एवं कल्चरल मीट कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने घोषणा की।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए 14 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण / व्हीलचेयर का वितरण किया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी दिव्यांगजनों एवं उनके परिवार वालों से वार्ता करते हुए विभाग के द्वारा दी जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी की। उन्होंने सभी दिव्यांग जनों से विभाग द्वारा संचालित टेंशन योजना आवास योजना सहित अन्य सभी योजनाओं के लाभ मिलने के संबंध में विस्तृत जानकारी की। कार्यक्रम के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का नियम अनुसार जनपद के सभी दिव्यांगजनों को निश्चित रूप से लाभान्वित किया जाय।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, प्रभारी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश चौधरी, प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आरके सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी झंझरी, जिला समन्वयक बेसिक शिक्षा विभाग राजेश सिंह सहित विभाग से संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।