दरभंगा सहित 5 जिलों में ECS स्थापना को मिली मंजूरी
दरभंगा में भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय विकास आयुक्त कार्यालय (एमएसएमई) के ईसीएस की स्थापना के लिए 5 नए स्थानों को मंजूरी दी गई है। नए प्रौद्योगिकी विस्तार केंद्रों की स्थापना योजना के अंतर्गत विस्तार केंद्रों को लेकर मंजूरी सक्षम प्राधिकारी ने दी।
जिसमें सारण, दरभंगा, रोहतास, राजगीर और पूर्णिया में विस्तार केंद्रों की स्थापना और मार्गदर्शन संबंधित मातृ प्रौद्योगिकी केंद्र IDTR जमशेदपुर की तरफ से किया जाएगा। नोडल एजेंसी, मेसर्स इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड की तरफ से संबंधित मातृ प्रौद्योगिकी केंद्र के परामर्श से तैयार की गई है।
जिसमें अनुमोदित विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के आधार पर किया जाएगा। सभी लाभार्थी देश भर में फैले एमएसएमई होंगे। जिन्हें तकनीकी सहायता दी जाएगी। इनमें नियोजित/नियोजित व्यक्ति/कौशल के लिए छात्र, संभावित उद्यमी और नवप्रवर्तक शामिल है।
MSME को डिजिटल कनेक्टिविटी को बनाएगी सशक्त
विस्तार केंद्रों द्वारा आत्मनिर्भर आधार पर प्रमुख रूप से उपयोग और भुगतान के लिए प्रौद्योगिकी केंद्रों से जुड़कर प्रौद्योगिकी तक सेवाएं दी जाएगीं। एमएसएमई के CAD/CAM,सिमुलेटर, ऑनलाइन और वर्चुअल कक्षा अवधारणाओं का उपयोग करके उच्च स्तरीय कौशल प्रदान किया जाएगा।
इसे अधिक लागत प्रभावी बनाया जा सके। भविष्य की तकनीकों और स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार तकनीकों को बढ़ावा दिया जाएगा। उत्पाद और प्रक्रिया डिज़ाइन पर सलाह उद्यमिता विकास के लिए नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र आदी से लाभांवित कराया जाएगा।
इस संबंध में TCEC के उपनिदेशक कुलदीप सिंह ने पत्र जारी कर आईडीटीआर जमशेदपुर के प्रबंध निदेशक को लिखा है कि संबंधित प्रौद्योगिकी केन्द्रों के प्रमुख इस संबंध में आगे आवश्यक कार्रवाई करेंगे। इधर विस्तार केंद्र के स्थापना की स्वीकृति मिलने के बाद दरभंगा के उद्यमियों में खुशी का माहौल है।
दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
Dec 03 2024, 19:52