पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने पुलिस कार्यालय का किया
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस कार्यालय गोण्डा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। वार्षिक निरीक्षण से पूर्व उन्होने।पुलिस कार्यालय पहुँचकर गार्द की सलामी ली, तत्पश्चात पुलिस कार्यालय की समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया गया। आंकिक शाखा में पहुंचकर अभिलेखों का निरीक्षण किया गया तथा लिपिकों को निर्देशित किया गया कि वह अपना-अपना काम निष्पक्ष रूप से समय से पूरा करें किसी भी पुलिसकर्मी के वेतन/जीपीएफ/चिकित्सा प्रतिपूर्ति सम्बन्धी कोई भी शिकायत है तो उसका समय से निस्तारण किया जाए, फील्ड मंे काम करने वाले पुलिस कर्मियों को समस्या ना उत्पन्न हो। कार्यालय में सभी समय से उपस्थित रहकर पूर्ण मनोयोग से कार्य करेंगें एवं कार्यालय रिकार्ड को अध्यावधिक कर साफ-सुथरा रखेंगे। तत्पश्चात प्रधान लिपिक शाखा का वार्षिक निरीक्षण करते हुए अभिलेखों का निरीक्षण किया तथा विभागीय जांचों व पत्रावली किस स्तर पर अथवा किस लिपिक के पास लंबित है व उसका लंबित होने का कारण क्या है के सम्बन्ध में जानकारी की गयी। पत्रावलियों की जांच और तेज करने तथा भविष्य में किसी की टेबल पर कोई पत्रावली अनावश्यक रूप से लंबित न रहने हेतु कड़े निर्देश दिए गए ।
सी0सी0टी0एन0एस0, एलआईयू, जनसूचना सेल, आगन्तुक हेल्प डेस्क, सी0ओ0 लाइन, महिला शिकायत प्रकोष्ठ, डीसीआरबी, अपराध शाखा, विशेष किशोर पुलिस इकाई, एएचटीयू, आयोग सेल, आई0जी0आर0एस0 शाखा, विधिक शाखा, विशेष जांच प्रकोष्ठ,मीडिया सेल, पासपोर्ट, साइबर सेल, मॉनीटरिंग सेल, पेंशनर सहित अन्य शाखाओं का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान शाखाओं में नियुक्त समस्त पुलिस कर्मचारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी की साथ ही समस्त शाखा प्रभारियों को रिकार्डों का सही ढंग से रख रखाव व अद्यतन करने, डी0सी0आर0वी0 शाखा को अभियान चलाकर अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया गया । विशेष किशोर पुलिस इकाई व एएचटीयू शाखा को पॉक्सों एक्ट व बालश्रम संबंधी मामलों में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । जनशिकायत व आई0जी0आर0एस शाखा को जनशिकायती प्रार्थना पत्रों का फीडबैक लेकर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण कराने तथा सीसीटीएनएस शाखा को सीसीटीएनएस प्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने व समय-समय पर कार्यशाला आयोजित कराने हेतु निर्देशित किया गया। मॉनीटरिंग सेल को जघन्य अपराधों व महिला सम्बन्धी अपराधों में प्रभावी पैरवी कर अभियुक्तों को सजा दिलाने तथा सोशल मीडिया सेल को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों व न्यूज चैनलों पर सतत निगरानी रखने व एलआईयू शाखा को पासपोर्ट वेरीफिकेशन का समयबद्ध निस्तारण करने व अभिसूचना तंत्र को और अधिक सक्रिय करने के निर्देश दिए गए।
Dec 03 2024, 19:41